पूरा जिला हुआ तिरंगा मय 78वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति में सराबोर दिखे जनपद वासी
दिलीप उपाध्याय , खलीलाबाद संत कबीर नगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर , पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अशोका हॉस्पिटल खलीलाबाद में डॉ अशोक चौधरी ने,सिद्धार्थ हॉस्पिटल में डॉक्टर विजय गुप्ता ने, पटेल हॉस्पिटल भुजैनी में अशोक चौधरी ने, स्पर्श हॉस्पिटल में सैनिक डॉक्टर ने, कुमार हॉस्पिटल में, राजकुमार चौधरी ने,न्यू पैथोलॉजी में हरि पटेल,किलकारी हॉस्पिटल में, डॉ रजनीश चौधरी ने, स्टार हॉस्पिटल दंत चिकित्सक डॉ चौधरी ने ,झंडारोहण किया।
वहीं पर नगर पालिका के अध्यक्ष जगत जायसवाल, बाल विकास परियोजना के सभी अधिकारी कर्मचारी, रजिस्ट्री आॅफिस में रजिस्टार, पुलिस लाईन, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, पी.डब्लू. डी. विभाग में, खलीलाबाद ब्लॉक में, डूडा कार्यालय में, सूर्या इंटरनेशनल स्कूल खलीलाबाद के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुवेर्दी ने, ब्लूमिंग बड्स के प्रबंधक वैभव चतुवेर्दी यस आर एकडमी के प्रबंधक राकेश चतुवेर्दी ने,गायत्री एकेडमी भदाह के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने, उसका विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद यादव, सी.बी.मिश्रा इंटर कॉलेज के प्रबंधक राकेश मिश्रा, एवी.एम.इंटर कॉलेज के प्रबंधक परमात्मा पांडेय, कल्प देवी इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अर्जुन राय, सत्यव्रत शर्मा इंटर कॉलेज भुजैनी के प्रबंधक नित्यानंद तिवारी ने, कोमल प्रसाद इंटर कॉलेज कटाई में प्रबंधक काशीनाथ तिवारी ने,वैरमपुर के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी, तेनुहारी सोयम में शिशु विद्यालय के प्रबंधक अनिरुद्ध तिवारी, मीरगंज भुअरिया के प्रबंधक गोविंद तिवारी, झंडा रोहण कर देश के अमर सपूतों को याद किया घर क्या दुकान क्या, आॅफिस क्या, कार्यालय क्या, अधिकारी क्या,कर्मचारी क्या, सभी देश भक्तमैं हो गए ।
Aug 30 2024, 19:42