जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालिकाओं की बॉस्केटबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रमेश दूबे सन्त कबीर नगर।उ0प्र0 खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेंजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस (29 अगस्त ) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के शुभ अवसर पर आज जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालिकाओं की बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ फादर जोसेफ उप प्रधानाचार्य एवं पुरस्कार वितरण फादर जयमॉन प्रधानाचार्य सेन्थ थामस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल संतकबीरनगर द्वारा किया गया।
उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथियों को बैच एवं बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बी0के0 विश्वास, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।
उप क्रीडाधिकारी ने बॉस्केटबाल जूनियर आयुवर्ग बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मैच का परिणाम बताते हुए कहा कि प्रतियोगिता का पहला मैच चन्द्रा क्लब बनाम कबीर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें चन्द्रा क्लब 09-04 से विजय रही विजयी टीम की तरफ से वर्तिका ने 06 अंक बनाकर विजय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सेन्थ थामस स्कूल बनाम पंजाब क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें सेन्थ थामस स्कूल 23-10 से विजयी रही विजयी टीम की तरफ से रश्मि ने 08 अंक तथा रिद्धिमा ने 06 अंक बनाये। प्रतियोगिता का तीसरे मैच स्टेडियम एकादश बनाम मनीष स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। जिसमें 19-04 से स्टेडियम एकादश विजयी रही विजयी टीम की तरफ से प्रियाशी ने 12 अंक अर्जित किये।
प्रतियोगिता का चौथे मैच पंजाब क्लब बनाम मनीष स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। जिसमें पंजाब क्लब 22-16 से विजयी रही विजयी टीम की तरफ से आराध्या यादव ने 06 अंक बनाये। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेन्थ थामस स्कूल बनाम स्टेडियम एकादश के मध्य खेला गया जिसमें सेन्थ थामस स्कूल ने 32-28 से विजयी रही। विजेता टीम की तरफ से रितिका और आन्वी ने 10-10 अंक का योगदान कर अपनी टीम को विजेता बनाई। स्टेडियम टीम की तरफ से आराध्या ने 12 अंको का योगदान किया।
बास्केटबाल प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में अज्जी थामस, अमित पाठक, नीरज श्रीवास्तव, संदीप यादव, कुमारी मान्डवी सिंह तथा पियूस राय, राज सिंह, संदीप यादव, अनुज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 28 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय हैण्डबाल एवं कुश्ती बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद के इच्छुक खिलाडी प्रातः 09ः00 बजे स्टेडियम मे निःशुल्क पंजीकरण कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
Aug 27 2024, 17:34