अंबेडकर नगर:एसडी कॉलेज आफ लाॅ गोवर्धनपुर रामनगर को मिली LLB(लाॅ) की मान्यता
बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा दी गई मान्यता
सत्र 2024-25 के लिए प्रारंभ हुआ प्रवेश

अम्बेडकरनगर।
जनपद के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार सिंगारी देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ गोवर्धनपुर आलापुर अंबेडकर नगर को LLB (ला) 3 वर्षीय पाठ्यक्रम को मान्यता की हरी झंडी मिल गई‌‌।
यह मान्यता बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा दी गई है।
आलापुर तहसील क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार सिंगारी देवी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित एसडी कॉलेज आफ लाॅ को एलएलबी की मान्यता मिलने से संतकबीर नगर तथा अंबेडकर नगर जिले के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
इस संबंध की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल यादव तथा समिति के प्रबंधक रामधारी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों के लिए LLB  कोर्स प्रारंभ किया गया है जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।
अंबेडकर नगर:एनआईए ने औचक छापेमारी के दौरान एक को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप..चर्चा का गर्म हुआ बाजार

अंबेडकर नगर।
अयोध्या से सटा हुआ अंबेडकर नगर जिला सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है।बीते दिनों यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका में एक युवक को हिरासत में लिया है।सूत्रों की माने तो उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है इसके साथ ही दूसरी सुरक्षा एजेंसी भी यहां आतंकवाद व आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में यहां ताबड़तोड़ कार्रवाई हो सकती है।अंबेडकर नगर जिले में अलीगंज थाना अंतर्गत दरवेशपुर गांव में सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की।राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दबे पांव औचक छापेमारी की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं लग सकी।घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरी घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम लालचंद पुत्र मुन्नीलाल है जो कर्नाटक में एक पोर्ट पर काम करता था एनआईए ने हैदराबाद में लालचंद के खिलाफ केस दर्ज किया था।हालांकि पुलिस प्रशासन इस छापेमारी से अनभिज्ञता जता रहा।
अंबेडकर नगर:बस ने मारी टक्कर,अधेड़ की मौत..परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर ।
तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर 54 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्राप्त सूचना के अनुसार जलालपुर तहसील की गैर जनपद से लगती सीमा के निकट स्थित कटैया चौराहा बरामदपुर में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जलालपुर थाना अंतर्गत विशंभर पुर लाभा पार के रहने वाले राम प्रीत पुत्र जियालाल राजभर सड़क मार्ग से जा रहे थे,इसी दौरान तकरीबन पौने दो बजे के आसपास सुरहुरपुर से प्रयागराज जाने वाली निजी बस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अंकुर बस सर्विस की यह बस प्रतिदिन सुरहूरपुर से होकर यह बस प्रयागराज जाती है, जिसकी चपेट में आकर यह दुर्घटना हुई।
परिजनों को सूचना देने के साथ-साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
अंबेडकर नगर:सिरफिरे युवक ने दरगाह में मचाया उत्पात,बताया सिर पर सवार था जिन्न..मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर। बीती रात अम्बेडकर नगर जनपद के टांडा तहसील के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवापार में स्थित प्रसिद्ध दरगाह के सिरहाने लगी तख्ती को मानसिक बीमार बताए जा रहे युवक ने पैर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मचने के साथ लोगों में आक्रोश फैल गया।
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पैर से मार कर नुकसान पहुंचाने वाले युवक को पुलिस ने तत्परता दिखते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है, उसकी दवा चलती है। घटना की जांच की जा रही है।
अलीगंज थाना इलाके के तलवापार में प्रसिद्ध दरगाह बाबा हक्कानी शाह की मजार है, यहां गुरुवार को बाबा हक्कानी शाह की दरगाह तलवापार में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ती है। गुरुवार को देर शाम एक अज्ञात युवक द्वारा बाबा की मजार के सिरहाने लगी तख्ती को पैर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को देर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क़ी पहचान मो. तमजीद पुत्र तौफीक निवासी धुरिहैय्या थाना अलीगंज के रूप में हुई।बताया जाता है कि मानसिक रूप से बीमार युवक की दवा चल रही है। युवक ने बताया कि उसके दिमाग में जिन्न चढ़ गया था, जिससे वह तोड़फोड़ करने लगा था। वहीं स्थिति को सामान्य करते हुए पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
अंबेडकरनगर: कड़े सुरक्षा इंतजामो के बीच चल रही नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, एडिशनल एसपी ने लिया जायजा
अंबेडकर नगर।
जिले में चार दिन की छुट्टी के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा चौथे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जा रही है। आज की परीक्षा 11 केंद्रों पर आयोजित की जा रही जिसमें पहली पाली में कुल 3912 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई है।
पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन के अधिकारी चाक चौबंद तैयारी और कड़े सुरक्षा इंतजामो के बीच लगातार जायजा ले रहे है। सभी 11 केंद्रों पर सुबह 8:45 के बाद से ही कड़ी निगरानी के बीच पुलिसकर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी, बायोमेट्रिक और आधार कार्ड से ई केवाईसी के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई।
एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडे द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया गया।
अंबेडकर नगर:निभाई गई सैकड़ों साल की परंपरा, नंदलाला की झलक देखने उमड़े भक्त..देखिए झलकियां
अंबेडकर नगर गौ चरावन की सैकड़ो साल पुरानी निभाई गई परंपरा पलटू साहब मंदिर के महंत बने नंद बाबा नंदलाला की झलक पाने को उमड़े श्रद्धालु

अंबेडकरनगर: तीन दिनों तक रहेगी इंटर तक के छात्र-छात्राओं की मौज, घोषित हुआ अवकाश..जानिए वजह
अंबेडकर नगर।
पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में दो दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी 30 और 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षार्थियों तथा लोगों के आवागमन बढ़ने की संभावना के मद्देनजर यातायात को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से आगामी 30 और 31 अगस्त को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के राजकीय,शासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालय बंद रहेंगे। हालांकि माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन किए जाने से संबंधित कार्य के संबंध में प्रधानाचार्य द्वारा आवश्यक कार्रवाई सुचारू रूप से जारी रहेगी।
हालांकि छात्र छात्राओं को शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार भी अवकाश होने के कारण तीन दिनों की छुट्टियां मिली हैं।
अंबेडकर नगर:जलालपुर में निकली भव्य शोभायात्रा,जगह जगह हुआ स्वागत
अंबेडकर नगर।
सैकड़ों साल से चली आ रही परंपरा के अनुरूप जलालपुर में भव्य शोभायात्रा निकाल कर लड्डू गोपाल को विदाई दी गई।शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया।शोभायात्रा में शामिल भगवान कृष्ण के जीवन का दर्शन करवाती झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही। श्री बाला जी शक्ति समिति हनुमानगढ़ी संगत मंदिर के सामने कमेटी की ओर से स्थापित प्रतिमा की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। श्री कृष्ण के जयकारों के बीच निकाली यात्रा शहीद पार्क ,यादव चौराहा, मालीपुर त्रिमुहानी ,जमालपुर चौराहा से होते हुए वापस शहीद पार्क पंहुचकर तमसा तट पर पंहुची। यात्रा की कमान अध्यक्ष मनोज पांडे, उपाध्यक्ष शनि जायसवाल समेत युवाओं ने संभाली।
विदाई से पूर्व शशिकांत,विकाश निषाद,सोनू गौड़, छोटू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का पूजन कर आरती उतारी।कृष्णभक्ति के गानों की धुन पर निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में स्थानीय भक्तों ने हिस्सा लेकर भगवान के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया।जगह-जगह  श्रद्धालुओ द्वारा पुष्पवर्षा हुई। वही नगर भ्रमण के दौरान झांकी यात्रा में फंसी एम्बुलेंस को नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से बाहर निकलवाया। इस अवसर पर आशीष सोनी, अजीत निषाद, आनंद जायसवाल, सप्रिय गोयल,अमित गुप्त,कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।पूरी यात्रा के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस चाक चौबंद रही।
अंबेडकर नगर:शातिर चोरों के गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बेवाना पुलिस को मिली सफलता
बेवाना थाना पुलिस ने इंजन चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे चोर,लगातार घटनाओं से किसानों में थी दहशत

अंबेडकर नगर:भाजपा की आयोजित हुई कार्यशाला,हर बूथ पर बनेंगे 200 नए सदस्य
अंबेडकर नगर।
जलालपुर नगर में राष्ट्रव्यापी  सदस्यता अभियान 2024 के तहत  नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत हुई। मुख्य अतिथि केशरी नंदन त्रिपाठी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान एक सर्वसमावेशी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग और क्षेत्र को पार्टी से जोड़ना है। यह अभियान विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन के रूप में भाजपा की पहचान को और मजबूत करेगा।1 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्यता ग्रहण करने के साथ सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ होगा। यह अभियान 1 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रथम चरण में चलेगा और 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक द्वितीय चरण में जारी रहेगा।
जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,वरिष्ठ नेता शिवपूजन वर्मा ,सोशल मीडिया जिला प्रमुख शाश्वत मिश्र, ने भी इस अभियान की महत्वता पर प्रकाश डाला। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जुटें और जलालपुर नगर को सदस्यता अभियान में प्रथम स्थान पर लाने का लक्ष्य रखें। सशक्त भारत का निर्माण तभी संभव है जब भाजपा सशक्त होगी। कार्यशाला का संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष शिवराम मिश्र,सुरेश गुप्त, बेचन पांडे,नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, आशाराम मौर्य, शीतल सोनी,नगर मंत्री रामवृक्ष भार्गव,रोशन सोनकर,अमित गुप्त,सतनाम सिंह,मनोज पांडे,जितेंद्र शिल्पी,शक्ति केंद्र संयोजक गौरव उपाध्याय,विनय मिश्र,शिवनाथ त्रिपाठी,सभासद अजीत निषाद,अनुज सोनकर,आशीष सोनी,विक्की गौतम,संदीप गुप्त,मोर्चा अध्यक्ष सोनू गौड़,प्रेमचन्द, सीमा गुप्ता,विनोद मौर्य,रेनू प्रजापति समेत बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।