बहराइच: शिक्षक दिवस पर लखनऊ में धरना देंगे शिक्षामित्र, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पयागपुर के बैनर तले शिक्षामित्रों की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में हुई। बैठक में आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्रों के धरना प्रदर्शन में लोगों को बढ़चढ़ हिस्सा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में रविवार को आयोजित शिक्षा मित्रों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार धोखा करती आ रही है। सरकार बार-बार कमेटियां गठित करती हैं, जिसकी रिपोर्ट का कुछ अता पता ही नही होता है। महंगाई के इस दौर में मात्र 10 हजार रुपये के अल्प मानदेय पर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र कष्टमय जीवन जीने को मजबूर है। कहा सरकार के उदासीन रवैये से आहत शिक्षा मित्र 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्थाईकरण एवं समान कार्य समान वेतन जैसी मांगों को लेकर लखनऊ में डेरा डालेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की शिक्षा मित्रों की यह लड़ाई अब आर पार की होगी।

संगठन के जिला सचिव विनोद तिवारी ने बताया कि विकास क्षेत्र पयागपुर से 4 बसें व एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों से शिक्षा मित्र लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में न्याय पंचायत वार लोगों को जिम्मेदारी सौंपते हुये अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की बात कही। महिलाओं की संख्या पर विशेष बल देते हुये शिक्षामित्र कृष्णावती और तारावती कश्यप को लोगों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें धरने में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, शिक्षामित्र मो0 कादिर राजेंद्र चौधरी, हनुमान यादव, संतोष वर्मा, कमलेश वर्मा, सतीस यादव, योगेंद्र गुप्ता, राम खेलावन, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता, सिद्धनाथ तिवारी, रामदेव, राम धीरज मौर्य, विश्वास कुमार शुक्ला, सीमा सिंह, वेदवती, सहित तमाम शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

बहराइच: उलाहना देना पड़ा महंगा...महिला पर चाकू से हमला, गर्दन काटने का किया प्रयास

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के सेमरी मलमला गांव निवासी एक महिला पर गांव के ही ग्रामीण ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिस पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली की पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के मजरा लोनियनपुरवा निवासी रानी कुमारी (22) पत्नी स्वर्गीय अजय कुमार मैं अपने पति के मौत के लिए गांव निवासी राकेश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उलाहना दी। इससे राकेश नाराज हो गया उसने महिला के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला के ससुर गिरवर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला का ऑपरेशन सजन की टीम ने किया। इस मामले में कोतवाल अमितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेज कर बयान दर्ज किया गया है, केस भी दर्ज किया जाएगा।

10 दिन में हो चुकी है दो मौत

गांव निवासी राकेश ने महिला पर चाकू से वार किया है। राकेश की बेटी द्रोपदी ने 10 दिन पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। राकेश ने बेटी के मौत का जिम्मेदार घायल महिला के पति अजय कुमार को बताते हुए केस दर्ज करवाने की मांग की थी। इससे परेशान अजय कुमार ने इससे मंगलवार को फंदा लगाकर जान दे दी थी।

बहराइच: सिपाही भर्ती परीक्षा,अभ्यर्थियों के लिए नगर पालिका ने बनवाये दो रैन बसेरे

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका को अस्थाई रन बसेरे बनवाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत नगर पालिका की ओर से बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के निकट रैन बसेरा बनवाया गया है।

प्रदेश के साथ जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। इसके लिए जिले के 11 केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए रेल और बस स्टैंड के निकट अभ्यर्थियों की भीड़ रहती है। सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह को अस्थाई रैन बसेरे बनवाने के निर्देश दिए।

ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में आज थायराइड बसेरा बनवाया गया है। यहां पर नगर पालिका के कर्मचारियों के तैनाती की गई है पानी और प्रसाधन की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि शाम के समय विभिन्न जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को चाय और नाश्ते की भी सुविधा दी जा रही है। ईओ ने बताया कि 31 जुलाई तक सभी रैन बसेरे संचालित रहेंगे।

10 लाथार्थियों को मिलेगी आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति एवं परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले (10 लाभार्थियों) कारीगरों को आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा। सुश्री चावला ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य है।

निर्धारित प्रपत्र पर अपने आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट यूपीकेवीआईबी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन अथवा ग्रामोद्योग कार्यालय बहराइच में 05 सितम्बर 2024 तक आफलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय 01 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, पासबुक की छाया प्रति की आवश्यकता होगी। आवेदन का प्रारूप कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है तथा मो.न. 9580503159 पर योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

बहराइच में खौफनाक हादसा: पोल तोड़कर मंदिर में घुसी ट्रक, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जरवल रोड में बिजली के पोल को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक दुर्गा मंदिर में घुस गया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस द्वारा बाहर निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज जा रहा है।

जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के तूफानी चौराहा पर बस स्टॉप स्थित है। बस स्टॉप के पास ही दुर्गा मंदिर स्थित है। मंदिर में शुक्रवार दोपहर में बेड का लोग दिनचर्या का काम कर रहे थे। किसी दौरान लखनऊ से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गई जिससे वह विद्युत पोलों को तोड़ते हुए मंदिर में जा घुसा। जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मृतकों के शिनाख्त में लगी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष बृज प्रसाद ने बताया कि घायलों और मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

अस्वच्छ शौचालयों व मैनुअल स्कैवेन्जर्स के सम्बन्ध में मांगी गई सूचना

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नगर पंचायत, पयागपुर की अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिका सं. 324 ऑफ 2020 डॉ. बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित आदेश दिनांक 20 अक्टूबर 2023 के अनुपालन में नगर पंचायता अन्तर्गत समस्त 14 वार्डों में अस्वच्छ शौचालयों तथा उसमें कार्यरत् मैनुअल स्कैवेन्जर्स का सर्वेक्षण/चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है। अधि.अधि. ने बताया कि यदि कोई स्वच्छकार वर्तमान में अस्वच्छ पेशे से सम्बन्धित कार्य करता है, तो नगर पंचायत पयागपुर में उपस्थित होकर अथवा पालिका से सम्बन्धित टोल फ्री नम्बर 1533 या मोबाइल नम्बर 8189078341 पर सम्पर्क कर अस्वच्छ शौचालयों तथा मैनुअल स्कैवेन्जर्स के सम्बन्ध में 30 अगस्त 2024 तक सूचना देे सकता है।

राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए मांगे गये प्रस्ताव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने तथा इस हेतु पूर्णरूप से समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस 05 जनवरी के अवसर पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि शासन द्वारा विलम्बतम 30 सितम्बर 2024 तक चार प्रतियों में प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। डीएम ने बताया कि मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदानकरने वाले भारत के मूल नागरिक जो उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास कर रहे हैं तथा पूर्व में गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किये गये हों, अर्ह होंगे।

जिले के ब्लाक एवं पंचायत भवन पर लगेगें वेदर स्टेशन यंत्र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) की गर्वनिंग बोर्ड, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना की डीएफएमईसी समिति एवं कृषक उत्पादक संगठनों के गठन के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की आयोजित बैठक में सभी विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अभी तक धनराशि अवमुक्त न होने के सम्बंध में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही से जानकारी चाही। उप निदेशक कृषि श्री शाही ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को स्टेट स्तर पर बैठक आयोजित हो रही है। शीघ्र ही धनराशि अवमुक्त होने की संभावना है। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अन्तर्गत कुछ विभागों को धनराशि आवंटन हुई है जिसे समय से व्यय करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबन्धक अनिल मौर्य (इफको टोकियो) को निर्देश दिया कि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाये तथा अपने कर्मचारियों तथा उनके कार्यालयों के नाम सार्वजनिक करें। जिससे किसानों को परेशानी न हो। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि ने सदन को अवगत कराया कि जिले में कुछ कामन सर्विस सेन्टर (जन सेवा केन्द्र) के संचालक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आनलाइन गलत तरीके से पंजीकरण कर दे रहे है। जिनके विरुद्ध जांच कराने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को तीन सदस्यीय समिति बनाकर प्रकरण की जांच करने तथा दोषी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जनपद में सोलर पैनल, सोलर पम्प एवं सोलर लाइटें लगाने की ओर लोगों का रूझान अधिक हो रहा है परन्तु सर्विस सेन्टर न होने के कारण सोलर पैनल, सोलर पम्प एवं सोलर लाइटों के मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस हेतु सर्विस सेन्टर स्थापित कराने की कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कृषक उत्पादक संगठनों को विभिन्न उद्यम लगाने तथा उसका लोगों कतर्निया के नाम से जारी कराने को कहा जिससे कतर्निया की पहचान के साथ-साथ आप द्वारा उत्पादित सामग्री की पहचान दूर-दूर तक बढ़ेगी तथा आपकी आय में वृद्धि होगी। बैठक में उप निदेशक कृषि ने पराली प्रबन्धन, कृषि यंत्रीकरण, कृषि सूचना तंत्र के अन्तर्गत महाराजा सुहेलदेव विराट किसान मेला आयोजन स्थल चयन पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने एसएमएई (आत्मा) योजना की समीक्षा के दौरान जनपद के किसानों को आगामी माह में स्थल चयन कर मुझे अवगत कराते हुए ृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृ इण्टर स्टेट प्रशिक्षण /भ्रमण कराये जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डीडीएमडीसी बहराइच शैलेन्द्र मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ नीरज सिंह, डॉ एस.के. यादव, एसडीओ फारेस्ट अशोक कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, एसडीओ कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, रवि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप ए अरविन्द कुमार, पंकज कुमार, कुलदीप वर्मा, सुधाकर शुक्ला, राम प्रकाश, सुनील कुमार, टेक्निकल सपोर्ट यूनिट बिल एण्ड गेटस मिलिन्डा फाउण्डेशन अरविन्द मिश्रा, प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, विष्णू पाण्डेय, विनय कुमार शर्मा रंजीतपुर, देशराज पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ऋण योजनाओं में रूचि न लेने पर बैंको के विरुद्ध होगी कार्रवाई: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण एवं सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्राम रोजगार योजना, पशुपालन व मत्स्यपालन से सम्बन्धित योजनाओं तथा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न्न ऋण योजनाओं की समीक्षा के दौरान बैंकों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने कहाकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के विकास के लिए आवश्यक है कि बैंक मिशन मोड में कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को स्वावलम्बी बनाने में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। डीएम ने सचेत किया कि उनके द्वारा जल्द ही बैंकों की शाखावार समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में फिसड्डी पाये जाने पर सम्बन्धित बैंकों के स्टेट हेड व कन्ट्रोलिंग अथारिटी को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा।

डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार में शून्य प्रगति वाले बैंकों की सूची उपलब्ध करायी जाये ताकि ऐसे बैंकों में जमा सरकारी धन को अच्छी प्रगति वाले बैंकों ट्रांसफर कराया जा सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत सीसीएल की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि ब्लाकवार व बैंक शाखावार रोस्टर तैयार कर सम्बन्धित बैंकों में कर्मचारियों को भेजकर प्रगति में सुधार लाये।

डीएम मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मा. प्रधानमंत्री द्वारा देश के आर्थिक विकास एवं देशवासियों के सुरक्षा कवच को ध्यान में रख कर बनाई गयी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, बैंक प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। डीएम ने बैंकों से कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति मत्स्यपालन के अनुकूल है। इसलिए मत्स्यपालन से सम्बन्धित पत्रावलियों का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।

डीएम ने कहा कि पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों एवं परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ड्रेस का पैसा एनपीसीआई के अभाव में खातों में नहीं पहुंच पा रहा है जिसके लिए बच्चों के अभिभावकों एवं पेंशन लाभार्थियों को ईधर-उधर भटकना पड़ता है। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि बैंक स्टाफ रूचि लेकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों के बैंक खातों की एनपीसीआई को मुकम्मल कर लें। डीएम ने कहा कि उनके द्वारा 15 दिन बाद इस कार्य की समीक्षा की जायेगी।

डीएम ने उप निदेश कृषि को निर्देश दिया कि वार्षिक कृषि ऋण एवं केसीसी की प्रगति की गहन समीक्षा करते रहें तथा सम्बन्धित बैंकों से समन्वय कर प्रगति में सुधार लाया जाय। बैठक के दौरान बैंक एटीएम एवं बैंक मित्र, ऋण जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना, केसीसी, वित्तीय समावेशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सबूेदार यादव, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, आर.बी.आई के प्रतिनिधि जितेन्द्र मोरे सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।

पयागपुर में आयोजित हुआ महिला विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुवेर्दी के निदेर्शानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में तहसील सभागार पयागपुर, में महिला विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला प्रबोशन अधिकारी विनोद राय व हरिशंकर पटेल सहित महिलाएं ग्रामीण मौजूद रहे।

सचिव शिरोमणि ने शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीण को जागरुक करते हुए बताया कि न्यायपालिका किसी भी जनतंत्र के तीन प्रमुख अंगों में से एक है। न्यायपालिका संविधान और कानून की रक्षक है। भारत में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। इसी के अंतर्गत प्रत्येक जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है, जो समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करती है। आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति, जो न्यायालय अथवा तहसील में अपने मुकदमे की पैरवी करने में असमर्थ है, वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क अधिवक्ता पा सकता है।

शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त पोक्सो एक्ट, 2012, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष ) अधिनियम, 2013 महिलाओं के कार्यस्थल पर संरक्षण, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम, 1971 के कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाएं नि:शुल्क विधिक सेवा हेतु पात्र व्यक्ति हैं। अत: नि:शुल्क विधिक सेवा हेतु पात्रता के लिए मात्र महिला होना ही पर्याप्त है उनके लिए आय एवं आर्थिक दुर्बलता का कोई मानक नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के टोल फ्री नम्बर 15100 के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने शिविर को सम्बोधित करते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने और उनकी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु संचालित मिशन शक्ति तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री राय ने शिविर में मौजूद महिलाओं को 1090 व 1098 हेल्पलाइन के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।