नॉर्थ कोरिया ने किया सुसाइड ड्रोन का सफल टेस्ट, तानाशाह किम जोंग ने खुद देखा परीक्षण
#north_korea_leader_kim_jong_un_oversees_tests_of_suicide_drones
अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव के बीच किम जोंग उन अपनी बढ़ती सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 'सुसाइड ड्रोन' से पर्दा उठा दिया है। उत्तर कोरिया ने इसका सफल परीक्षण भी कर लिया है। किम जोंग उन ने खुद घरेलू स्तर पर विकसित हमलावर ड्रोन का परीक्षण देखा है। उत्तर कोरिया की मीडिया केसीएनए ने सोमवार को ड्रोन के टेस्ट की तस्वीरें जारी की हैं।
दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, इसका परीक्षण 24 अगस्त को किया गया। किम जोंग ने खुद इसकी निगरानी की थी।कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी, केसीएनए ने कहा कि किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के रक्षा विज्ञान अकादमी के ड्रोन संस्थान पहुंचकर पूरे परीक्षण की निगरानी की। केसीएनए के मुताबिक, इस दौरान किम ने अलग-अलग सिस्टम के विकास और उत्पादन में तेजी लाने की बीत कही। पैदल सेना और विशेष अभियान इकाइयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक ड्रोन, टोही और बहुउद्देश्यीय हमले वाले ड्रोन और पानी के नीचे आत्मघाती हमले वाले ड्रोन शामिल हैं।
उत्तर कोरियाई परीक्षण की तस्वीरें सामने आयी हैं। जिसमें एक सफेद ड्रोन दिख रहा है। जिसका पिछला हिस्सा और पंख अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘एक्स’ के आकार के हैं। तस्वीरों में ड्रोन कथित तौर पर दक्षिण कोरिया के मुख्य युद्धक टैंक के-2 को नष्ट करते दिख रहा है।
यह परीक्षण ऐसे समय पर किया गया जब अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाएं संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाने को बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रही हैं। इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु खतरों से बचाव करना है। दोनों देशों की ओर से कहा गया कि गुरुवार तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न उत्तर कोरियाई खतरों के खिलाफ अपनी तैयारी को बढ़ाना है।
बता दें, ये एक ऐसा ड्रोन है, जो अपने लक्ष्य से टकराकर खुद भी नष्ट हो जाता है और अपने टारगेट को भी तबाह कर देता है। दुश्मन के टैंक को तबाह करने की क्षमता ये ड्रोन रखता है। सामान्य रूप से जहां ड्रोन किसी स्थान पर पहुंचकर वहां मिसाइल या अन्य पेलोड गिराकर हमला करता है, वहीं यह ड्रोन अपने टारगेट तक पहुंचने के बाद उससे टकराकर विस्फोट कर जाता है। आत्मघाती ड्रोन विस्फोटक ले जाने वाले मानवरहित ड्रोन होते हैं, जिन्हें जानबूझकर दुश्मन के लक्ष्यों पर गिराने के लिए तैयार किया जाता है तथा ये प्रभावी रूप से निर्देशित मिसाइलों के रूप में काम करते हैं।
Aug 26 2024, 16:20