India

Aug 26 2024, 12:06

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, हाईवे पर बस रोक 23 लोगों को उतारा मौत के घाट

#pakistan_gunmen_kill_23_in_balochistan_after_stopping_buses 

पाकिस्तान में एक और बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में पंजाब के कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ बंदूकधारियों ने हाईवे पर बसों को रोककर उनमें सवार यात्रियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने एक अधिकारी ने के हवाले से बताया गया कि आतंकियों ने बसों औरअन्य वाहनों से यात्रियों को उतारा और फिर उनकी पहचान जांचने के बाद उन्हें गोली मार दी। रिपोर्ट में सहायक आयुक्त मूसाखेल नजीब काकर के हवाले से बताया गया कि पहले हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल के राराशाम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया। इसके बाद वहां से गुजरने वाली बसों को रोक कर यात्रियों को नीचे उतार दिया। उनकी पहचान पूछने के बाद यात्रियों को गोली मार दी गई। सभी मृतक पंजाब प्रांत के बताए जा रहे हैं।

काकर के हवाले से बताया गया कि हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल ले जाना शुरू किया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकी और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा। बलूचिस्तान सरकार दोषियों को सजा देकर ही रहेगी। 

इससे पहले अप्रैल में ऐसे ही कुछ लोगों को गोली मारी गई थी। अप्रैल से पहले पिछले साल अक्टूबर में बलूचिस्तान के केच जिले के पंजाब के 6 मजदूरों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस पर कहा था कि ये सभी हत्याएं टारगेट करके की गई थीं। सभी मरने लोग पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे, जिससे पता चलता है कि उन्हें उनके जातीय बैकग्राउंड की वजह चुना गया था। इसके अलावा इसी साल अप्रैल और पिछले साल अक्टूबर में ही ये घटना नहीं हुई। साल 2015 में भी ऐसी ही घटना हुई थी। जब हथियारबंद लोगों ने 20 मजदूरों की हत्या कर दी थी। ये लोग भी पंजाब के ही रहने वाले थे।

India

Aug 26 2024, 11:27

जम्मू-कश्मीर चुनावःबीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट?

#jammu_kashmir_vidhan_sabha_chunav_bjp_releases_list_of_44_candidates 

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 15 दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम का कटा पत्ता

बीजेपी की पहली लिस्ट में हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला है। निर्मल सिंह ने साल 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वहीं, कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। हालांकि, अटकलें हैं कि कविंद्र गुप्ता के नाम का ऐलान अगली लिस्ट में किया जा सकता है।

10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे

लोकसभा चुनावों में जहां बीजेपी के पास कश्मीर में कोई उम्मीदवार नहीं था, वहीं बीजेपी ने घाटी की 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार देकर खेल रोचक बना दिया है। बीजेपी ने पम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा से सोफी युसूफ, इंदरवल से तारिक कीन, बनिहाल से सलीम भट्ट, अनुसूचित जनजाति की सीट गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुधल (अनुसूचित जनजाति) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी (अनुसूचित जनजाति) से मोहम्मद इकबाल मलिक, सूरनकोटे (अनुसूचित जनजाति) से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अनुसूचित जनजाति) से मुर्तजा खान को टिकट दिया है।

लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार

वहीं बीजेपी की लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार किश्तवाड़ से शगुन परिहार हैं, जबकि श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बीजेपी ने नगरोटा से डॉ देविंदर सिंह राणा को टिकट दिया है। राणा, फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

कश्मीर घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को टिकट

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 2 कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है और इस चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने शंगस-अनंतनाग पूर्व सीट से वीर सराफ को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है।

India

Aug 26 2024, 10:57

रजनीकांत ने ऐसा क्या कहा, जिससे तमिलनाडु की सियासत में मचा बवाल

#rajnikanthspeechondmkleaders

सुपरस्‍टार रजनीकांत के एक भाषण से तमिलनाडु की सियासत में बवाल मच गया है। रजनीकांत ने एक किताब के विमोचन के मौके पर वरिष्ठ नेताओं के राजनीति में कुर्सी से चिपके रहने को लेकर एक बयान दिया था। इतना ही सुपरस्टार ने इसके लिए सीएम एमके स्टालिन की तारीफ भी की थी। रजनीकांत ने ऐसे विषय को छेड़ा है, जो बहस का मुद्दा तो है। जाहिर है, ऐसे में विवाद तो बढ़ेगा ही।

दरअसल 24 अगस्‍त को एक पुस्‍तक विमोचन समारोह में रजनीकांत ने इशारों में कहा कि डीएमके में कुछ ऐसा नेता हैं जो अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं। नए नेताओं के लिए रास्‍ता देने को तैयार नहीं है। रजनीकांत ने कहा, मुझे एक चीज बहुत हैरान करती है। स्‍कूल में नए स्‍टूडेंट्स को हैंडल करना कोई मुश्किल का काम नहीं होता लेकिन पुराने छात्रों (वरिष्‍ठ नेताओं) को संभालना बहुत कठिन है। यहां (डीएमके में) बहुत पुराने छात्र हैं। ये आम छात्र नहीं हैं। ये सभी असाधारण हैं। ये सभी रैंक होल्‍डर हैं और और कह रहे हैं कि क्‍लास नहीं छोड़ेंगे। खासकर दुरई मुरुगन को केस ले लीजिए। यदि हम उनसे कुछ कहेंगे तो वो जवाब देंगे कि गुड। लेकिन हम समझ नहीं पाएंगे कि ये उन्‍होंने ये बात प्रसन्‍नता में कही है या फ्रस्‍ट्रेशन में बोली है। 

रजनीकांत ने की स्‍टालिन की तारीफ

लगे हाथों रजनीकांत ने स्‍टालिन की तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा कि स्‍टालिन सर की यहां पर तारीफ करूंगा क्‍योंकि पता नहीं कैसे वो सारी चीजों को हैंडल करते हैं? रजनीकांत ने एम करुणानिधि पर लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि एमके स्टालिन ने अपनी पिता की विरासत को बहुत ही अच्छे से संभाला है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय मित्र स्टालिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार सभी चुनाव जीत रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेता या पार्टी के सरंक्षक के दिवंगत हो जाने के बाद पार्टी में बगावत हो जाती है। इस दौरान कई पार्टियां टूट भी जाती है, लेकिन स्टालिन इतनी आसानी से इसे आगे बढ़ा रहे हैं, ये वाकई काबिले तारीफ है।

दुरई मुरुगन ने रजनीकांत को घेरा

रजनीकांत का यह कमेंट डीएमके के सीनियर नेता दुरई मुरुगन को नागवार गुजरा। दुरई मुरुगन ने रविवार को कहा कि युवा कलाकारों को फिल्म जगत में कोई स्थान नहीं मिल रहा है। क्योंकि बूढ़े अभिनेता दाढ़ी बढ़ाने और सभी दांत टूटने के बाद भी अपनी सीट खाली नहीं कर रहे हैं।

उदयनिधि की बात को संभालने की कोशिश

तमिलनाडु में बढ़ते विवाद के बीच सीएम स्‍टालिन के बेटे और राज्‍य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन बात को संभालते दिखे। उदयनिधि ने कहा कि युवा हमारे साथ आने को तैयार हैं। बस उनको स्‍पेस देने और गाइड करने की जरूरत है। सुपरस्‍टार रजनीकांत की स्‍पीच की हर जगह सराहना हो रही है। आप सबने टीवी पर उसको देखा है। जो उन्‍होंने कहा है वो मैं नहीं दोहराना चाहता क्‍योंकि यदि कुछ कहूंगा तो उसके अलग मायने निकाले जा सकते हैं।

India

Aug 26 2024, 10:08

जम्मू-कश्मीर चुनाव: बीजेपी ने 50 सीटों पर तय किए नाम, आज हो सकता है ऐलान*
#bjp_cec_meeting_discusses_jammu_and_kashmir_election_candidates *
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए करीब 50 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया। रविवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। पीएम मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में जम्मू और कश्मीर की लगभग 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। बैठक में जम्मू क्षेत्र की 43 मे से ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार को इसकी घोषणा की जा सकती है। रविवार को भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, रविवार की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के कुछ पुराने सिटिंग विधायकों के टिकट काटने का फैसला किया गया है। इनमें वो विधायक हैं जिनकी सीटें परिसीमन के बाद या तो खत्म हो गई हैं या बदल गई है। साथ ही बीजेपी की बैठक में कुछ नए चेहरों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने पर मुहर लगी। बीजेपी सीईसी की बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अलग से बैठक की। इस बैठक जम्मू-कश्मीर की चुनावी रणनीति और राज्य में पीएम की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई। चुनावी मुद्दों और कैंपेन स्ट्रेटजी पर बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली और जम्मू क्षेत्र में 8-10 रैलियां हो सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। कुछ सीटें सहयोगी दलों के लिए भी छोड़ सकती है। हालांकि, औपचारिक तौर पर अभी भाजपा का जम्मू-कश्मीर में किसी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा होने हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने एक अक्टूबर को हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है। दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ 4 अक्टूबर को सामने आएंगे।

India

Aug 25 2024, 21:38

जम्मू-कश्मीर चुनाव में AAP पार्टी की एंट्री, 7 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

डेस्क: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पहले चरण के तहत 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट आनी भी शुरू हो गई है। इस बीच अब जम्मू-कश्मीर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री मार दी है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। बता दें कि आज ही गुलाब नबी आजाद की डीपीएपी ने भी 13 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। 

आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट की बात करें तो इसमें सात उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें पुलवामा विधानसभा सीट से फैयाज अहमद सोफी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा राजपोरा से मुद्दसिर हसन, देवसर से शेख फिदा हुसैन, दुरू से मोहसिन सफाकत मीर को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं डोडा विधानसभा सीट से मेहराज दीन मलिक को टिकट दिया गया है। आखिरी दो प्रत्याशियों की बात करें तो डोडा पश्चिम विधानसभा सीट से यासिर सफी मत्तो, जबकि बनिहाल विधानसभा सीट से मुद्दसिर अजमत मीर को आप ने उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने से थोड़ी ही देर पहले डीपीएपी ने भी अपने प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में खुद की एक पार्टी का गठन किया था, जिसका नाम डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) है। गुलाम नबी आजाद की डीपीएपी ने आज 13 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। वहीं 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

India

Aug 25 2024, 20:55

शहजाद अली के महल पर चला बुलडोजर, असदुद्दीन ओवैसी बोले-जनता सब देख रही है

डेस्क: पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी हाजी शहजाद अली का आलीशान महल जमींदोज हो चुका है। बीते दिन उसके इस आलीशान मकान पर पुलिस ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी। करीब बीस करोड़ की लागत से बन रहा महल बुलडोजर की कार्रवाई के बाद देखते ही देखते मलबे में मिल गया। बता दें कि पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह के बाद अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री भी हो चुकी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा जिस तरह से एमपी की सरकार ने हाजी शहजाद अली के घर को ध्वस्त कर दिया, हम इसकी मजम्मत करते हैं। सरकारी चलती है तो रूल आफ लॉ से रूल ऑफ मॉब के जरिए नहीं। कल आपके पास सत्ता नहीं रहेगी तो कल जो सरकार आएगी जनता उनको हटाएगी तो वह क्या वह सरकार आपकी और आपके जिम्मेदारों के उनके घरों को तोड़ दे। बुलडोजर के जरिए आप जो कुछ कर रहे हैं यह संविधान का वायलेशन है।

नरेंद्र मोदी पीएम की हैसियत से पार्लियामेंट में संविधान को चूमते हैं और चूमने का ड्रामा करते हैं और वहां मध्य प्रदेश की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है किसी के घर को तोड़ रही है। स्टेट स्पॉन्सर्ड कम्युनलिज्म मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। इसका सिर्फ एक ही फिरके के खिलाफ चाहे उनके घर को तोड़ दिया जाता है, कभी एनकाउंटर के नाम पर उनको गोलियां मार दी जाती हैं। मुझे यकीन है कोर्ट के पास मसला जरूर जाएगा और कोर्ट से इंसाफ जरूर होगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो सरकार डिमोलिशन के जरिए सत्ता चलाती है वह याद रखे कि आप किसी का घर तोड़ रहे, इंशाल्लाह वो वक़्त भी आएगा जब इसी तरह अपने वोट के जरिए जनता आपकी हुकूमत का डिमोलिशन करेगी। 

ओवैसी ने एक वीडियो में कहा, "पत्थरबाजी की घटना के एक दिन बाद अली का घर गिरा दिया गया, जबकि उसने दावा किया था कि उसके पास घर के लिए कानूनी अनुमति थी। वैध अनुमति के अभाव में स्थानीय प्रशासन को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था।" उन्होंने पूछा कि क्या अली के घर को गिराने से पहले उसे नोटिस दिया गया था।

India

Aug 25 2024, 20:31

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी, प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर

डेस्क: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। इसके अलाव डॉ. जितेंद्र सिंह, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जाटिया, सर्वानंद सोनवाल आदि नेता पहुंचे हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर आज बीजेपी में मंथन होगा।

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर की कुल 90 सीटों में से 47 सीटें कश्मीर में हैं, जबकि 43 सीटें जम्मू में हैं। जम्मू डिविजन में सीटें बढ़ने से बीजेपी यहां बड़ी उम्मीदें कर रही है। साथ ही अनुच्छेद 370 हटाने और विकास कार्यों को रफ्तार देने के बाद कश्मीर रीजन में भी उसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद बढ़ी है। जम्मू कश्मीर की पहली लिस्ट बीजेपी देर रात तक जारी कर सकती है।

जम्मू-कश्मीर में पहले फेज में 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर अपने 7 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इससे पहले आज गुलाब नबी आजाद की डीपीएपी ने भी 13 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा। जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, हरियाणा विधानसभा के लिए 1 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 4 अक्टूबर घोषित किए जाएंगे।

India

Aug 25 2024, 20:18

यूपी के बिजनौर में टला बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे विद्यार्थी

डेस्क : यूपी के बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं. ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गईं. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सुबह 4 बजे की है. कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं. ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई जबकि 8 डिब्बे पीछे छूट गए. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी. आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

रेलवे अधिकारियों ने मामले के संबंध में जानकारी दी- यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर बोगियों के बीच ‘कपलिंग’ (बोगियों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला उपकरण) अलग हो गई. कपलिंग को ठीक किया जा चुका है. ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है.

स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के 200 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए तुरंत खास व्यवस्था की. इन अभ्यर्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई ताकि उनकी परीक्षा ना छूटे. अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजने का फैसला तुरंत लिया गया.

India

Aug 25 2024, 18:20

मोदी ने जेलेंस्की को दिया खास गिफ्ट, जानिए क्या है ये भीष्म क्यूब, कैसे करेगा यूक्रेन की मदद?

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और यूक्रेन सरकार को चार भीष्म (भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री पहल) क्यूब्स भेंट किए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्यूब्स की मानवीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिससे घायलों के उपचार में तेजी आएगी और बहुमूल्य जीवन बचाने में मदद मिलेगी। यहां हम बता रहे हैं कि ये भीष्म क्यूब क्या हैं और कैसे ये यूक्रेन की मदद करेंगे।

यूक्रेन लंबे समय से युद्ध से जूझ रहा है। रूसी हमले के बाद से यूक्रेन ने डंटकर पुतिन की सेना का सामना किया है और अब तक घुटने नहीं टेके हैं। यूक्रेन को अमेरिका और नाटो देशों से काफी मदद मिली है। इसी वजह से अब तक युद्ध में यूक्रेन टिका हुआ है। अब भारत ने भी यूक्रेन की मदद की है।

भीष्म क्यूब का पूरा नाम भारत स्वास्थ्य पहल सहयोग हित और मैत्री है, जो भारत की सहयोग और मित्रता की भावना का प्रतीक है। भीष्म क्यूब्स कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल मेडिकल यूनिट हैं, जिन्हें आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के लिए बनाया गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार हर भीष्म क्यूब में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा स्थितियों के लिए प्राथमिक देखभाल से जुड़ी दवाइयां और उपकरण शामिल हैं। इसमें बुनियादी ऑपरेशन के लिए सर्जिकल उपकरण भी शामिल हैं, जो रोज 10-15 बुनियादी सर्जरी कर सकते हैं। भीष्म क्यूब में तरह-तरह की आपातकालीन चिकित्सीय स्थिति जैसे आघात लगने, रक्तस्राव होने, जल जाने, हड्डी टूटने, इत्‍यादि के लगभग 200 मरीजों का इलाज करने की क्षमता है। 

भीष्म क्यूब्स एक साथ कई लोगों को चोट लगने पर और मेडिकल इमरजेंसी होने पर बेहद उपयोगी होते हैं। इसी वजह से युद्ध में यह बेहद उपयोगी हैं। अगर किसी मिसाइल हमले में एक साथ कई सैनिक चोटिल हो जाते हैं तो एक भीष्म क्यूब के जरिए 200 सैनिकों का प्राथमिक उपचार कर उनकी जान बचाई जा सकती है। इसके जरिए दिन में 10-15 बुनियादी सर्जरी की जा सकती हैं। युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में सैनिक और आम नागरिक भी घायल हो जाते हैं। इनकी जान बचाने के लिए तुरंत उपचार की जरूरत होती है। भीष्म क्यूब इसी काम के लिए बनाया गया है।

भीष्म क्यूब्स को एक ऐसे ढांचे पर रखा जाता है, जो समायोज्य (अड्जस्टबल) एवं मजबूत होता है और वायु, समुद्र, भूमि तथा ड्रोन के जरिए लाया व ले जाया जा सकता है। मिनी क्यूब्स को एक व्यक्ति भी ले जा सकता है, क्योंकि उनका अधिकतम वजन 20 किलोग्राम है। इसमें सीमित मात्रा में अपनी जरूरत की बिजली और ऑक्सीजन भी उत्‍पन्‍न हो सकती है। यूक्रेन की चिकित्सा टीम को भीष्म क्यूब के संचालन का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भारतीय विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की गई है। यह टीम यूक्रेन के सैनिकों को क्यूब का उपयोग करना सिखाएगी। इससे युद्ध में होने वाली मौतों की संख्या कम हो सकती है।

India

Aug 25 2024, 17:33

विनेश फोगाट को भारत रत्न देने की उठी मांग, इतिहास में पहली बार खाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित

पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल कुश्ती मुकाबले में अयोग्य घोषित होने के बाद रेसलर विनेश फोगाट को भारत में सम्मान मिल रहा है। इसे लेकर खाप पंचायत ने रविवार को एक बैठक की और विनेश फोगाट को लेकर बड़ा फैसला लिया। खाप ने केंद्र सरकार से विनेश फोगाट के लिए भारत रत्न की मांग की। साथ ही रेसलर को खाप पंचायत के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। खाप ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि जब खाप पंचायत ने किसी खिलाड़ी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।

इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी लड़ाई शुरू है। परमात्मा शक्ति बनाए रखे। बेटियों को हौसला दीजिए, जो आपके आत्मसम्मान को बढ़ाएंगी। इतना प्यार, मान सम्मान मिलेगा, यह कभी नहीं सोचा था। अगर गोल्ड मेडल भी लाती तो ऐसा सम्मान नहीं मिलता, यह मुझे जो सम्मान मिला, यह समस्त बेटियों का सम्मान है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं सड़कों पर लड़ रही थीं। आप सभी ने मेरा हौसला बढ़ाया, हिम्मत बढ़ाई, पूरा परिवार और समाज मेरे साथ रहा। हमेशा सत्य की जीत होती है। हमारा अधूरा सपना रह गया, आप हौसला बनाए रखिए। हमारी बहनों के संघर्ष के साथ खड़े हैं। रेसलर ने आगे कहा कि मेरे पापा आज नहीं हैं। वो होते तो बहुत खुश होते। मां ने मुझे जितना सिखाया है, उसके लिए मैं अपनी मां को धन्यवाद देती हूं। यही कामना करती हूं कि ईश्वर मुझे शक्ति और ताकत देना। आपका कर्ज कभी नहीं चुका सकती हूं। ये बेटियां एक दिन चार चांद लगाएंगी।