Gorakhpur

Aug 30 2024, 19:26

तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय बना धन उगाही का अड्डा


खजनी गोरखपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाने का दावा किया जाता है। किंतु शासन के सख्त निर्देश के बावजूद तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में गरीब किसानों का धड़ल्ले से शोषण हो रहा है। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री के लिए जाने वाले किसानों से प्राइवेट मुंशी द्वारा खुले आम वसूली की जाती है। प्राइवेट मुंशी के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह कार्यालय में कुर्सी मेज लगाकर सरकारी कर्मचारी की तरह बैठ कर रसीद  काटकर बैनामेदारों से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करता है। साथ ही गैर कानूनी तरीके से पैसों की वसूली पूरे दिन करता है।

सूत्रों की मानें तो स्थानीय प्राइवेट मुशीं के   परिवार के सदस्य विभिन्न पटल पर बैठ कर सरकारी कार्य संपादित करते हैं। इतना ही नहीं रजिस्ट्री होने के बाद प्राइवेट मुंशी कार्यालय का कर्मचारी बनकर किसानों के घर पहुंच जाता है तथा मौका देख कर कहता है कि गलती से आपने सरकारी स्टैंप की चोरी की है अगर जांच हुई तो आप को जेल जाना पड़ सकता है। इस प्रकार भय दिखाकर भारी धनउगाही  कर ली जाती है। तहसील में यह कार्य वर्षों से चल रहा है। बताया जाता है कि धांधली का यह काम सब रजिस्ट्रार  के इशारे पर संचालित होता है। तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में लंबे अर्से से किसी रजिस्ट्रार की पोस्टिंग नहीं हुई है।

सब रजिस्ट्रार और प्राइवेट मुंशी का कार्यालय में पूरा वर्चस्व है। दबी जुबान इलाके के दर्जनों बैनामेदार किसानों ने बताया कि हम लोग मजबूर हैं बगैर सुविधा शुल्क दिए रजिस्ट्री का काम समय पर नहीं हो पाता है। तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि इस प्रकार की कार्य प्रणाली से शासन की छवि धुमिल हो रही है, तथा गरीब किसान आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं।
इस संदर्भ में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि मैं पुलिस भर्ती  परीक्षा ड्यूटी में व्यस्त हूं इस मसले पर बाद में बात करेंगे। उन्होंने जांच और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 19:26

तहसील के वकीलों ने सीएम को संबोधित पत्र सौंपा


खजनी गोरखपुर।सर्वोच्च न्यायालय ने किसी वकील की मृत्यु होने पर तथा सामान्य राजनैतिक घटनाओं के दौरान वकीलों के द्वारा की जाने वाली हड़ताल को अनुचित बताते हुए इस पर रोक लगा दी है।तहसील के वकीलों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने वाला बताते हुए सीएम को संबोधित पत्र एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सौंपा।

पत्र में वकीलों ने लिखा है कि आम जन को न्याय दिलाने और अपनी बात मनवाने के लिए कई बार आन्दोलन करना पड़ता है, जिसके लिए न्यायिक कार्य से विरत रहता पड़ता है। सज्जनों के दु:ख मे भी शामिल होने के लिए काम छोड़ना पड़ता है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को जन विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री से अपने स्तर से इस पर रोक लगवाने की मांग की गई है।

पत्र सौंपने वालों में बार के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, ईश्वरचंद सिंह,दिनेश कुमार,राजेश कुमार द्विवेदी,रामबृक्ष यादव आदि शामिल रहे।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 16:53

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दी स्व. रविंद्र सिंह को श्रद्धांजलि

बांसगांव। कौड़ीराम के पूर्व विधायक स्व. रविंद्र सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष लालू सिंह के नेतृत्व में छात्र संघ भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि शहीद रविंद्र सिंह का जीवन संघर्ष, उनकी प्रतिभा, उनका व्यापक अध्ययन, सोसलिस्ट विचारों के प्रति जागरूक निष्ठा अद्भुत थी। वे अद्भुत वक्ता थे और जेपी आंदोलन से तप कर निकले थे। गोरखपुर उनकी कर्मभूमि रही। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय छात्र नेता रहे! प्रदेश के नौजवान उनके प्रति समर्पित रहते थे। उनकी हत्या के बाद उमड़े जनसैलाब को जिसने भी देखा था अभूतपूर्व दृश्य था उस दिन। वे जननायक थे। छोटे से जीवन में उनकी उपलब्धियां बड़ी थी। गोरखपुर विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष का पद हो या कम उम्र में विधानसभा का सदस्य चुना जाना हो अथवा छात्र आंदोलन और राजनीति की दिशा तय करना हो। लोक लोकनायक जयप्रकाश और चंद्रशेखर के बहुत ही प्रिय थे! आज वह होते तो भारतीय राजनीति के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती। जातिवादी, आपराधिक तथा नफरत की राजनीति कितनी बड़ी बलि लेती है, यह रविन्द्र सिंह की हत्या से समझा जा सकता है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, जिलाध्यक्ष लालू सिंह, संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावन शाही, राजकुमार सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 16:53

भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर खिला रहे हैं फाइलेरिया से बचाव की दवा


समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में किया जा रहा है सहयोग

दो सितम्बर को अभियान का आखिरी दिन, उसके बाद भी खा सकेंगे दवा गोरखपुर, मुझे फाइलेरिया बीमारी नहीं है तो मैं यह दवा क्यों खाऊं...पिछले साल दवा खाने के बाद उल्टी आई थी, इसलिए मैं दवा नहीं खाऊंगा....मुझे शुगर की बीमारी है, मैं दवा नहीं खा सकता.....मेरे घर में निधन हुआ है, मैं या मेरे परिवार के लोग दवा नहीं खाएंगे...जैसी तमाम भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर इस बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में दवा खिलाई जा रही है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दवा सेवन अभियान में हिस्सा लेकर समुदाय को प्रेरित कर रहे हैं। यह अभियान दो सितम्बर तक चलेगा लेकिन उसके बाद भी बचे हुए लोग स्वास्थ्य केंद्रों से दवा खा सकेंगे। अभियान के बाद भी मॉप अप राउंड चला कर छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

बड़हलगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर पांच के ग्राम जयिपार में पिछले वर्ष अभियान के दौरान दवा खाने के बाद उल्टी होने पर इस साल वहां करीब सौ लोग दवा खाने से इनकार कर चुके थे। स्वयंसेवी संस्था पीसीआई के प्रयासों से वहां के सभासद राजीव ने खुद दवा का सेवन किया। इसके बाद 22 अगस्त को अपने क्षेत्र के लोगों के पास गए और बताया कि जिन लोगों के शरीर में माइक्रोफाइलेरिया होते हैं उन्हें दवा खाने के बाद उल्टी, मतली, चक्कर आना, सिरदर्द, बुखार व खुजली जैसे लक्षण आ सकते हैं। यह अच्छे संकेत हैं और इनसे घबराना नहीं है। सभासद के प्रयासों के करीब पचास से अधिक लोग एक ही दिन में दवा खा सके। बाकी लोगों को भी दवा खिलाई जा रही है।

पिपराईच ब्लॉक के महराजी गांव में एक परिवार के घर बुजुर्ग का निधन हो गया । जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके यहां दवा खिलाने पहुंची तो परिवार ने मना कर दिया। इसके बाद मलेरिया इंस्पेक्टर पूजा और महराजी फाइलेरिया समूह के सदस्य उनके घर गये और समझाया कि यह दवा खाना खाने के बाद कभी भी खा सकते हैं। इसका उनकी परम्परा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस तरह परिवार के उन्नीस लोगों में से 18 लोगों ने दवा का सेवन कर लिया। महराजी एक ऐसा गांव है जहां पिछले वर्ष शत फीसदी आबादी को दवा खिलाई जा सकी थी।

*शाम को भी खिलाई गई दवा*

चरगांवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि उनके ब्लॉक के कई गांवों में शाम को भी आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई है। इस कार्य में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क ने मदद की है। दिन में जिन घरों में लोग मौजूद नहीं रहते हैं वहां टीम शाम को जाकर दवा खिलाती है।

*मदद कर रही हैं संस्थाएं*

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि स्वयंसेवी संस्था पीसीआई सोशल मोबिलाइजेशन में सहयोग कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मॉनीटिरंग के जरिये मदद की जा रही है। वहीं, पाथ संस्था के प्रतिनिधि डेली की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में मदद कर रहे हैं। अभियान के दौरान दवा सेवन कार्यक्रम में प्रेस क्लब गोरखपुर, सूचना विभाग व कई मीडिया संस्थानों ने सक्रिय प्रतिभागिता की है और सभी की मदद से अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

*सुरक्षित और असरदार है दवा*

मैं खुद लगातार कई वर्षों से इस दवा का सेवन कर रहा हूं। इसे दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खाना है। सिर्फ गर्भवती और अति गंभीर बिस्तर पकड़ चुके बीमार लोग यह दवा नहीं खाएंगे। शुगर, बीपी, कोलेस्ट्राल, बुखार, टीबी आदि के रोगी यह दवा खा सकते हैं। गृह भ्रमण के समय जो लोग घर पर मौजूद नहीं है वह घर वापस आने के बाद आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर इस दवा का सेवन अवश्य करें। यह दवा फाइलेरिया से बचाती है। एक बार यह बीमारी हो गई तो ठीक नहीं होती है।

*डॉ आशुतोष कुमार दूबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी*

Gorakhpur

Aug 30 2024, 16:51

धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर अपराध करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गुलरिहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने किया खुलासा

गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है जो एटीएम पर मौजूद रहकर भोले भाले लोगों से धोखे से उनका एटीएम कार्ड  व पासवर्ड हासिल कर लेते थे और उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिया करते थे। गुलरिया पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल 20 एटीएम कार्ड , 3000 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा किया। खुलासे के दौरान एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि गुलरिहा थाने पर 16 अगस्त को वादी मुकदमा ने तहरीर देकर बताएं कि भटहट स्थित एटीएम से पैसे निकलते समय अभियुक्तगण द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया एवं बासस्थान रोड पर एटीएम से 10000 निकाल लिया गया इस संबंध में गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजय शर्मा, इरफान और सुरजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें गैंग का सरगना सुरजीत रैकी करता था और इरफान और अमन घटना को अंजाम दिया करते थे फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है पकड़े गए आरोपी अपने पास अलग-अलग बैंकों के 20 एटीएम कार्ड भी रखे थे और एटीएम मशीन पर मौजूद भोली भाली जनता को मदद के बहाने उन्हें ठगने का काम किया करते थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में गुलरिया थाना प्रभारी शशि भूषण राय उपनिरीक्षक विवेक मिश्रा उप निरीक्षक आयुष द्विवेदी उपनिरीक्षक अनूप कुमार हेड कांस्टेबल सुदर्शन राय कांस्टेबल अनुराग राजपूत शुभम यादव शिवजी शामिल रहे।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 16:50

विधायक ई.सरवन निषाद ने बदमाशों द्वारा हमले में घायल महिला के परिजनों से की मुलाकात

हर हाल में दोषी बख्शें नहीं जाएंगे: विधायक ई.सरवन निषाद गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई .सरवन निषाद ने शुक्रवार को राजधानी के हाथखाल बदमाशों द्वारा तीन दिन पूर्व रात में महिला को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिए थे। विधायक ई. सरवन निषाद ने महिला के परिजनों से मुलाकात किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जनता के हितों को प्राथमिकता जरूरी है। यह घटना पूरी तरह से दुखद है। विधायक ने मौके पर ही जिले के आला अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्थापूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। पुलिस ग्रामीणों के साथ बैठक कर डर के माहौल को खत्म करें और उनको भरोसा दिलाया जाए की उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित है कोई समस्या नही है। दोषियों पर हर हाल में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उक्त अवसर पर रामदयागर निषाद, सुग्रीव तिवारी, चन्दन मिश्रा, सुनील कुमार निषाद राजेंद्र कुमार, धनराज निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 16:47

माल्हनपार मार्ग पर बड़े गड्ढे में चलना दुश्वार, हिचकोले खाते गुजरते हैं वाहन सवार

हरनहीं खजनी गोरखपुर।।
खजनी कस्बे से होकर माल्हनपार गोला उरूवां बड़हलगंज तक जाने वाला लगभग 40 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराने से इस मार्ग से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर बने बेशूमार गड्ढों का हाल ऐसा है कि हर 10 से 20 मीटर की दूरी पर छोटे बड़े गड्ढे आ जाते हैं जिससे वाहन चालकों को संभलने का मौका नहीं मिलता। स्कूल बस, आॅटो और बाइक सवार यात्री आए दिन खराब सड़क के कारण छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार छोटे बड़े हादसों में इस मार्ग से होकर गुजरने वाले दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों में पैसां गांव के निवासी दयाराम, संजय पिपरां गांव के रमेश सिंह, कृपाशंकर सिंह एडवोकेट इन्नाडीह गांव के पिंटू यादव, धर्मेंद्र बढ़नी चौराहे के कृष्ण कुमार, विनोद हरदीचक गांव की ग्रामप्रधान पूनम सिंह, बृजेश सिंह उर्फ बैजू, दिनेश सिंह तथा बेलूडीहां गांव के राजेश पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान तथा गीडा इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क टूट फूट कर कबाड़ बन गई है। हमें रोज परेशानियां उठानी पड़ रही है, इस रोड पर जाने से पहले घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटानी पड़ती है।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 09:24

पूरी दुनिया में आला हज़रत की ज़िंदगी व फतवों पर रिसर्च जारी : सेराज


गोरखपुर। 106वें उर्स-ए-आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां अलैहिर्रहमा का आगाज़ गुरुवार से हो गया। पहले दिन मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में महफिल हुई। क़ुरआन -ए-पाक की तिलावत हाफिज शहीद रज़ा ने की। संचालन हाफिज मो. शारिक ने किया।

मुख्य वक्ता मो. सेराज अहमद निजामी ने कहा कि पूरी दुनिया में आला हज़रत की ज़िंदगी व फतवों पर रिसर्च किया जा रहा है। आज पूरी दुनिया में उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जा रहा है, जो इस बात का सबूत है कि आज दुनिया के हर कोने में आला हज़रत के चाहने वाले मौजूद हैं। आला हज़रत का “फतावा रज़विया” इस्लामी कानून (फिक्ह हनफ़ी) का इंसाइक्लोपीडिया है। आला हज़रत न केवल दीनी और दुनियावी मसाइल में महारत रखते थे बल्कि विज्ञान और गणित से जुड़े सभी विषयों में माहिर थे। आज दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर रिसर्च चल रहा है तथा पीएचडी प्रदान की जा रही है। महफ़िल में मो. नूर आलम, गुल मोहम्मद, अबरार, आसिफ, कैसर रज़ा, आसिम, वहीदुल्लाह, अयान, अजीजुल्लाह, आसिफ़ रज़ा, हाफिज रहमत अली निजामी, अफ़ज़ल हुसैन आदि मौजूद रहे।

काजी जी की मस्जिद इस्माइलपुर में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से उर्स-ए-आला हज़रत मनाया गया। लंगर बांटा गया। मुख्य वक्ता फरहान अत्तारी ने कहा कि आला हज़रत एक सच्चे आशिके रसूल थे। कभी भी आपने पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम की शान में मामूली सी तौहीन को भी पसंद नहीं किया। आला हज़रत ने सदा इत्तेहाद, इत्तेफाक, मेल मुहब्बत का संदेश दिया। आला हज़रत मिल्लत में नाइत्तेफाकी पसन्द नहीं करते थे। आला हज़रत न सिर्फ एक धर्मगुरू थे बल्कि एक महान समाज सुधारक भी थे। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। महफ़िल में मुबस्सिर अत्तारी, शहजाद अत्तारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पुस्तक विमोचन आज
मजलिस असहाबे क़लम की ओर से शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर 2:45 बजे चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में कारी मुहम्मद अनस क़ादरी रजवी द्वारा हिंदी में लिखित पुस्तक 'इल्म, ईमान और आला हजरत' का विमोचन उलमा किराम द्वारा किया जाएगा।

Gorakhpur

Aug 30 2024, 09:23

वैज्ञानिक सलाह पर तिलहन की खेती करें बढ़ाएं उत्पादन: वीरभद्र
गोला गोरखपुर।मनुष्य के भोजन में खाद्य तेल तिलहन का विशेष महत्व है। खाद्य तेल पर हमेशा सवाल उठता है कि उच्च गुणवत्ता का तेल बाजार में नहीं मिलता है। उसका विकल्प है कि किसान स्वयं तिलहन की खेती कर उत्पादन करें। उत्पादन का स्वयं प्रयोग करें स्वस्थ रहें और देश के हर नागरिक को स्वस्थ्य बनाने में सहयोग करें। सरकार की योजना है देश में तिलहन का अधिकतम उत्पादन हो इस दिशा में सरकार अनेक योजनाएं चल रही है ।तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज व्यवस्था वैज्ञानिक तकनीक कृषि यंत्रों का उपयोग कारगर फसल सुरक्षा की जानकारी मिले।

उक्त जानकारी राजकीय कृषि बीज भंडार गोला परिसर में तिलहन विकास कृषक गोष्ठी में पी जी कॉलेज बड़हलगंज के शस्य वैज्ञानिक डॉ वीरभद्र तिवारी ने दिया। गोष्ठी में पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने तिलहन के खेती में बीज का चयन बीज शोधन आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग संतुलित उर्वरक प्रयोग पोषक तत्व प्रबंधन फसल अवशेष प्रबंधन आई पी एम विधि से फसल सुरक्षा आदि की जानकारी दी।गोष्ठी में अरुणाकर सिंह  अनिल कुमार सिंह  राम भरोस भगवान दास बृजेंद्र कुमार शेषनाथ पाल ने खेती की तकनीक की जानकारी एवं सरकार द्वारा तिलहन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।अध्यक्षता अरुणाकर सिंह एवं संचालक राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी राजनरायन यादव ने किया।गोष्ठी में घनश्याम मौर्य गिरजेश नायक उदय भान मौर्य हरि प्रसाद यादव मोलई  राजेंद्र प्रतिमा निशा देवी आशा देवी दीपचंद इसरावती सुनैना आदि अधिक संख्या में मौजूद रहे।

Gorakhpur

Aug 29 2024, 19:06

हमलावर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के सतुआभार में अज्ञात पशु तस्करों ने जम कर उपद्रव मचाया था। ईंट पत्थर चला कर हमाला करने वाले पशु तस्करों पर फायरिंग का आरोप भी लगाया गया है। मामले में खजनी पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के पिता की तहरीर पर बीएनएस की धाराओं 309 (6),110, 352, 351(2) में के स दर्ज कर लिया है।

रात में सतुआभार कस्बे में जमकर तांडव मचाने तथा पशुपालक युवक को ईंट, पत्थर चलाकर बुरी तरह घायल करने से युवक के सर और पांव में गंभीर चोट तथा पांव की हड्डी टूटने के मामले में खजनी पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, तथा टीम बनाकर पशु तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही देर शाम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पीकेट पर तैनात बिना असलहे के गस्त करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मंगलवार की रात अज्ञात पशु तस्कर पिकप वाहन से सतुआभार कस्बे में स्थित प्रेम प्रकाश दूबे के घर के बाहर पहुंचे थे, जहां गाय खोल कर ले जाने की आहट पाकर पशु तस्करों के मुंह पर प्रेम प्रकाश दूबे के पुत्र धरात्मज दूबे द्वारा टार्च जला देखने पर पशु तस्करों ने जमकर ईंट पत्थर बरसाए घटना में घायल धरात्मज दूबे ने साहस का परिचय देते हुए पशु तस्करों का जमकर मुकाबला किया। शोर सुनकर गांव के लोगों को जुटता देखकर पशु तस्कर ईंट पत्थर चलाते हुए और फायर करते हुए मौके से भाग निकले। इस बीच पिकेट पर तैनात पुलिस तमाशबीन बनी रह गई।

अगले दिन एसएसपी तथा एसपी साउथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तफ्सील से जानकारी ली और पिकेट पर तैनात घटना के जिम्मेदार सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की गई है।