बसपा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 सितम्बर को
निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 सितम्बर सोमवार को दिन में 11 बजे से निजामाबाद स्थित शास्त्री भवन पर होगी।
 बैठक में विधानसभा/सेक्टर/बूथ के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा सभा अध्यक्ष रामपूजन ने बताया कि बैठक में बहन जी के दिशा-निर्देश के साथ साथ बूथों के मजबूती पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

निजामाबाद ( आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के  डिहवाबारी ग्राम सभा मे स्थित प्राथमिक विद्यालय का बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा कि कुंडी तोड़कर विद्यालय में रखा गैस सिलेंडर चूल्हा और पांच बोरी चावल एक बोरी गेहूं चोर उठा ले गए । प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने घटना कि सूचना डायल 112 को दी। तो मौके पर डायल 112  पहुंची।  उन लोगों ने घटना कि जानकारी  निजामाबाद थाना प्रभारी को दिया । थाने से पुलिस फोर्स के  मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश यादव ने थाने पर लिखित तहरीर दिया है। 

आजमगढ़:पोखरी की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर खाली कराया
आजमगढ़:पोखरी की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर खाली कराया
निजामाबाद (आजमगढ़)।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सुराई में पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से गांव निवासी नसीम पुत्र ऐनुल द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके पक्का मकान बनाकर रह रहे थे जबकि सन 2019 में 15 सी की रिपोर्ट लगने के बाद 2021 में बेदखली का आदेश भी हो चुका था गांव के लोगों को पानी बहाने की समस्या होने पर गांव के अतीक पुत्र हकीमुद्दीन द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिस पर अधिकारियों द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण करवा कर नापी करके 15 दिन पूर्व नोटिस चश्पा कर दिया गया था नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमण कर्ता द्वारा शुक्रवार को बाउंड्री वॉल और गेट तोड़कर हटा लिया गया था लेकिन आज शनिवार को नायब तहसीलदार मय फोर्स मौके पर जाकर बाकी बचे हुए कब्जे को जेसीबी से ढहा दिया l इस मौके पर नायब तहसीलदार आदर्श सिंह कानूनगो अच्छे लाल यादव लेखपाल हिमांशु सोनकर, और कमलेश यादव मौके पर उपस्थित रहे l
निजामाबाद अधिवक्ता भवन में समारोह पूर्वक हुआ सांसद का स्वागत

के एम उपाध्याय 
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में सांसद का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। सांसद ने अधिवक्ता भवन में पुस्तकालय के लिए अपने निधि पचास हजार व प्रकाश के लिए सोलर लाइट देने की घोषणा किया।
निजामाबाद स्थित अधिवक्ता भवन में लोकसभा लालगंज के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत समारोह में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे सजग प्रहरी है । जो सबके दुःख सुख में सहयोग करता है। अधिवक्ता समाज में बिना किसी भेद भाव के सभी को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है । सांसद ने अधिवक्ता भवन में लाइब्रेरी के लिए पचास हजार रुपए और सोलर लाइट अपने निधि से अधिवक्ता भवन को दिया । 
  इस अवसर पर  पूर्व बार अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व अध्यक्ष खलीकुज्जमा,  पूर्व चेयरमैन निजामाबाद प्रेमा यादव ,देवेंद्र राय ,दीपू ,कमलेश यादव ,डॉक्टर शहनवाज, लालमन यादव ,मोहन लाल ,अनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।  अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को बार अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी और बार के मंत्री राम चेत यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील सभागार में सांसद का स्वागत समारोह 30 अगस्त को आजमगढ़: निजामाबाद तहसील सभागार में सांसद का स्वागत समारोह 30 को

के एम उपाध्याय 
निजामाबाद (आजमगढ़)। दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के तत्वावधान में 30 अगस्त दिन शुक्रवार को 12 बजे तहसील सभागार में लोकसभा लालगंज के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज का समारोह पूर्वक स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलम वदी आज़मी होंगे।
दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव ने समस्त अधिवक्ताओं, एवं प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।