भक्ति जागरण में पूरी रात रसपान करते रहे श्रोता,मनमोहक झांकियों ने छोड़ी अमिट छाप
रमेश दूबे सन्त कबीर नगर ,पौली ब्लाक क्षेत्र के रोसयाबाजार में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पर्व पर युवा सेवक मंडल के सदस्यों ने भव्य जागरण का आयोजन किया। इस दौरान आए सावरीया झांकी ग्रुप गोरखपुर ने अपनी भक्ति मियूजिकल प्रोग्राम से लोगों को पूरी रात बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरूआत राहुल अग्रहरी ने कृष्ण के बाल रूप के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन के साथ किया।
कार्यक्रम का शुरूआत राधाकृष्णन की झांकी से हुई इसके बाद क्या था,पूरी रात भक्ति गीतों का जो सिलसिला शुरू हुआ,वह भोर तक चलता रहा। इसके बाद उन्होंने इसके बाद बीरवर बजरंग बली , शंकर-पार्वती,की भव्य झांकी निकाली गई। जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया। झांकी के क्रम में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी ने अनोखी छटा बिखेरी।कभी राधाकृष्णन का प्रेम प्रसंग तो कभी बांसुरी की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।
इस मौके पर बिनोद कुमार अग्रहरी, राहुल अग्रहरी, धर्मबीर, संतोष कुमार, प्रहलाद, हरद्वार,जोखू,राम गुलाम,रामतीरथ, बब्लू अग्रहरी सहित तमाम श्रोता मौजूद रहे।
Aug 27 2024, 20:03