चौधरी नरसिंह पटेल अज्ञानी के श्रद्धांजलि सभा में मंत्री सहित हजारों लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
दिलीप उपाध्याय, खलीलाबाद - संत कबीर नगर। कहावत है कि व्यक्ति का व्यक्तित्व अच्छा हो तो उसके लिए पैसा मायने नहीं रखता यह बात ऐसे शख्सियत के लिए बहुत सटीक बैठता है जिन्होंने अपने जीवन काल में एक व्यक्ति नहीं, एक गांव नहीं,एक जिला नहीं, एक प्रदेश नहीं, बल्कि सात प्रदेशों में कुर्मी बिरादरियों के संगठन को एक नई ऊर्जा के साथ मजबूती से संगठित किया ।
उस समय हजारों - हजारों लोग रो पड़े जब चौधरी नरसिंह पटेल अज्ञानी ने इस दुनिया को अलविदा कहते हुए सबको अकेला छोड़ दिया लंबी बीमारी के बाद राम मनोहर लोहिया में उन्होंने अंतिम सांस ली उनके मृत्यु की खबर सुनते ही चारों तरफ लोग निराश और हताश होकर यह कहने लगे कि कि आज सभी ने अपना एक अभिभावक नेतृत्व करता को खो दिया ।
संत कबीर नगर जिले के ग्राम बधवा में पैदा हुए अज्ञानी ने पूरा जीवन समाज सेवा में बिता दिया इसीलिए इनके शोक सभा कार्यक्रम में , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सर्वेश कटिहार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, श्रवण कुमार पटेल ग्राम विकास मंत्रालय बिहार सरकार, आदित्य उमराव, सिविंद्र सिंह, अवनीश सिंह एमएलसी, नरेंद्र वर्मा विधायक, अतुल चौधरीविधायक, इंजीनियर राज बहादुर पटेल, राकेश सिंह बघेल पूर्व विधायक, जयकरण वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस, त्रिवेणी प्रसाद चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष कुर्मी महासभा, डॉ अशोक कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, रमेश यादव सपा, अखिलेश चौधरी सपा, रामनरेश चौधरी, राम शिव चौधरी, बृजेश पटेल, रमेश चौधरी ग्राम प्रधान,दिनेश चौधरी,सर्वेश चौधरी,अजय पटेल,विजय पटेल, आदि हजारों की संख्या में लोगों ने खलीलाबाद के पास स्थित सत्या रीजार्ट पर शोक सभा में पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया बिहार उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, आदि प्रदेशों से आए लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम सब ने एक बहुत बड़ा अभिभावक को खो दिया इस रिकत्ता की पूर्ति संभव नही है।
Aug 31 2024, 17:02