तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में खिलाड़ियों को खेल दिवस पर किया गया सम्मानित*
Image 2Image 4

धनबाद : खेल दिवस के अवसर पर धनबाद यूनियन क्लब में धनबाद जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी खेल से जुड़े लोग जुटे. तीरंदाजी,पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, गतका के नेशनल इंटरनेशनल एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों को तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर के महासचिव गुरुजी दुर्गाराम, गौतम मडल, अनंत कृष्ण झा ने शॉल ओढ़ाकर कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन तीरंदाजी संघ के महासचिव जुबेर आलम ने किया मौके पर दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.
निरसा में खुदिया नदी में नहाने गया युवक डूबा, दो साथी बचे*
Image 2Image 4

धनबाद: निरसा के नयाडांगा काली मंदिर के समीप खुदिया नदी के सातघटिया घाट पर नहाने के दौरान बिहार के राजगीर निवासी युवक सचिन यादव डूब गया. साथ में स्नान कर रहे उसके दो साथियों उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी लेकिन नदी की तेज धारा व बहाव में दोनों डूबने लगे. दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. सचिन का कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को खोजने के प्रयास में जुट गई. सचिन के साथ नदी में स्नान कर रहे उसके गांव के रिश्ते के चाचा अरविंद यादव व संतोष कुमार ने बताया कि हमलोग ट्रक पर कोलकाता से बिस्किट लोड कर बरकट्ठा जा रहे थे.रात में निरसा के गुरुदास नगर में रुक गए थे. गुरुवार की सुबह नदी में स्नान करने चले गए. नहाने के दौरान अचानक सचिन पानी की तेज धारा में बहने लगा. उसे बचाने गए दोनों साथी भी तेज धारा व भंवर में फंसकर डूबने लगे. भगवान का शुक्र था किसी तरह बच गए.
अपराध के रोकथाम व महिला सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने कर्रवाई का दिया निर्देश
Image 2Image 4
धनबाद। मैथन स्थित डीवीसी चेयरमैन गेस्ट हाऊस में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे। बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

वही एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाय और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए l

इसके अतिरिक्त एसएसपी महोदय द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया। संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने को कहा। बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने व चुनाव के मद्देनज़र विभिन्न गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। बैठक में खनिज सम्पदा की तस्करी को रोकने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए।

जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके।
बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही यह श्लोगन लेकर सड़क पर उतरी छात्र और गृहणी
Image 2Image 4
धनबाद। कोलकाता की घटना को लेकर धनबाद में लगातार प्रोटेस्ट मार्च जारी है। मंगलवार को भी छात्र - छात्राएं, गृहणी सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस का नारा दिया।

सभी हाथों में इस देश को बेटी देने में भगवान अब घबरायेगा, सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो अब गोविन्द ना आएंगे, बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही जैसे श्लोगन लिखी तख़्तियां लेकर चल रहे थे।

लॉ कॉलेज की छात्रा संजीवनी मिश्रा और श्रेयशी बनर्जी ने बताया कि आईएसएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। विकृत मानसिकता वालों की सोच बदलनी होगी।

लड़कियों महिलाओं के साथ अत्याचार अब बर्दास्त नही किया जायेगा। कोलकाता की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए ममता सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

वही इस प्रोटेस्ट मार्च में बिपासा पॉल, एडवोकेट सोनिया मिश्रा, किशन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, परिणीता मिश्रा, इमक्लूपिंक - पीएलसी के सदस्य मौजूद थे।
बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही यह श्लोगन लेकर सड़क पर उतरी छात्र और गृहणी
Image 2Image 4
धनबाद। कोलकाता की घटना को लेकर धनबाद में लगातार प्रोटेस्ट मार्च जारी है। मंगलवार को भी छात्र - छात्राएं, गृहणी सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस का नारा दिया।

सभी हाथों में इस देश को बेटी देने में भगवान अब घबरायेगा, सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो अब गोविन्द ना आएंगे, बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही जैसे श्लोगन लिखी तख़्तियां लेकर चल रहे थे।

लॉ कॉलेज की छात्रा संजीवनी मिश्रा और श्रेयशी बनर्जी ने बताया कि आईएसएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। विकृत मानसिकता वालों की सोच बदलनी होगी।

लड़कियों महिलाओं के साथ अत्याचार अब बर्दास्त नही किया जायेगा। कोलकाता की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए ममता सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

वही इस प्रोटेस्ट मार्च में बिपासा पॉल, एडवोकेट सोनिया मिश्रा, किशन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, परिणीता मिश्रा, इमक्लूपिंक - पीएलसी के सदस्य मौजूद थे।
धनबाद:असर्फी हॉस्पिटल के द्वारा किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


Image 2Image 4

धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह ने अपने अभियान के तहत गोपीनाथडीह, दुर्गा मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का का आयोजन किया। गोपीनाथडीह ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर का आयोजन असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। हरेंद्र सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समाज में कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूकता बढाने और इसके प्रारंभिक स्तर के निदान को प्रोत्साहित करना था।

शिविर में ब्लड प्रेशर, आरबीएस, प्लस, ऑक्सीजन संतृप्ति, तापमान, वजन, सामान्य स्वास्थ्य, और कैंसर शामिल था। विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की टीम ने शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

वही हरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ नागरिकों पर टिकी होती है। हमारे इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार करना और कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करना है। आगे भी हम ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंच सके। सभी सहयोगियों, डॉक्टरों, और चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।

30.50 करोड़ की लागत से बनने वाला नया गया पुल अंडरपास पर आज होगा तकनीकी निर्णय, इसके बाद खुलेगा फाइनांशियल बीड

Image 2Image 4

धनबाद : पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा था. पथ निर्माण विभाग के गया पुल अंडरपास, केंदुआडीह-झरिया सड़क सहित कई योजनाओं का टेंडर होने के बाद भी संवेदक को काम अवार्ड नहीं हो रहा था. 

शुक्रवार को अभियंता प्रमुख ने पदभार संभाल लिया है. मंगलवार को गया पुल अंडरपास, केंदुआडीह-झरिया सड़क सहित कई योजनाओं पर निर्णय लिया जायेगा. 

पिछले 13 जुलाई को गया पुल नये अंडरपास का का टेंडर खुला था. शीला कंस्ट्रक्शन कंपनी, राजस्थान, पटना की कंपनी ने टेंडर डाला है. पथ निर्माण विभाग धनबाद ने तीनों कंपनियों का तकनीकी सीएस बनाकर मुख्यालय भेज दिया था. चुकीं अभियंता प्रमुख की पोस्टिंग नहीं होने के कारण तकनीकी निर्णय नहीं लिया जा रहा था.

 अभियंता प्रमुख के पदभार लेने के बाद अब योजनाओं में गति आयेगी. तकनीकी निर्णय के बाद फाइनांशियल बिड खुलेगा. जो संवेदक एल-1 होंगे, उन्हें काम अवार्ड किया जायेगा. नये अंडरपास के लिए यह तीसरा टेंडर था. पहला टेंडर कुछ तकनीकी कारणों रद्द कर दिया गया था. दूसरे टेंडर में किसी कंपनी ने भाग नहीं लिया था. तीसरे टेंडर में तीन कंपनियां टर्नअप हुई है.

 आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि गयापुल अंडरपास के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डाला है, जो अच्छा संकेत है. मंगलवार को अभियंता प्रमुख तकनीकी बिड निर्णय लेंगे. अंडरपास का काम जल्द शुरू हो जायेगा.

30.50 करोड़ की लागत से बनेगा नया अंडरपास :

गया पुल नये अंडरपास का 30.50 करोड़ का टेंडर है. शुरूआत में 23.84 करोड़ का डीपीआर बना था. कुछ सप्लीमेंट बजट को डीपीआर में जोड़ कर टीएस किया गया. इसमें 5.57 करोड़ रुपये मुआवजा व कुछ यूटिलिटी को जोड़ा गया. कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाला गया है. नया अंडरपास वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर बनेगा. नया अंडरपास 66 मीटर लंबा व नौ मीटर चौड़ा होगा. 

इसमें वन वे इंट्री होगी. एक अंडरपास से गाड़ी जायेगी, तो दूसरे से जायेगी. नया अंडरपास बनने के बाद गया पुल के पास की ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.

गया-धनबाद रेलखंड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल परिचालन प्रभावित

Image 2Image 4

धनबाद : बिहार के गया-धनबाद रेल लाइन पर रविवार को गया से आ रही एक मालगाड़ी के आठ वैगन गोगा गांव के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण गया-नवादा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है.

घटना रसलपुर गुमटी के पास हुई, जिसके कारण पिछले आधे घंटे से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद है. मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था. जो बंधुआ स्टेशन से नवादा की ओर जा रही थी.

राहत गाड़ियां मौके पर पहुंची

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार यह हादसा पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बंधुआ-पैमार रेल लाइन के किमी 06/06 के पास हुआ है. मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद इस रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना के बाद आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आरओआर (रेलवे ओवरहॉलिंग रेस्टोरेशन) के जरिए रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

परिचालन बहाल करने के लिए चल रहा काम

सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सर्फेस लाइन पर आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ है. हालांकि, बंधुआ-पैमार रेलखंड पर परिचालन अवरुद्ध हो गया है और इसे बहाल करने के लिए रेलवे अधिकारी पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं.

दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. रेलवे प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्य तेजी से चला रहा है. यात्रियों और स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है.

*धनबाद में इस्कॉन द्वारा तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं वृंदावन महा महोत्सव का आयोजन

धनबाद : कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा शनिवार को ललिता माधव कथा एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुवात की गई।

कार्यक्रम के प्रथम दिन सुंदर गोविंद प्रभु के द्वारा ललिता माधव कथा, कोलकत्ता एवम धनबाद के भक्तो के द्वारा कीर्तन, भगवान की आरती एवं भगवान का महाभोग करवाया गया।सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तो के बीच वृंदावन की महिमा, भगवान श्री कृष्ण के सखियों के गांव का वर्णन एवम भगवान के संग उनके बाल सखाओ के लीला का वर्णन भक्तो के बीच किया।

Image 2Image 4

सुंदर प्रभु ने बताया कि इस अमृत युग में सभी तीर्थ स्थल की मुख्यता को भारत वासी समझ रहे है एवम दर्शन करने जा रहे है। वृंदावन धाम में आज जो भक्तो का सैलाब देखने को मिल रहा है उससे ये स्पष्ट है की भारत के नागरिकों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने धनबाद के भक्तो से प्रत्येक वर्ष आयोजन किए जाने वाले तीर्थ यात्रा में समिल्लित होने का निवेदन किया।

कार्यक्रम के पश्चात भक्तो के बीच महाप्रशाद का वितरण किया गया।

भारत बंद ने झारखंड के धनबाद जिले में एक किशोरी की ले ली जान

Image 2Image 4

,सड़क जाम से  युवती को अस्पताल पहुंचने में देर हो गयी

झा.डेस्क

धनबाद : एसटी-एससी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत झारखंड बंद की वजह से जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया था. इसकी वजह से युवती को अस्पताल पहुंचने में देर हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धनबाद के शासनबेरिया पंचेरी की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार (21 अगस्त) को अपने घर के समीप अज्ञात दो पहिया वाहन की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल पायल कुमारी (14) को परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे.

 एसएनएमएमसीएच ले जाने के रास्ते में कई जगह बंद समर्थकों ने सड़क पर आवागमन ठप कर दिया था.

बंद समर्थकों की ओर से लगाये गये अवरोधकों की वजह से उन जगहों पर जाम लग गया. किसी तरह किशोरी के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. एसएनएमएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद किशोरी की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.