*धनबाद में इस्कॉन द्वारा तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं वृंदावन महा महोत्सव का आयोजन
धनबाद : कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा शनिवार को ललिता माधव कथा एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुवात की गई।
कार्यक्रम के प्रथम दिन सुंदर गोविंद प्रभु के द्वारा ललिता माधव कथा, कोलकत्ता एवम धनबाद के भक्तो के द्वारा कीर्तन, भगवान की आरती एवं भगवान का महाभोग करवाया गया।सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तो के बीच वृंदावन की महिमा, भगवान श्री कृष्ण के सखियों के गांव का वर्णन एवम भगवान के संग उनके बाल सखाओ के लीला का वर्णन भक्तो के बीच किया।
सुंदर प्रभु ने बताया कि इस अमृत युग में सभी तीर्थ स्थल की मुख्यता को भारत वासी समझ रहे है एवम दर्शन करने जा रहे है। वृंदावन धाम में आज जो भक्तो का सैलाब देखने को मिल रहा है उससे ये स्पष्ट है की भारत के नागरिकों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
उन्होंने धनबाद के भक्तो से प्रत्येक वर्ष आयोजन किए जाने वाले तीर्थ यात्रा में समिल्लित होने का निवेदन किया।
कार्यक्रम के पश्चात भक्तो के बीच महाप्रशाद का वितरण किया गया।
Aug 26 2024, 09:43