सहजनवां दोहरीघाट रेल मार्ग के बीच बिजली क्रासिंग का सर्वे, रेलवे से भेजी टीम ने 20 किलोमीटर तक सर्वे किया
खजनी गोरखपुर। इलाके के लोगों की वर्षों पुरानी हसरत अब जल्द ही पूरी होने जा रही है। भारतीय रेल उत्तर पूर्व (एनई) रेलवे का बहुप्रतीक्षित 81 किमी लंबे सहजनवां-दोहरीघाट रेल लाइन जिसे आगामी 3 वर्षों पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रेलवे के द्वारा भेजी गई टीम के द्वारा आज उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के पास निर्धारित रूट में जहां से बिजली का हाईटेंशन तार गया है वहां पर बिजली विभाग के द्वारा अंडरपास बनाने के लिए सर्वे किया गया है।
बिजली के क्रासिंग के लिए सर्वे का काम सहजनवां रेलवे स्टेशन से हो कर 20 किलोमीटर की दूरी तक पिपरौली,छताईं, विश्वनाथपुर, कोठा,मरवटीयां,कठैचाबिंदन, कलवारी माफी आदि गांवों तक किया गया। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि अगले 3 वर्षों में रेल लाइन बिछा दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा। पहला चरण मार्च 2025 में पूरा होगा। इसमें सहजनवां से बैदौली तक 27 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही रेलवे के द्वारा संबंधित किसानों को उनके मुआवजे की रकम सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
सर्वे के लिए पहुंची टीम के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि हाईटेंशन बिजली के क्रासिंग वाले सभी स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसकी पूरी रिपोर्ट रेलवे के निर्माण विभाग को सौंप दी जाएगी। जिसके बाद रेलवे लाइन के रूट में पड़ने वाले बिजली के हाईटेंशन तार के अंडरपास बनाने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया जाएगा।
Aug 30 2024, 19:26