upadhyaykrishna555

Aug 30 2024, 21:39

निजामाबाद अधिवक्ता भवन में समारोह पूर्वक हुआ सांसद का स्वागत

के एम उपाध्याय 
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में सांसद का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। सांसद ने अधिवक्ता भवन में पुस्तकालय के लिए अपने निधि पचास हजार व प्रकाश के लिए सोलर लाइट देने की घोषणा किया।
निजामाबाद स्थित अधिवक्ता भवन में लोकसभा लालगंज के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत समारोह में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे सजग प्रहरी है । जो सबके दुःख सुख में सहयोग करता है। अधिवक्ता समाज में बिना किसी भेद भाव के सभी को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है । सांसद ने अधिवक्ता भवन में लाइब्रेरी के लिए पचास हजार रुपए और सोलर लाइट अपने निधि से अधिवक्ता भवन को दिया । 
  इस अवसर पर  पूर्व बार अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व अध्यक्ष खलीकुज्जमा,  पूर्व चेयरमैन निजामाबाद प्रेमा यादव ,देवेंद्र राय ,दीपू ,कमलेश यादव ,डॉक्टर शहनवाज, लालमन यादव ,मोहन लाल ,अनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।  अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को बार अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी और बार के मंत्री राम चेत यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

upadhyaykrishna555

Aug 29 2024, 08:11

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील सभागार में सांसद का स्वागत समारोह 30 अगस्त को आजमगढ़: निजामाबाद तहसील सभागार में सांसद का स्वागत समारोह 30 को

के एम उपाध्याय 
निजामाबाद (आजमगढ़)। दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के तत्वावधान में 30 अगस्त दिन शुक्रवार को 12 बजे तहसील सभागार में लोकसभा लालगंज के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज का समारोह पूर्वक स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलम वदी आज़मी होंगे।
दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव ने समस्त अधिवक्ताओं, एवं प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।