नवागत थानाध्यक्ष को चोरों ने दी सलामी, ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के आशापार गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस को चुनौती देते हुए घर में लगे लोहे के चैनल का ताला तोड़ कर पूरा घर खंगाल डाला और लगभग 15 लाख के कीमती गहने और नकद रूपए लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बिगही-आशापार मार्ग पर राम प्रसाद निषाद उर्फ रामा के घर बीती रात बेखौफ चोरों ने लोहे के चैनल का ताला तोड़ कर भीतर घुसे चोरों ने लगभग 15 लाख के गहने उड़ा दिए। परिवारीजनों को घटना की जानकारी सबेरे 4 बजे सो कर उठने के बाद हुई। घटना की सूचना पुलिस पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के घर में किराये पर रहने वाले दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पीड़ित ने बताया कि मकान के पीछे लोहे के चैनल का ताला काट कर घर में घुसे चोरों ने लगभग 15 लाख के गहने चुरा लिए जिसमें बहुओं और बेटी की शादी की तैयारी में रखे गए गहनों में सोने के हार,कान का सेट 04 पीस, सोने का टीका 03 पीस, सोने का झूमका 06 पीस, हांथ का ब्रेसलेट 2 पीस, नथिया 3 पीस, लाकेट 06 पीस, मंगल सूत्र 2, कान की बाली एक, पाजेब 04,चांदी की करधनी 04 पीस,16 चांदी का छड़ा, 7पीस सोने की अंगुठी, बच्चों की पायल, करधन, कंगन, सोने की चेन एक सेट तथा 30 हजार रुपए नकद उठा ले गए। बताया गया कि चोर चार पहिया वाहन से आए थे। जो कि घर से कुछ दूर खड़ी थी। संभावना है जतायी जा रही है। राम प्रसाद का दो भाईयों का संयुक्त परिवार है, छोटे भाई परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं। उनके भी कीमती गहने घर में ही रखे थे।
घटना के बाद फारेंसिक टीम, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी दरवेश और प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।













गोरखपुर । सरकार के आदेशों को दरकिनार करना तो उतर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों के लिए आम बात हो गई परंतु उच्च न्यायालय के आदेशों को दरकिनार करना आमजन और सरकार के लिए विचारणीय प्रश्न है। जहां भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य निर्वहन की बजाय सिर्फ धन उगाही करने में मशगूल हैं और उच्च न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं।
Sep 01 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k