बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित सराफा व्यावसायिक के घर पहुंचे
सुल्तानपुर में बुधवार को सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई बड़ी डकैती के मामले में आज बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित सर्राफा व्यवसाई के घर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। उन्होंने आईजी से बात कर जल्द ही डकैती का खुलासा करने की बात

राशन कार्ड की ई- केवाईसी जरूर कराए तभी मिलेगा गेहूँ चावल- जीवेश*
-कोटेदारो के यहां निःशुल्क कराए ई केवाइसी। सुल्तानपुर।राशनकार्ड लाभार्थियों को हरहाल में ई केवाइसी कराना अनिवार्य है तभी गेंहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा।इसके लिए कोटेदार के ई पाश मशीन के जरिये निःशुल्क करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र / अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथनटीकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हैं-केवाईसी द्वारा किया जाना हैं। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी अभियान माह जून 2024 से बताया जा रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य हैं ई पाश के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते है।
*राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूर कराए तभी मिलेगा गेहूँ चावल- जीवेश*
कोटेदारो के यहां निःशुल्क कराए ई केवाइसी।

सुल्तानपुर,राशनकार्ड लाभार्थियों को हरहाल में ई केवाइसी कराना अनिवार्य है तभी गेंहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा।इसके लिए कोटेदार के ई पाश मशीन के जरिये निःशुल्क करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र / अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथनटीकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हैं-केवाईसी द्वारा किया जाना हैं।
प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी अभियान माह जून 2024 से बताया जा रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य हैं ई पाश के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते है।
*सुल्तानपुर पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल*
सुल्तानपुर सुल्तानपुर पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल। मुख्य सचिव मनोज सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया। मुख्य सचिव ने कहा था प्रदेश की बढ़ रही अर्थव्यवस्था, अपराध हो रहे काम। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य सचिव बयान को बताया गलत बयान। बोले बयान से कुछ नही होना है। कहा सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई करोड़ों की लूट। फरुक्खाबाद, कन्नौज अयोध्या में हुई घटनाओं को देख लग रहा नही है यहां कानून का राज।जंगल राज है कायम। सपा और कांग्रेस द्वारा हमेशा बसपा को बी पार्टी कहे जाने पर बोले बसपा प्रदेश अध्यक्ष। मैं खुलेआम कह रहा, सपा की हर नीति आरएसएस और बीजेपी कार्यालय से होती है तय, उसी पर कार्य करती है सपा। राहुल गांधी द्वारा जातिगत गणना का पक्ष लेने के सवाल पर बोले विश्वनाथ पाल। राहुल से पूछी गई जाति तो अखिलेश ने पूछ क्यों पूछ रहे जाति, अगर जाति बताएंगे तभी होगी जातिगणना। बीएसपी सुप्रीमो मायावती पहले से जातिगत जनगणना के पक्ष में।
*डीजीपी से मिले सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह*
सुल्तानपुर सर्राफा व्यवसाई से लूट का मामला।

*डीजीपी से मिले सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह।

*सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय भी रहे मौजूद।

*डीजीपी से बदमाशों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने की कही बात।*

*डीजीपी प्रशांत कुमार ने दोनों विधायकों को किया आश्वस्त,जल्द ही पकड़े जाएंगे डकैती कांड के सारे आरोपी।

*गुरुवार को पीड़ित सर्राफा व्यापारी से भी विधायक विनोद सिंह ने की थी मुलाकात।*

हर संभव मदद का दिया था आश्वासन।
एक दूसरे से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल
एक दूसरे से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल
*सोशल मीडिया पर पुलिस को रिश्वत देते वायरल हो रहा फर्जी वीडियो*
सुल्तानपुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर छोटेलाल को युवक द्वारा थमाई जा रही नोट की गड्डी।

*दो दिनों पूर्व चौक में डकैती के बाद लुटेरों के भागते समय दरियापुर क्षेत्र में लुटेरों के बैग से गिरे थे नोट और जेवरात।* स्थानीय लोगों ने उसी नोट और जेवरात को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर छोटे लाल को किया था सुपुर्द।

*उसी वीडियो को रिश्वत दिखाकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा वायरल।* अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र ने की पुष्टि।

*नगर कोतवाली के दरियापुर इलाके का मामला।*
*पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*
आज ठठेरी बाजार चौक क्षेत्र में सरेआम दिन दहाड़े सराफा व्यवसाई भरत जी सोनी के यहां डकैती की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।* प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने कहा आज व्यापारी अपने आपको सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहा है, प्रत्येक व्यापारी की सुरक्षा की गारंटी प्रशासन की है। आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को ठठेरी बाजार चौक क्षेत्र में सरेआम दिन दहाड़े सराफा व्यवसाई भरत जी सोनी के यहां डकैती की घटना को लेकर प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह व जिला अध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा और उनसे 24 घंटे के भीतर घटना के खुलासे की मांग की। क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह जी ने कहा की भरत जी सोनी के प्रतिष्ठान के बगल के प्रतिष्ठान की सीसीटीवी फुटेज से यह जाहिर होता है कि लूट की घटना की आशंका अगल बगल के लोगों को हुई परंतु आम जनमानस में 112 नंबर डायल करने की आवश्यकता की जागरूकता का अभाव प्रतीत होता है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय, क्षत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह, जिला प्रभारी प्रवीण भलोटिया, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, जिला संयोजक अशोक गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री अमरीश मिश्रा,
*व्यवसायी को हर तरफ से लूटा जा रहा है,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल*
सुलतानपुर,आज जैसे ठठेरी बाजार चौक क्षेत्र में सरेआम दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी भरत जी सोनी के यहां डकैती की घटना हुई है यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। आज हमारा व्यवसायी चाहे वो सरकारी नीतीयों से परेशान हो और चाहे चोर उच्चके व लूटेरों से लुट रहा हो, व्यवसायी हर तरफ से हैरान परेशान है, ऐसा कहना है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उद्योग के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय का, जो घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी व्यवसायी से प्राप्त किऐ। जिलाध्यक्ष विजय प्रधान ने जिले के कप्तान सोमेन वर्मा से बात की और उन्हें अतिशीघ्र अपराधियों को मय लूट की सामग्री के साथ पकड़ कर सामग्री पीड़ित व्यवसायी को वापिस की जाने का आग्रह किया। बीते वर्ष सितंबर माह में शहर के नामचीन सेठ "बाबा आभूषण" की एक सर्राफ की दुकान जिसे अभिनव सेठ चलाते हैं,वहां भी दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरो ने लाखों का माल लूट करके निकल गए थे।। घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।लेकिन उस घटना पर आज तक पर्दा पड़ा हुआ है। सुल्तानपुर की पुलिस उस परीक्षा की घड़ी में भी फेल हुई है।मामले में तब भी कोई एक्शन नहीं हुआ था।फिलहाल लुटेरे ने पुलिस के लिए चौक के हृदयस्थली में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली है।
*लुटेरे के खिलाफ हो योगी नीति का पालन -मनीष साहू*
ठठेरीबाजार चौक क्षेत्र में सरेआम दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी भरत जी सोनी के यहां डकैती की घटना शर्मनाक और ,निंदनीय है इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनीष साहू ने जिले के कप्तान सोमेन वर्मा से बात की और उन्हें अतिशीघ्र अपराधियों को पकड़ने के साथ साथ लूट की पूरी सामग्री पीड़ित व्यवसायी को वापिस की जाए और योगी नीति का अनुसरण करते हुए अपराधियों के विरुद्ध इनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई हो। व्यवसायियों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इधर नगर में कुछ बाहरियों द्वारा ठेला,रेहड़ी,फेरी और भीख मांगने वालों की संख्या एकाएक बढ़ गयी है जो कि चिंता का विषय है इनका सत्यापन होना चाहिए इन्ही लोगो द्वारा मुखबिरी और रेकी की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।