*पुलिस भर्ती परीक्षा खजनी में 1080अभ्यर्थियों में सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा,दो पालियों में कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा*
खजनी गोरखपुर।।
पुलिस भर्ती परीक्षा आज इलाके के तीन इंटरकॉलेज में दो पालियों में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई। कुल 1080 अभ्यर्थियों में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी 2 पालियों में सबेरे 10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा हुई।
गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर में 480 अभ्यर्थियों ने, चंपादेवी राजकीय बालिका इंटरकॉलेज में 360 तथा उमा प्रसाद दामोदरदास इंटरकॉलेज बहुरीपार में 240 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी किन्तु सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और नियत समय पर परीक्षा देने के लिए केंद्रों तक नहीं पहुंचे।
10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षाएं दीं।इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सख्त और चुस्त रही। पिछली भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के कारण प्रशासन की कड़ी निगरानी में परीक्षा हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर और कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी और बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला सहित पुलिस टीम लगातार परीक्षा केंद्रों पर निगरानी में लगी रही।
Aug 24 2024, 19:50