Farrukhabad1

Sep 01 2024, 19:31

भगौतीपुर कांड के अपराधियों को बचाने का चक्रव्यूह चल रहा स्वामी प्रसाद

फरुर्खाबाद । राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दोनों लड़कियों की हत्या को लेकर सीबीआई जाँच के साथ ही सरकार को पीड़ित परिवारों को मुआबजा देना चाहिए।कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहुंचकर सबसे पहले बबली पुत्री रामवीर 18 वर्ष व शशि पुत्री महेंद्र उर्फ पप्पू 15 वर्ष, दोनों मृतक लड़कियों के परिजनों से भेट की । बाद में शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक होटल में पूर्व मंत्री नें पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों लड़कियों की मौत की जांच सीबीसीआईडी या सीबीआई से होनी चाहिए ।

 पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये े उन्होंने कहा कि मृतक लड़कियों के परिजनों नें बताया कि पहली तहरीर को पुलिस ने नजर अंदाज कर दिया ह्ण जब दूसरी तहरीर देने के बाद हत्या की जगह आत्महत्या की एफआईआर दर्ज की है । उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस अपराधियों को बचाने का चक्रव्यूह रच रही है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। इसलिए सीबीसीआईडी या सीबीआई से जांच होनी चाहिए। क्योंकि दोनो शव मारकर आम के पेड़ से लटकाए गए हैं। उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपए मुआवजा राज्य सरकार को देना चाहिए। यह घटना 2014 में बदायूं में हुई घटना से मेल खाती है। क्योंकि आम के पेड़ में भारी वजन की लड़की कई फुट ऊपर और हल्के वजन की लड़की का शव नीचे था। 

सनातन धर्म पर टिप्पढ़ी किए जाने के प्रश्न पर कहा कि मैंने संविधान के दायरे में रहकर ही सनातन धर्म के बारे में कहा है। उन्होंने मीडिया पर बढ़ाचढ़ा कर टिप्पढ़ी करने पर प्रश्न उठाए। भाजपा छोड़ने के प्रश्न पर कहा कि 69,000 शिक्षको की भर्ती पर पिछड़ी जाति के साथ भेदभाव पर और सवर्ण को 18,000 पद देने पर मैने भाजपा छोड़ दी थी, जबकि अब हाई कोर्ट ने नए सिरे से शिक्षको की 69,000 की सूची बनाने का आदेश दिया है। 

सपा भी भेदभाव के कारण छोड़ी। अब मैने राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी का गठन किया है। अब कहीं आने जाने की जरूरत नहीं बची है। अब इसी पार्टी से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पूरे प्रदेश में 403 सीटो पर चुनाव लड़ाएंगे। 

स्वामी प्रसाद मौर्य से खुद की पुत्री संघमित्रा मौर्य के भाजपा से पार्टी में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी आए उन सभी का स्वागत है लेकिन सीधे तौर पर पुत्री के पार्टी में शामिल करने के सवाल को टाल गए।

विपक्ष द्वारा जातिगत जनगणना की बात की जा रही है और संसंद में राहुल गांधी के जाति पूछने पर विपक्ष भड़क गया के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी किस जाति के हैं सब जानते हैं। वह कोई रंगई बुधई परिवार के नहीं है। वह राजीव गांधी के परिवार के आते हैं। इसलिए जाति पूछना पार्लियामेंट में राहुल गांधी की मजाक बनाना, लोगों की सोच थी। जिसकी जाती पहले से लिखी पड़ी है उसकी जाति पूछने का औचित्य क्या है।जो समाज अपेक्षित है और जिनके हकों वा आरक्षण पर डकैती डाली जा रही है। उन्हें संख्या के मुताबिक सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों की मांग जातिगत जनगणना की है, जाति के अनुपात में सबको भागीदारी देने की व्यवस्था कराई जाए। इसलिए जातिगत जनगणना महत्वपूर्ण है। जातिगत जनगणना किसी एक के लिए नहीं बल्कि सभी समाज के लिए है। जब पूछा तो कहा कि राहुल गांधी किस जाति की बात कर रहे हैं गांधी शब्द महात्मा गांधी ने दिया था उनकी ओरिजिनल जाति क्या है यह क्लियर होनी चाहिए इस सवाल के जबाव को टाल गए और कहा उनके आधार कार्ड पर दर्ज होगा लेकिन राहुल गांधी की ओरिजिनल जाति नहीं बता सके।

Farrukhabad1

Sep 01 2024, 18:53

एसपी ने कोतवाली और थाना प्रभारियों के किए तबादले

फरुर्खाबाद। जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली प्रभारी और थाना प्रभारियों का तबादला किया है नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे को कोतवाली फरुर्खाबाद प्रभारी निरीक्षक का चार्ज दिया गया है जहानगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक भूलेंद्र चतुवेर्दी की मऊदरवाजा थाने में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती दी गई है ।

थाना शमशाबाद के प्रभारी उप निरीक्षक बलराज भाटी को नवाबगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह का तबादला जहानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पद पर किया गया। मऊदरवाजा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार को शमशाबाद थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। कुंआ खेड़ा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विश्वनाथ आर्य को थाना कंपिल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

थाना नवाबगंज के अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद को थाना जहानगंज का अपराध निरीक्षक बनाया गया। मेरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया। कंपिल थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी का तबादला मेरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक पद पर किया गया है ।

Farrukhabad1

Aug 31 2024, 19:57

13 वर्षीय बालिका हुई गर्भवती, पेट दर्द होने पर परिजनों ने कराया था अल्ट्रासाउंड

फर्रुखाबाद - गांव के दो युवकों ने पांच माह पूर्व नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था। युवकों ने नाबालिक को जान से मारने की धमकी थी। बालिका रात अपने घर के शौचालय में शौच करने गई थी l बालिका का मुंह दाबकर पास के खंडहर में ले गए थे। बालिका से दुष्कर्म के बाद युवकों ने जानमाल की धमकी दी थी।

आरोपियों की धमकी से बालिका ने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी। बालिका के पेट में दर्द होने पर परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया था। अल्ट्रासाउंड में बालिका पांच माह की गर्भवती निकली। बालिका के गर्भवती होने की बात सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। बालिका ने परिजनों को बताई घटना बताने पर परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Farrukhabad1

Aug 31 2024, 17:36

एसडीएम को निरीक्षण में दवाई के डिब्बों पर मिली धूल, जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डा०बी०के० सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार व तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर अमृतपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिला अधिकारी ने आयुर्वैदिक चिकित्सा प्रभारी डॉ सैफाली भदौरिया से बातचीत की तथा मरीज पंजीकरण रजिस्टर देखा तो 33 नवीन व 33 पुराने मरीजों का पंजीकरण पाया गया। जब एसडीएम ने डाक्टर से पूछा कि कौन सी दवा नहीं मिलती है। तो डाक्टर ने बताया कि खाज खुजली मे प्रयोग आगे वाली औषधि दंशक लेप नहीं मिलता। 

औषधि रजिस्टर, मांग पत्र ,आउट कैम्प रजिस्टर जैरिटिक रजिस्टर डाक्टर शैफाली भदौरिया नहीं दिखा सकी। वही उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के द्वारा स्टाक रुम का निरीक्षण किया तो दवाई के डिब्बों पर धूल मिट्टी लगी पाई तथा जिसको साफ करने एसडीएम ने डाक्टर को निर्देश दिए हैं। मौके पर योग प्रशिक्षक रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 31 2024, 16:20

गैस प्लांट में ड्यूटी पर जा रहे हैं युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सकवाई में स्थित गैस प्लांट पर ड्यूटी करने जा रहे युवक की प्लांट के अंदर बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। प्लांट परिसर में गिरने पर अन्य कर्मचारियों ने उसके बेहोश होने की जानकारी प्लांट के उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारी आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास ले गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां से सीधे लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ऊसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के भतीजे शुभम राठौड़ ने मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया है कि 31 अगस्त को करीब सुबह 5:30 बजे चचेरे भाई जोगेंद्र सिंह जो घर से गैस प्लांट गैसिंहपुर में लगभग 20 वर्ष से नौकरी कर रहे थे जो सुबह 6:00 बजे गैस प्लांट पर ड्यूटी कर रहे थे तभी सुबह 7:30 बजे काम करने के दौरान अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उच्च अधिकारी किशोर कुमार बेहरा प्रकाश वर्मा और भीम सिंह नेगी को सूचना दी इन लोगों ने परिजनों को सूचना दिए बगैर ले गए। उनके साथ काम करने वाले लोग साथ गए हुए थे। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक प्रांत अधिकारी छोड़कर चले गए थे उसके बाद लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा चचेरे भाई की मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित ने थाना प्रभारी से पोस्टमार्टम करा ए जाने और उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Farrukhabad1

Aug 30 2024, 19:33

डीएम एसपी ने किया जेल का निरीक्षण


फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी के0सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा संयुक्त रुप से केंद्रीय कारागार व जिला कारागार का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान  जेल के अस्पताल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई,  कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व उनको उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई व जिलाधिकारी द्वारा  जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Farrukhabad1

Aug 29 2024, 18:43

सपा और कांग्रेस इंडिया गठबंधन पूरे चुनाव भर जनता को करती रही भ्रमित, अराजकता का प्रदेश में बनाया माहौल

फर्रुखाबाद l भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोप एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कहा कि उनको ऐसा किसी भी प्रकार का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है l

उन्होंने कहा जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी तब से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन पूरे चुनाव में जनता को भ्रमित करता रहा पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास किया गया था। मतदान से पूर्व ही जनता को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पिछड़े एवं दलित समाज वर्ग के लोगों को संविधान और आरक्षण के नाम पर गुमराह करने का कार्य किया बल्कि सपा और कांग्रेस कभी भी संविधान और नियमों के आधार पर कार्य नहीं करती है जब जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग सत्ता में रहे तब तब संविधान की धज्जियां उड़ाते रहे पूरे चुनाव भर खटाखट योजना से जनता को गुमराह किया गया बल्कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है उन राज्यों में ऐसी कोई भी योजना लागू नहीं की है।

सांसद ने कहा लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी ने बिजली काटने और धांधली करने का आरोप लगाया था और अलीगंज में 30 और 29 में राउंड में धांधली करने का आरोप लगाया जो की पूर्ण रूप से निराधार है पहले वह चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रहे थे और वह मुझको भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो यह दर्शाता है कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस प्रकार का कदम उठा रहे हैं बल्कि पूरे चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा बांटी जा रही शराब को सरकार ने जप्त किया था बड़े पैमाने पर वोटरों को लुभाने के लिए धन का दुरुपयोग हो रहा था l

माता और बहनों के खाते में एक ₹100000 डालने का झूठा वादा किया जा रहा था लेकिन उसके बाद भी जनता ने उनके इस झूठ को अस्वीकार कर दिया। अभी कुछ दिन पूर्व ही भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्ता पलट के दौरान वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हुए अत्याचार पर एक भी आवाज विपक्ष के द्वारा नहीं उठाई गई बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपना विरोध जताया लेकिन जब प्रदेश व देश में अल्पसंख्यकों के साथ अगर कोई घटना होती है तो सारा विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा करने लगता है समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में माफियाओं की संरक्षण दाता रही है प्रदेश की सरकार निरंतर अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है लेकिन सपा के लोग अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोगों के घर पर जाकर फातिमा पढ़ते हैं इस चुनाव में विपक्ष का जो भी वोट बड़ा है वह लोगों को गुमराह करके बढ़ाया गया है लेकिन जनता उनके हर षड्यंत्र का जवाब देने के तैयार बैठी है 2027 के विधानसभा के चुनाव में जनता उनके झूठ को अस्वीकार करेगी।

प्रदेश की सरकार निरंतर अपराधियों पर कार्यवाही करेगी।भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा सपा प्रत्याशी और उनकी पूरी पार्टी झूठ पर आधारित है यह लोग जब-जब सत्ता में आते हैं लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र रचते हैं उनकी पार्टी में भी लोकतंत्र नहीं है यह परिवारवाद और भ्रष्टाचार की नींव पर बने हुए दल हैं। सपा प्रत्याशी के सभी आरोपों का जवाब दिया जाएगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 29 2024, 16:28

गोली लगने से किन्नर की मौत, पुलिस ने चार को लिया हिरासत में

फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला चूड़ा मुरास कन्हैया निवासी किन्नर सुनीता उर्फ शंकर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। किन्नर सुनीता बीती रात अपने मकान में कई लोगों के साथ शराब के नशे में थे तभी तमंचे की गोली किन्नर के लगने से घायल हो गया उसे सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टर ने किन्नर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके पर 315 बोर के तमंचा का एक खोखा व दो कारतूस मिले। दरोगा महेंद्र सिंह ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पुलिस ने नगला चूड़ा निवासी नंदराम, शिवकुमार पट्टी खुर्द निवासी नसरुद्दीन एवं थाना नवाबगंज के ग्राम बसेली निवासी सुशील पांडे की पत्नी सोनी पांडे को हिरासत में ले लिया है बताते हैं कि 6 माह से किन्नर सुनीता के साथ रह रही थी। सोनी ने पुलिस को बताया की घटना के समय सभी लोग सुनीता किन्नर के मकान पर ही थे। उसी समय तमंचे की छीना झपटी में सुनीता के सीने में गोली लग गई। गोली लगने से सुनीता की हालत गंभीर थी l पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार व नंदराम ने पुलिस को बताया कि वह घटना के समय अपने मकान के सामने खड़ थे। पुलिस गोली लगने और गोली मारने के मामले में उलझ गई है।

Farrukhabad1

Aug 28 2024, 15:28

भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा


फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि संगठन के द्वारा एम एस पी गारंटी किसान मोर्चा का सदस्य जिसकी आखिरी बैठक 21 अगस्त को दिल्ली में आयोजित हुई थी l

बैठक में तय किया गया था की सिफारिश के आधार पर 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम एस पी (मूल्य निर्धारण करने का अधिकार दिए जाने) गारंटी लागू करने को कहा था जबकि वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी जी स्वयं प्रधानमंत्री हैं फिर भी सिफारिश को नहीं मना पा रहे हैं l उन्होंने कहा कि उन्होंने अनाज फल सब्जियां एवं दूध की एम एस पी गारंटी कानून पारित कर हक दिलाने की मांग की हैं l

उन्होंने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है कॉन्स्टिट्यूशन को शोभा देता है कि अपनी इतनी पुरानी मांग के लिए दर-दर भटकते रहे l तब जब चार सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनियन, जनता दल एस एवं राष्ट्रीय लोक दल, द्वारा लिखित में मांग का समर्थन किया है l एम एस पी गारंटी किसान मोर्चा द्वारा लिखी गई चिट्ठी संलग्न कर जिसके साथ लगभग 20 राजनीतिक दलों का समर्थन भी संलग्न है।

अब किसानों को अपने फसल का मूल्य खुद निर्धारित करने का अधिकार दिया जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव , जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, जय किशन , राजन , हिमांशु यादव ,धेरेश यादव, प्रदीप ,पंकज, मुकेश ,सर्वेश यादव,शादाब ,अनीश,सत्यम अनुराग सहित भारतीय किसान यूनियन बलराज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 27 2024, 19:13

जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों का 1 सितंबर से होगी सांख्यिकी गणना

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद फर्रुखाबाद की बैठक आहूत हुई।

जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विधायक भोजपुर,नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक अमृतपुर, सुशील कुमार शाक्य , अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री मोनिका यादव, अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत/ कायमगंज, सांकिशा/नवाबगंज/ समशाबाद,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण एवं परिषद् में नामित सदस्य भूपेंद्र प्रताप सिंह, शरद चंदेल, सुरेंद्र सिंह सोमवंशी आदि बैठक में उपस्थित रहे।

अध्यक्ष/जिलाधिकारी की अनुमति से एजेंडावर परिषद की बैठक का संचालन सदस्य सचिव/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ एम0 मकबूल द्वारा किया गया।

बैठक में सचिव द्वारा परिषद को जनपद में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया जिसमें अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा कार्य को समय से, गुणवत्तापूर्ण, मानक एवं विशिष्ता के साथ पूर्ण किए जाने एवं जिन स्थलों पर कार्यों में कमियां है उसे दुरुस्त किए जाने तथा संवंधित कार्यों हेतु गठित टास्कफोर्स के संबंध में प्राप्त आख्या के अनुरूप कार्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाने का निर्देश दिया गया।

जनपद में कतिपय स्थलों पर पर्यटन स्थलों पर साइनेज लगाए जाने का कार्य एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला योजना 2024 25 के अंतर्गत रु. 50 लाख का अनुमोदन अनुमोदन सशर्त प्रदान किया गया।

जनपद में 1 सितंबर 2024 से एक वर्ष के लिए प्रमुख स्थलों पर सांख्यिकी गणना,जिसमें आने वाले पर्यटकों/यात्रियों से सम्बंधित है के तहत जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को नामित कर आवश्यक कार्रवाई कराए जाने का निर्देश दिया

जनपद में पर्यटन कार्यालय के निर्माण के लिए, जनपद मुख्यालय पर ऑडिटोरियम एवं शहीद स्मारक के निर्माण तथा जनपद की सबसे प्राचीन रामलीला स्थल के चिन्हांकन के संबंध में परिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आवश्यक भूमि उप जिलाधिकारी सदर द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी व भूमि की उपयोगिता के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे इस संबंध में परिषद द्वारा जनपद में ऑडिटोरियम के निर्माण सहित शहीद स्मारक का निर्माण के संबंध में यथोचित कार्यवाही कराई जाने का निर्देश दिया गया।

विधायक भोजपुर एवं माननीय विधायक अमृतपुर द्वारा निर्देश दिया गया कि जो कार्य पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित हो अथवा जनपद में जो साइनेज आदि लगाए जाने है, उसके स्क्रिप्ट आदि के संबंध में जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया जाए। इस संबंध में अध्यक्ष/ जिलाधिकारी द्वारा परिषद की अगली बैठक में जनप्रतिनिधि एवं परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा की गई अपेक्षा के संबंध में अवगत कराया जाने के निर्देश के साथ परिषद की बैठक समाप्त की गईं