तेजस्वी यादव का धरना-प्रदर्शन सिर्फ सियासी नौटंकी, जनहित से लालू जी का परिवार का दूर-दूर तक रिश्ता नहीं : बीजेपी
*
* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने देश में जातीय जनगणना करवाने, बिहार में आरक्षण के दायरे को 65 प्रतिशत करने तथा संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल कराने को लेकर राजद के धरना-प्रदर्शन को सियासी नौटंकी बताया और कहा कि यह सिर्फ ढकोसला है। श्री मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी और अपने परिवार की चिंता है। वे चाहे धरना दें या अनशन करें, कोई फर्क नहीं पड़नेवाला। यह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का उनका उपक्रम है। इस बात को बिहार की जनता भी जानती है, यही कारण है कि राजद के धरना-प्रदर्शन से आमलोगों ने दूरी बनाकर रखी। जनता के जेहन में सवाल है कि अगर जातीय जनगणना इतनी जरूरी थी, तब लालू प्रसाद ने यूपीए की सरकार में क्यों नहीं करवायी। यह सिर्फ अपनी राजनीति को जिंदा रखने की कसरत है। श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद के नेताओं को यह भी नहीं मालूम कि धरना-प्रदर्शन किन विषयों पर किया जाता है। कोर्ट के फैसले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करना, क्या न्यायालय की अवमानना नहीं है? उन्होंने कहा कि राजद की सियासी ड्रामेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। ऐसी ड्रामेबाजी वाली कसरत से राजद की सेहत नहीं सुधरने वाली। यह तय है कि 2025 विधानसभा चुनाव में राजद और उसके सहयोगी दल चारों खाने चित होंगे। महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Sep 01 2024, 18:33