पीएम आवास योजना ग्रामीण के पात्रता/अपात्रता मानकों में हुआ बदलाव

महेश चंद्र गुप्ता*

बहराइच- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आगामी चरण (वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक) योजना के क्रियान्वयन में आवास प्लस-2018 की सूची में पात्र लाभार्थियो का नाम जोड़े जाने एवं पात्रता/अपात्रता का चिन्हीकरण के मानक में हुए महत्वपूर्ण बदलाव के सम्बन्ध में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

योजना के क्रियान्वयन तथा वर्हिवेशन के मानक में हुए संशोधनों की जानकारी देते हुए डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरो के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवारों को शामिल किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों के स्वतः अंतर्वेशन के लिए निर्धारित मानक की जानकारी हुए डीएम ने बताया कि आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा/भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह तथा वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजूदर शामिल होंगे।

इसी प्रकार अपात्रता (स्वतः बर्हिवेशन) के लिए निर्धारित नये मानकों की जानकारी देते हुए बताया गया कि मोटर चालित तिपहिया/चार पहिया वाहनों के स्वामी,यंत्रीकृत तिपहिया/चार पहिया कृषि उपकरण के स्वामी, रू. 50 हजार या उससे ऊपर के किसान क्रेडिट कार्ड धारक, वह परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार, ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य 15 हजार रूपये प्रतिमाह से अधिक कमाता हो, आयकर व व्यवसाय चुका रहे व्यक्ति तथा 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि अथवा 05 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि के स्वामी इस श्रेणी में शामिल होंगे।

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत नयी स्थाई प्रतीक्षा सूची बनाने के लिये आवास प्लस 2018 की सूची में नये नाम जोड़े जायेंगे। इसके लिये पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा। डीएम ने बताया कि विकासखण्डो में 04 सितम्बर, 2024 को ग्राम प्रधान, बीडीसी, पंचायत सचिव एवं सेक्टर प्रभारियों की मौजूदगी में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की जायेगी। तत्पश्चात 05 से 12 सितम्बर 2024 तक जनपद की सभी ग्राम पंचायतो में रोस्टर के अनुसार जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर जन-जन को योजना के सम्बन्ध में किये गये बदलावों की जानकारी दी जायेगी।

डीएम ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित गोष्ठी के माध्यम से आमजन को लाभार्थी की पात्रता/अपात्रता के विषय में हुए नवीनतम परिवर्तनों के साथ-साथ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी तथा इससे सम्बन्धित हैण्डबिल्स का वितरण भी किया जाएगा। योजना के सम्बन्ध में लागू की गई नवीन व्यवस्था की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य से तहसीलों एवं थाना पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों में प्रचार-सामग्री का वितरण भी किया जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 के नाम से एक रजिस्टर रखा जायेगा। पंजिका में लाभार्थी चयन से सम्बन्धित सभी पहलूओं की जानकारी दर्ज की जाएगी तथा बीडीओ द्वारा पंजिका का अवलोकन किया जायेगा। बीडीओ द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास सर्वेक्षण एवं नये मानकों के सम्बन्ध में जानकारी देंगे तथा पात्रता एवं अपात्रता के मानको को ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वालराईटिंग करायी जायेगी तथा प्रचार सामग्री का वितरण भी कराया जायेगा।

सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि स्वतः पात्र तथा स्वतः अपात्र के मानकों का प्रचार-प्रसार करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। ग्राम पंचायत सचिव एवं बीडीओ को प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की पत्रावली रक्षित की जायेगी। सीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षणकर्ता के रूप में ग्राम पंचायत सचिव/सरकारी कर्मचारी को ही लगाया जायेगा। सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षण को सम्बन्धित के जाबकार्ड, आधार नम्बर तथा परिवार के विवरण की भी जानकारी लेनी होगी। बैठक के अन्त में डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए समयबद्धता के साथ सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर ब्लाकों के नोडल अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ तथा बैंकर्स मौजूद रहे।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता 

  

बहराइच- अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अनुज योगेश्वर सिंह के साथ तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक जीव भेड़ियों के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर हिंसक जीवों के हमलों में मरने वाले बच्चों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। 

डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें। घर के बाहर बच्चों को साथ में लेकर न सोये। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे भी अपने स्तर से ग्रामवासियों को जागरूक करें विशेषकर गन्ने, मक्का या धान के खेतों के आस-पास रहने वाले लोगों विशेष सर्तकता बरतने को कहा जाए क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में हिंसक जीवों के हमलों का खतरा ज्यादा रहता है। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि सर्च आपरेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों की टीमें रात दिन क्षेत्र में गश्त कर रहीं हैं शीघ्र ही हिंसक वन्य जीव पकड़ लिये जायेंगे। 

अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूणामणि के मजरा कुलैला, सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा, नकवा व सिंगिया नसीरपुर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों, गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्रामवासियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में चिन्हित 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट तथा 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा स्वीकृत दरों एवं मानक के आधार पर कराई जा रही है।

प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को शौच के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से शौचालय विहीन घरों को स्वच्छ शौचालय योजना से आच्छादित किया जा रहा है। दरवाज़ा विहीन घरों में बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से दरवाज़े लगवाये जा रहे हैं ताकि कोई भी जीव बे-रोक-टोक घरों में प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवासहीन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवास का आवंटन भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, थानाध्यक्ष हरदी सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: बीसी संचालक पर बदमाशों ने रॉड से किया हमला, तमंचे दिखाकर लूटे साढ़े तीन लाख


महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पंजाब नेशनल बैंक के बीसी संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने पहले रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद कट्टे की नोक पर साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की। सभी नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल बीसी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदमपुर निवासी रहमत अली पंजाब नेशनल बैंक का बीसी संचालक है। वह जरवल रोड में बीसी का संचालन करता है। गुरुवार शाम सवा सात बजे वह केंद्र बंद कर घर के लिए निकला। लखनऊ मार्ग पर स्थित एक ढाबा से पैसे लिया। इसके बाद उसने सब्जी खरीदा। इसके बाद वह घर जाने लगा। रात 8.30 बजे के आसपास झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट बाइक सवार तीन लोग आए।

सभी ने बीसी संचालक पर रॉड से हमला कर दिया। संचालक के गिरते ही सभी ने कट्टा कनपटी पर लग दी। इसके बाद 3.50 लाख रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद आए लोगों को बीसी संचालक को सीएचसी मुस्तफाबाद में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक बृज प्रसाद ने अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किया। घायल का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।
हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 9 सितम्बर

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज गाइड लाइन 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए 65 वर्ष से अधिक आयु के हज यात्रियों के साथ एक सहयोगी जिसकी आयु 65 वर्ष से कम हो मान्य होगी, परन्तु सहयोगी के रूप में केवल पति/पत्नी, लड़का/लड़की व भाई/बहन पात्र होंगे। अन्य सम्बन्धों में सहयोगी के रूप में 18 से 60 वर्ष की आयु मान्य होगी।

श्री मिश्र ने बताया कि हज गाइड लाइन 2025 के संशोधित बिन्दु 6 के अनुसार सभी चयनित हज यात्रियों को कुर्रा अथवा चयन के एक सप्ताह के भीतर हज आवेदन फार्म की डाउनलोड प्रति, अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के प्रथम व अन्तिम पृष्ठ की स्व:हस्ताक्षरित फोटोप्रति व पासपोर्ट घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, घोषणा पत्र एण्ड अण्डर टेकिंग व अग्रिम धनराशि की पे-इन-स्लिप उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में डाक अथवा दस्ती जमा कराना होगा।

श्री मिश्र ने बताया कि हज-2025 के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर, 2024 निर्धारित है। हज यात्रा के लिए इच्छुक लोगों से अपेक्षा की गई है कि आॅनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें, अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। उन्होंने बताया कि मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट राज्य हज समिति को निर्धारित की गयी तिथि तक जमा कराना होगा, जिसकी सूचना बाद में दी जायेगी।
निर्विवादित वरासत दर्ज करने के लिए जिले में संचालित किया जा रहा है अभियान

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर निर्विवादित वरासत दर्ल करने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार राजस्व परिषद द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार 01 से 15 सितम्बर 2024 तक आनलाइन जांच प्रकिया के अनुसार क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा कार्यवाही की जानी है। जबकि 16 से 30 सितम्बर तक राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच एवं आदेश पारित करने की प्रकिया के अनुसार कार्यवाही कर राजस्व निरीक्षक कार्यालय द्वारा राजस्व निरीक्षक के नामान्तरण आदेश को आर-6 में दर्ज करने के पश्चात् खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख साफटवेयर में अद्यावधिक करने की कार्यवाही की जानी है।

अभियान अन्तर्गत 05 अक्टूबर 2023 तक जिले के समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी को हस्तगत करायेंगे कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नहीं है। शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार 16 अक्टूबर 2024 तक जिलाधिकारी प्रत्येक तहसील के 10 प्रतिशत राजस्व ग्रामों को रेण्डमली चिन्हित कर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों से जांच कराकर इस बात की पुष्टि करेंगी कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से बचा नही है। अभियान के सभी चरणों की कार्यवाही पूर्ण हो जाने पर राजस्व परिषद द्वारा इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा कि जनपद में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज करने सम्बन्धी कोई प्रकरण लम्बित नहीं है।
शहीद सैनिक के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण: प्रभारी मंत्री

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद के तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गुरघुट्टा निवासी भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सैनिक दिलीप कुमार निषाद पुत्र जमुना प्रसाद निषाद का वृहस्पतिवार की शाम ग्राम के अन्त्येष्टि स्थल पर अन्तिम संस्कार किया गया।

शव यात्रा में प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज निषाद, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, भाजपा के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, मणमान्यजन तथा हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद सैनिक को नम आंखों के साथ अन्तिम विदाई दी।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम गुरघुट्टा पहुंच कर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने शहीद सैनिक का समाधि स्थल व शहीद उपवन एवं नानपारा-मिहींपुरवा मार्ग से गुरघुट्टा तक जाने वाले मार्ग का शहीद के नाम पर नामकरण किये जाने की घोषणा के साथ-साथ ग्राम गुरघुट्टा से अन्त्येष्टि स्थल तक जाने वाले मार्ग को ग्राम पंचायत निधि से बनवाये जाने का निर्देश दिया।
जिले में खोदे जाएंगे 53 खेत तालाब, खेतो की होगी मेंड़बन्दी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के घटक वर्षा सिन्चित क्षेत्र विकास (आर.ए.डी.), प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अन्तर्गत खेत तालाब योजना एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना अन्तर्गत भूमि संरक्षण विभाग (कृषि) द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के घटक वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर.ए.डी.) एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत खेत तालाब योजना हेतु विभाग को धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिससे 53 खेत तालाब तथा खेतों की मेड़बन्दी का कार्य कराया जायेगा। बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि आंवटित धनराशि का सदुपयोग करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जायें। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा पं. दीन दयाल उपाघ्याय किसान समृद्वि योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक क्षेत्र को उपचारित करने तथा आर.ए.डी. योजना हेतु कलस्टर के स्थल चयन हेतु समयबद्धता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही द्वारा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जबकि भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. वर्मा द्वारा उपस्थित कृषको द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुबेदार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. नन्दन सिंह, सदर के उप संभागीय अधिकारी उदय शंकर सिंह, कैसरगंज के शिशिर कुमार वर्मा, नानपारा के सुधीर कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप ए सुरेन्द्र पाल, अवर अभियन्ता कृषि नितिन कुमार, प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, हरी नरायन सिंह उर्फ बब्बन सिंह, शशांक सिंह, जियाउल हक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: जब डीएम और एसपी पहुंची महसी, फिर आगे हुआ क्या

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी व  पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने रविवार को देर रात  विकास खंड महसी के वन्य जीव से प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम कोलैला, सिसैया चूड़ामणि , सिकंदरपुर, मक्कापुरवा में औचक निरीक्षण कर वन्य जीवों से बचाव हेतु गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्राम वासियों से संवाद कर वन्य जीवों से सतर्क रहने तथा छोटे बच्चों को अंदर सुलाने हेतु अपील की। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।

   डीएम व एसपी ने पीड़ित परिवारों से भी भेट कर सांत्वना व्यक्त करते हुये कहा की प्रशासन आपके साथ हैं हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। हिंसक वन्य जीवों को पकड़ने के लिए प्रशासन
द्वारा युद्ध स्तर पर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ महसी हेमंत यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामवासी मौजूद रहे।
ब्लाक बलहा पर 30 अगस्त को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकास खण्ड बलहा के सभागार में 30 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 03 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में यंग इण्डिया द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 12,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 तथा पशुपति नाथ वायो टेक्नालॉजी, प्रा.लि. द्वारा द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव के 40 पद हेतु रू. 9,500/-मासिक वेतन पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ब्लाक मुख्यालय बलहा पर उपस्थित होना होगा।

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम व महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल एक भारतीय राजनेता थे जो भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री और मंडल आयोग (अन्य पिछड़ा वर्ग) के निमार्ता व अध्यक्ष रहे। बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था । उन्होंने कहा कि जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व श्रीमती स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता,भारत सरकार द्वारा गठित दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षता बी.पी. मंडल ने ही की थी, इसलिए आयोग को मंडल कमीशन के नाम से भी जाना जाता है।

मंडल कमीशन की कई सिफारिशों में से एक अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण देना भी था। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, अक्षत श्रीवास्तव, जिला सचिव गौरव पांडे, जे पी यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, सुरेंद्र यादव, बब्बन प्रधान, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा, केशवराम कोरी, असलम खान, राम भवन यादव, प्रवीण राठौर इत्यादि लोग मौजूद थे ।