खंड विकास अधिकारी ने हरदासपुर गाँव का भ्रमण कर ग्रमीणों की समस्याओं को सुना
बकेवर/ फतेहपुर, 05 जुलाई। देवमई विकास खंड के खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम हरदासपुर मजरे जगदीशपुर में विभिन्न समस्याओं व सरकारी योजनाओं को लेकर बैठक की गई।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र सिंह परिहार व ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह के साथ ग्रामीण मौजूद रहे और समस्याओं से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में प्रमुख रूप से आदर्श तालाब की खुदाई व पानी भरने के लिए तत्काल नाली बनाए जाने का ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिया और प्रगति से अवगत कराने को कहा।
बरसात के मौसम में फैल रही संक्रामक बीमारियों ( संचारी रोग) के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया।
ग्रमीणों को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों के जाब कार्ड बने हैं और काम करना चाहते हैं उन्हें अवगत कराएं। जिन लोगों के जाब कार्ड नही बने हैं और काम करना चाहते हैं उन्हें अवगत कराएं जिनके जाब कार्ड बनवा दिए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने ग्राम सचिवालय खुलने और पंचायत सहायक के मौजूद रहने के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कराए गए काम का मास्टररोल भी चेक किया। ग्राम हरदासपुर स्थित तालब के पास कूडा गोबर डालने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। उन्होंने गांव का भ्रमण कर जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिए प्रधान व सचिव को निर्देश दिया।




Aug 27 2024, 11:04