पिछवरिया कांड की जांच अब उन्नाव पुलिस करेगी, राहुल गांधी ने मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
रायबरेली- नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में 11 अगस्त को हुई दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन मुख्य आरोपी विशाल सिंह अब तक फरार है।
कई दलित संगठनों ने धरना-प्रदर्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया था, वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच की मांग की थी।नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया और 26 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्य आरोपी विशाल सिंह की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच रायबरेली पुलिस से हटाकर उन्नाव पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि मामले की जांच की सभी कागजी कार्रवाई अब उन्नाव पुलिस को सौंप दी जाएगी। इसी के साथ, तत्कालीन नसीराबाद थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विवेचना अब उन्नाव पुलिस के अधीन होगी, जिससे निष्पक्ष और त्वरित जांच की उम्मीद जताई जा रही है।
Sep 01 2024, 19:42