दुमका : पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन सह जयंती समारोह की तैयारी पूरी, बीपी मंडल की जयंती पर समारोह का आयोजन
दुमका : मंडल (पिछड़ा वर्ग) आयोग के निर्माता और अध्यक्ष बीपी मंडल के 107वीं जयंती पर सिदो कान्हू मुर्मू इंडोर स्टेडियम में संताल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन सह जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समारोह की तैयारियों को लेकर मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित एक बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।
अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से काफी तादाद में ओबीसी समर्थक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मोर्चा के केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मोर्चा द्वारा हर साल 25 अगस्त को पिछड़ों के मसीहा बीपी मंडल की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । इस साल भी इंडोर स्टेडियम में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन के माध्यम से अपने हक और अधिकार के लिए एकजुटता के साथ प्रस्ताव पारित करेंगे जिसमें जातिगत जनगणना कराकर पिछड़ा वर्ग को आबादी के अनुरूप सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना, पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा के आलोक में तत्काल नौकरियों में 36% आरक्षण देने, जिला रोस्टर में दुमका सहित सात जिलों का नौकरियों में 36% आरक्षण देने, हर प्रखण्ड एवं जिला मुख्यालयों में पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं लिए हॉस्टल का निर्माण कराने सहित अन्य मांगे शामिल है। बैठक में महासचिव रंजीत जयसवाल, दयामय माजी, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिवनारायण दर्वे, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार मांझी, जयकांत जायसवाल, प्रदीप सिंह, पवित्र कुमार मंडल, रमेश साह, नारायण बैध मिथलेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 24 2024, 20:23