बांग्लादेश ने पाकिस्तान से गोला-बारूद की नई आपूर्ति मांगी, कहां होगा इसका इस्तेमाल?
#bangladesh_seeks_new_supply_of_ammo_from_pakistan
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और नई अंतरिम सरकार के गठन के मात्र तीन सप्ताह बाद, ढाका ने पाकिस्तान से गोला-बारूद की नई आपूर्ति का आदेश दिया है।बांग्लादेश से पाकिस्तान को तीन किस्तों में हजारों राउंड गोला बारूद वितरित करने का आदेश दिया गया है, गोला बारूद का यह वितरण सितंबर में शुरू होगा।
बांग्लादेश से पाकिस्तान को तीन किस्तों में हजारों राउंड गोला बारूद वितरित करने का आदेश दिया गया है।गोला बारूद का इस्तेमाल तोपखाने की बंदूकों में किया जाना है जो 30 किलोमीटर से 35 किलोमीटर के बीच लक्ष्य पर हमला कर सकते हैं। निर्यात सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर में समाप्त होगा। इसमें 40,000 से अधिक राउंड गोला-बारूद, विस्फोटकों के लिए मोम की स्थिरता में 40 टन आरडीएक्स और हाई स्पीड के प्रोजेक्टाइल, जिनकी संख्या 2900 है शामिल है।
अपनी तरफ से, पाकिस्तान आयुध निर्माणी (POF) बोर्ड के निर्यात प्रभाग ने उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी सभी फैक्ट्रियों को ऑर्डर की सूची भेज दी है। पाकिस्तान से बांग्लादेश को सैन्य निर्यात का विवरण पीओएफ की ओर से हवेलियां, संजवाल और गडवाल में विभिन्न डिवीजनों के प्रबंध निदेशकों को भेजे गए पत्र में दिया गया है। यह निर्यात सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर में समाप्त होने वाले तीन शिपमेंट में किया जाना है।
यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान बांग्लादेश को गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा है। हालांकि, संख्या सामान्य से कहीं ज़्यादा है। पिछले साल 2023 की शुरुआत में ऑर्डर 12,000 राउंड गोला-बारूद का था।
बता दें कि बांग्लादेश में 5 अगस्त को तख्ता पलट हुआ, लोग कर्फ्यू तोड़ कर सड़क पर आ गए थे और हिंसा इस हद तक भड़क गई थी कि पूर्व पीएम शेख हसीना को देश छोड़ कर भारत आना पड़ा। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बांग्लादेश में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाने के लिए हुए विरोध प्रदर्शनों को जमात-ए-इस्लामी ने पाकिस्तान और चीनी खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर समर्थन दिया था।
Aug 28 2024, 16:15