*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से दवा बेचने वाली एएनएम को पुलिस ने भेजा जेल*
गोरखपुर - उरुआ थाने की पुलिस ने स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दवाओं की चोरी करके बाजार में बेचने के मामले में फरार चल रही एएनएम को उरुआ थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बता दे बीते 30 जुन 2023 को उरुआ थाने के उपनिरिक्षक विवेक वर्मा को सूचना मिली थी कि पीएचसी के सामने स्थित चाय पकौड़ी की दुकान पर सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली दवाओं को बाजार में बेचा जा रहा है।
सूचना के बाद वह औषधि निरीक्षक गोरखपुर जय सिंह अपने हमराह औषधि अनुसेवक मोहन तिवारी के साथ चाय की दुकान पहुंचे तो उन्हें बेलघाट थाना क्षेत्र के सोहनाग गांव के निवासी स्वर्गीय महेंद्र प्रताप मिश्र के 40 वर्षीय पुत्र परमानंद मिश्रा मिले। मौक़े से हल्दीराम के कुल 19 बॉक्स में सरकारी दवाएं मिली थी। पुछताछ के दौरान परमानंद ने बताया था कि मेरे पहचान की एक एएनएम है। जिनका नाम रीना देवी पत्नी मनोज कुमार है।
रीना देवी बलिया जनपद के बेल्थरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौवापार की रहने वाली है। वर्तमान में उरुआ थाना क्षेत्र के बिलासपुर में गोपीचंद के मकान में रहती हैं। परमानंद ने बताया था कि हम दवाओं को एएनएम से लेकर बाजार में ऊँचे दाम में बेंच देते हैं। दवा को बेचने के बाद उसका मुनाफा हम दोनों ले लेते हैं। इसके बाद उरुआ थाने की पुलिस ने 1 जुलाई मुकदमा दर्ज कर लिया था और एएनएम रीना देवी की तलाश में जुट गई थी। जिसे जेल भेजा गया.
Aug 24 2024, 19:51