जात-पात को छोड़ हिंदू समाज को एकजुट होना होगा...हिंदुओं की एकता के लिए धीरेन्द्र शास्त्री निकालेंगे पैदल यात्रा, जानिए क्या बोले कथावाचक
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं की एकता के लिए बड़ा संकल्प लिया है. बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र से ओरछा रामराजा सरकार की नगरी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा 8 दिन की होगी. इसका शेड्यूल भी धीरेंद्र शास्त्री ने बता दिया है. यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री गांव-गांव में रुकेंगे और एकता का संदेश देंगे. धीरेंद्र शास्त्री 21 से 30 नवंबर तक पैदल यात्रा करेंगे, जो भी इस यात्रा में शामिल होंगे उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रशासनिक अनुमति मिलते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बता दें कि 21 नवंबर से रामराज की नगरी ओरछा के लिए शुरू होने वाली पैदल यात्रा रोजाना 20 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसमें हजारों लोग साथ में होंगे. यात्रा का पड़ावा रोज किसी न किसी गांव में होगा. इस दौरान बागेश्वर सरकार एक बड़ा भगवा केसरिया ध्वज लेकर यात्रा के आगे-आगे चलेंगे और फिर इसे राम राजा सरकार के मंदिर पर विधि विधान के साथ अर्पित करेंगे. यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. फिर साथ में कंबल, थाली और बिस्तर लेकर चलना होगा, जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा, उस हिसाब से रोजाना भोजन बनेगा.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति को देखकर मन बहुत खिन्न हुआ है, इसलिए आगे के लिए हमें अभी से तैयार होना पड़ेगा. हमने यह संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में, सनातन हित में, हिंदुत्व के हित में 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा 21 से 30 नवंबर तक करेंगे. इसकी पूरी तैयारी हो गई है, केवल प्रशासनिक अनुमति शेष है.
हिंदुओं की एकता के लिए जात-पात सबसे बड़ी दीवार है. जब तक यह नहीं मिटेगी, तब तक हिंदुओं की एकता नहीं होगी. हिंदुओं की एकता नहीं होगी तो राष्ट्र की समृद्धि में हमेशा रुकावट बनी रहेगी. इस देश के विकास में सबसे बड़ा अवरोध यही है, इसलिए गुरु प्रेरणा से प्रण लिया पूरे भारत के लिए यह सबसे बड़ी क्रांति होगी. उन्होंने जात-पात को छोड़ने और हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील की है, साथ ही भविष्य में हिंदू सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.
Aug 25 2024, 14:01