Purnea

Aug 24 2024, 19:27

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे पर सांसद पप्पू यादव ने जताया आभार, कहा इस वर्ष पूर्णिया एयरपोर्ट का परिचालन शुरू करने में सहयोग करें
पूर्णिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया दौरे को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने खुशी जताते हुए आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण की समीक्षा के लिए यह दौरा किया, जो कि पूर्णिया के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरे को लेकर सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश जी पूर्णिया आ रहे हैं, मेरे आग्रह पर पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण की समीक्षा करने वाले हैं, इसके लिए दिल से धन्यवाद!
परिचालन इस वर्ष शुरू करने में सहयोग करें, विस्तारित निर्माण परियोजना और भूमि अधिग्रहण साथ-साथ चले। 2015 से लंबित है, 2025 में श्रेय ले लीजिए।" विदित हो कि 20 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखा था, लेकिन जनता की जोरदार मांग और सांसद पप्पू यादव के प्रयास के बाद आखिर कार नीतीश कुमार को पूर्णिया आना पड़ा। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने इस हवाई अड्डे के परिचालन को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई है। उन्होंने लगातार सात बार लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया और पूर्णिया हवाई अड्डे के परिचालन की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने दो बार नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। पप्पू यादव की इन कोशिशों के परिणामस्वरूप नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया, और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पूर्णिया का दौरा किया है। पप्पू यादव ने इस बात पर जोर दिया कि हवाई अड्डे के परिचालन में अब और देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो इस वर्ष ही हवाई अड्डे का परिचालन शुरू किया जा सकता है।


       इसके अलावा, उन्होंने विस्तारित निर्माण परियोजना और भूमि अधिग्रहण को भी साथ-साथ चलाने की मांग की, ताकि हवाई अड्डा परिचालन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

Purnea

Aug 24 2024, 18:04

निक्षय मित्र द्वारा जिले के 55 टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेकर टीबी से स्वस्थ होने हेतु उपलब्ध कराई गई पोषण सामग्री


निक्षय मित्र द्वारा जिले के 55 टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेकर टीबी से स्वस्थ होने हेतु उपलब्ध कराई गई पोषण सामग्री -51 टीबी ग्रसित मरीजों को निक्षय मित्र बनकर डॉ देवी राम द्वारा दिया गया पोषण सामग्री, 02-02 मरीज को डब्लूएचओ कंसल्टेंट और धमदाहा चिकित्सक द्वारा लिया गया है गोद -मरीजों को टीबी से सुरक्षित करने के लिए ज्यादा लोगों को निक्षय मित्र बनकर करना चाहिए मदद : आईएमए अध्यक्ष -निक्षय मित्र द्वारा टीबी मरीजों को पोषण उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला राज्य में छठे स्थान पर : सीडीओ पूर्णिया, 24 अगस्त जिले में टीबी से ग्रसित मरीजों को कम समय में टीबी से सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर मरीजों को आवश्यक मेडिसिन उपलब्ध कराने के साथ साथ टीबी ग्रसित होने पर ग्रसित मरीजों को शारीरिक कमजोरी से सुरक्षित रखने के लिए निक्षय मित्र द्वारा टीबी ग्रसित मरीजों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जा रही है।

        इसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ देवी राम द्वारा ज्यादा से ज्यादा टीबी ग्रसित मरीजों को सहयोग किया जा रहा है। डॉ देवी राम द्वारा नियमित रूप से जिले में टीबी से ग्रसित मरीजों को शारीरिक दुर्बलता से सुरक्षित रखने के लिए निक्षय मित्र के रूप में पोषण उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को भी डॉ देवी राम द्वारा जिले के 51 टीबी से ग्रसित मरीजों को और 02 टीबी ग्रसित मरीजों को डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ अशफाक नाजिर भट्ट और 02 टीबी ग्रसित मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के चिकित्सक डॉ आशीष कुमार द्वारा गोद लेते हुए उन्हें टीबी से सुरक्षित होने के लिए पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई। शनिवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के जिला यक्ष्मा केंद्र में सभी 55 टीबी ग्रसित मरीजों को आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार और जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास द्वारा पोषण सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ देवी राम के सहयोगी अनिल अग्रवाल के साथ साथ डीपीएस राजेश शर्मा सहित डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ अशफाक नाजिर भट्ट, अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के चिकित्सक डॉ आशीष कुमार, डॉ चंदन कुमार, केएचपीटी जिला प्रतिनिधि अरुणेंदु झा, टीबी हेल्थ विजिटर राजनाथ झा, प्रशांत कुमार, एसटीएस धीरज निधि, राकेश कुमार, प्रिया कुमारी, रंजीत कुमार, टीबी चैंपियन साक्षी गुप्ता, मनेंद्र कुमार सहित जिला यक्ष्मा केंद्र के सभी कर्मचारी और टीबी ग्रसित मरीज उपस्थित रहे। मरीजों को टीबी से सुरक्षित करने के लिए ज्यादा लोगों को निक्षय मित्र बनकर करना चाहिए मदद : आईएमए अध्यक्ष मरीजों को पोषण सामग्री वितरित करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी से जिसे समय रहते जांच और इलाज करने से ठीक किया जा सकता है।
             इसके लिए लोगों को जागरूक होते हुए टीबी के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी अस्पताल में जांच करवाते हुए टीबी ग्रसित पाए जाने पर उसका आवश्यक इलाज करवाना चाहिए। जिला यक्ष्मा केंद्र में टीबी ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाई उपलब्ध रहती है जिसका समय पर उपयोग कर ग्रसित मरीज टीबी से स्वस्थ हो सकते हैं। टीबी मरीजों को टीबी से सुरक्षित होने के लिए आवश्यक दवाई के साथ साथ बेहतर पोषाहार का उपयोग करना भी जरूरी होता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय मित्र कार्यक्रम चलाया जाता है जिसके माध्यम से किसी भी सामान्य व्यक्ति द्वारा निक्षय मित्र बनकर किसी भी टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें स्वास्थ्य होने तक आवश्यक पोषण सामग्री उपलब्ध कराने में मदद कर सकते हैं। निक्षय मित्र के रूप में संबंधित व्यक्ति को टीबी ग्रसित मरीजों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सामग्री दिया जाता है। इसका उपयोग करने पर टीबी ग्रसित मरीज बहुत जल्द टीबी बीमारी को मात देते हुए टीबी से सुरक्षित हो सकते हैं। इसके लिए आईएमए के सभी चिकित्सकों के साथ साथ अन्य लोगों को भी साथ आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें टीबी से सुरक्षित करने में मदद करनी चाहिए। निक्षय मित्र द्वारा टीबी मरीजों को पोषण उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला राज्य में छठे स्थान पर : सीडीओ जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि निक्षय मित्र द्वारा टीबी ग्रसित मरीजों को समय समय पर पोषण सामग्री उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला राज्य में छठे स्थान पर है। पूर्णिया जिले में अबतक 01 हजार 176 टीबी ग्रसित मरीजों को अलग अलग निक्षय मित्रों द्वारा गॉड लेते हुए उन्हें नियमित रूप से पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इससे संबंधित टीबी ग्रसित मरीजों द्वारा कम समय में टीबी बीमारी को हराते हुए सुरक्षित किया गया है। टीबी ग्रसित होने पर नियमित दवाई और बेहतर पोषण का उपयोग करने से लोग कम समय में टीबी से सुरक्षित हो सकते हैं। डॉ दास ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति टीबी ग्रसित होने पर आवश्यक इलाज करवाते हुए स्वास्थ्य हो जाता है तो भी उनके परिजनों को भविष्य में टीबी ग्रसित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे लोगों को लक्षण दिखाई देने पर बिना देर किए टीबी की जांच करवानी चाहिए और टीबी ग्रसित पाए जाने पर तत्काल अस्पताल से इलाज सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। सुनिश्चित समय में टीबी की पहचान और तत्काल इलाज करवाने से सभी लोग टीबी बीमारी से सुरक्षित रह सकेंगे और हमारा देश टीबी उन्मूलन करने में सफल हो सकेगा।

Purnea

Aug 24 2024, 14:27

जल्द शुरू होगा पूर्णिया से हवाई सेवा मुख्यमंत्री ने सभी बडो को किया दूर


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वायु सेवा हवाई अड्डा पूर्णिया के सभागार में पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में आ रही बाधा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की । इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह , एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि एवं रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि के साथ-साथ पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी ,पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी मौजूद थे ।
मीटिंग की जानकारी देते हुए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से ही सभी बाधाये दूर हो गई हैं । चाहे वह रास्ता का मामला हो या 52 एकड़ जमीन का । सभी मामलों पर गंभीरता से विचार किया गया और सब के निदान निकल गए । उन्होंने पूर्णिया की जनता से अपील की कि अब एयरपोर्ट निर्माण में कोई बाधा नहीं रही । अब काम जल्द ही शुरू हो जाएगा ।

Purnea

Aug 23 2024, 18:10

कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोड़


भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज कला संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कला व संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य जिले में कला और संस्कृति के विकास के साथ-साथ पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाना था बैठक की अध्यक्षता कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश दास ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह संयोजक राजीव पांडे उपस्थित थे, जिन्होंने अपने संबोधन में कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में अद्वितीय है, और इसे बढ़ावा देना हम सभी का कर्तव्य है।
         बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें जिले के कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के उपाय शामिल थे। इसके साथ ही, आगामी समय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक प्रकाश दास ने बैठक के अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी का कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिले में कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करें और भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रकोष्ठ की गतिविधियों की सराहना की और संगठन को और सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव दिए कार्यकर्म मे मंचासीन जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,प्रदेश मंत्री भाजपा अनिल ठाकुर, किशनगंज जिला प्रभारी मनोज सिंह, किशनगंज लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला मंत्री एवं निवर्तमान जिला संयोजक कला संस्कृति संजय पोद्दार रहे, मंच संचालन सोनाली चक्रवर्ती जी ने किया, कार्यकर्म मे मुख्य रूप से शहर के प्रमुख कलाकार गुल्लू दा, राजीव राज, स्वरूप दास, राज सोनी उपस्थित हुए।
           कार्यकर्म मे पार्टी के राजीव राय, पिंटू सिंह,अनंत भारती, राजेश रंजन,संजीव सिंह,अरुण राय पुलक,अंगद मंडल,अभ्यम लाल,संजय सिंह, मंटू दास, दिलीप झा,संजय मिश्रा,मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा,सरिता राय,रवि गुप्ता, सुमित सिंह,रितेश सिंह,शनि सिंह,हरि दास, जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

Purnea

Aug 22 2024, 14:29

पत्नी गईं मायके इधर पति प्रेमिका संग पकड़ाया, ग्रामीणों ने करवा दी शादी रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना शिक्षक को पड़ा भारी





सरकारी शिक्षक को लड़की के संग लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और हो हंगामे के बीच दोनों की शादी पास के ही मंदिर ले जाकर करा दी गईं. ग्रामीण ये पहले से जानते थे कि शिक्षक पहले से ही शादीशुदा हैं। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। पूरा मामला के.नगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के वार्ड 8 के बेलघट्टी गांव के आदिवासी टोला की है। शादीशुदा शिक्षक का अफेयर इसी गांव के आदिवासी टोले की रहने वाली सबिता कुमारी से चल रहा था। लड़की से मिलने गये शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और ग्रामीणों के द्वारा पूरी वारदात को कैमरा में कैद कर लिया और वीडियो वायरल हो गया इस वीडियो में शिक्षक भगवान भोलेनाथ के मंदिर में लड़की के मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है। लड़का पेशे से सरकारी शिक्षक हैं

     लड़के की पहचान के.नगर के परोरा पंचायत के वार्ड 12 के रहने वाले वैद्यनाथ पासवान के पुत्र शेखर पासवान उर्फ राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश झून्नी इस्तंबरार पंचायत के मध्य विद्यालय बेगमपुर खाता में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उसके पिता वैद्यनाथ पासवान PDS डीलर हैं। पुरे मामले का पता लगाने पत्रकार की टीम आदिवासी टोला गांव स्थित उसी शिव मंदिर में पहुंची। जहां कुछ लोगों ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया की दोनों के बीच पिछले 6 से 7 साल से अफेयर चल रहा था। वो अक्सर उससे मिलने आया करता था। इससे लड़की के घर वाले और आस पड़ोस के ग्रामीण काफी परेशान थे। लोगों ने यह भी बताया की लडके ने लड़की को जमीन खरीदने के लिए रुपया भी दिया था. कुछ ही दिनों पहले ही ख़रीदे गये जमीन को घेरा बंदी किया था, दोनों रात गए करीब 10 बजे इसी जगह मिलने पहुंचे थे। कुछ देर बाद ही उसके घर वाले वहां आ पहुंचे।

        हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। घंटे भर के हंगामे के बाद दोनों को गांव के शिव मंदिर में लाया गया और फिर शिक्षक से जबरन लड़की की मांग भरवा दी। ज़ब वारदात की जानकारी लेने शिक्षक लडके के घर के.नगर के परोरा पंचायत के वार्ड 12 स्थित घर पहुंचे तो माँ ने जो सच्चाई बताई उसे सुन आपके भी होश उड़ जायेंगे, मां बिंदू देवी ने बताई की लड़की के घर वाले काफी साल पहले उनके यहां से राशन लेने आते थे। लड़की और लड़की के परिवार वालों को पता था कि लड़का सरकारी शिक्षक और पिता पीडीएस डीलर। लड़की से वो कैसे संपर्क में आया उन्हें इस बात की कोई जानकारी नही थी, हंगामा के बाद परिवार वालों को पता चला कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। माँ ने बताया की मेरा बेटा पहले से शादीशुदा है, दो बच्चे भी हैं. किसी भी कीमत पर लड़की को एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं. लड़के के माँ ने बताया की जब बहु रक्षा बंधन पर तीन दिन पहले ही अपने मायके गई थी इसी बीच इस तरह का हंगामा हुआ हैं । इस घटना के बाद से उनके घर में कलह और अशांति फैल गई है। वही पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए लड़की वालों के घर पर पहुंचे तो घर में सबिता की दीदी और पिता राजू सोरेन मिले । मगर कुछ बताने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने इतना ही बताया कि दोनों के बीच 7 साल से अफेयर चल रहा था। लड़का उससे मिलने घर भी आया करता था। इसी को देखते हुए उनकी शादी कराई गई हैं । पूरी घटना के बाद से परिवार में हाहाकार मचा हुआ हैं.

Purnea

Aug 22 2024, 14:21

आईएमए के बयान का सांसद पप्पू यादव ने किया निंदा


पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा पिछले दिनों डॉक्टर के हड़ताल को लेकर दिए गए बयान पर आईएमए बिहार ने 19 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। आईएमए ने सांसद पप्पू यादव के बयान को दुर्भावनापूर्ण, अवांछित और अपमानजनक टिप्पणी बताते हुए इसकी भर्तस्ना की थी। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने की बात कही थी। इस बाबत पूछे जाने पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर कहा कि वह अच्छे डॉक्टर के पक्ष में है। लेकिन जो डॉक्टर गलत करते हैं नर्स और मरीजों के साथ छेड़खानी और रेप करते हैं । फर्जी नर्सिंग होम चलाकर मरीजों का शोषण करते हैं । वैसे डॉक्टर के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की इस हड़ताल के कारण 16 लोगों की मौत हो गई उसका जिम्मेदार कौन है ।

         उन्होंने कोलकाता मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाबत कहा कि वहां के ड्रग्स माफिया और अधीक्षक ने मिलकर यह काम किया है । उसपर कार्रवाई क्यों नहीं । जब सीबीआई जांच कर रही है तो फिर हड़ताल क्यों । उन्होंने कहा की अच्छे डॉक्टर का सम्मान करते हैं । लेकिन जो डॉक्टर जनता का शोषण करेंगे उससे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए जंग होगी। उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर से डरते नहीं है। उन्हें डॉक्टर के वोट की जरूरत नहीं है । इसके लिए उन्होंने खुलेआम जंग का ऐलान किया ।

Purnea

Aug 21 2024, 17:48

विशेष भूमि सर्वे को लेकर झुंनी इस्तेम्बरार में हुआ आमसभा का आयोजन सर्वे के सभी पहलुओं पर किया चर्चा

विशेष भूमि सर्वे को लेकर झुंनी इस्तेम्बरार में हुआ आमसभा का आयोजन सर्वे के सभी पहलुओं पर किया चर्चा. केनगर प्रखंड क्षेत्र के झुंनी इस्तेम्बरार पंचायत के पंचायत मनरेगा भवन में मुखिया संजीदा खातून की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता की उपस्थिति में विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पदाधिकारी अरुण कुमार ने लोगों को सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी।
      साथ ही कहा कि सर्वेक्षण को लेकर जिस कागजात की आवश्यकता है, उसे तैयार कर लें। साथ ही जमीन के कागजों की त्रुटि में अंचल कार्यालय और राजस्व कर्मचारी से मिलकर सुधार करा लें। सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया पंचायत में आज से शुरू हो गयी है। इसलिए सभी लोग कागजात ठीक करा लें। उन्होंने बताया कि 1903 ईस्वी एवं 1904 ईस्वी में जो सर्वे हुआ था उनको एस०सी सर्वे कहा जाता था और 1953, 1954 ईसवी में जो सर्वे हुआ उसको आर०एस सर्वे कहा जाता है। आज तक इन्ही दोनों सर्वे से भूमि का खरीद बिक्री चला आ रहा था। इन दोनों सर्वे में बहुत सारी चीजों में कमी मिल रही थी। इसलिए हर दिन कहीं ना कहीं विवाद का जड़ बनता था। इसलिए बिहार सरकार ने विवाद खत्म करने और इंसाफ दिलाने के लिए नए रूप से सर्वे करने का कदम उठाया है। बैठक में उपस्थित अमीन प्रवेश कुमार के द्वारा सभी रैयतों से सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया।

         वही मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पुर्नवी ने कहा कि पूरे बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वे का कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिसको लेकर हमारे पंचायत झुंनी इस्तेम्बरार में आज आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित रैयतदारों के साथ आम लोगों को सर्वे कार्य में लगे कानूनगो एवं अमीन के द्वारा सभी पहलुओं पर चर्चा की और रैयतों के सवाल का समुचित जवाब देकर उनके दुविधाओं को दूर किया गया। इस सर्वे से भूमि विवाद का निपटारा हो जाएगा। इस आमसभा में सर्वे कार्य मे लगे अमीन कृति कुमारी, परवेश कुमार के साथ उपमुखिया परवेज आलम सरपंच सदानंद मरांडी के साथ सभी पंच एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

Purnea

Aug 21 2024, 17:44

स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच


स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच -जटिल गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच के लिए हर माह 21 तारीख को चलाया जाता है अभियान -संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के लिए संबंधित महिलाओं और परिजनों को दी गई जानकारी -नियमित जांच एवं संस्थागत प्रसव से स्वास्थ्य और सुरक्षित रहेंगे माँ और नवजात शिशु पूर्णिया, 21 अगस्त गर्भावस्था के दौरान माँ और होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर महीने के 09 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से प्रसव पूर्व जांच करते हुए उन्हें आवश्यक मेडिकल सहायता और परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया जाता है। बुधवार को भी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की गई। इस दौरान संबंधित महिलाओं और उनके परिजनों को गर्भावस्था के दौरान ध्यान रखने वाले सुविधाओं की जानकारी देते हुए मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई। जटिल गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच के लिए हर माह 21 तारीख को चलाया जाता है अभियान :

     प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने के 09 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए महिला चिकित्सकों द्वारा उनके और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी सुविधा की जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जांच में जटिल अवस्था में पाए जाने वाले गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए हर महीने 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जटिल अवस्था में में होने वाले गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है। अतिरिक्त जांच सुनिश्चित करने से माँ और होने वाले बच्चे की स्वस्थ अवस्था को चिकित्सकों द्वारा संतुलित रखा जाता है जिससे कि प्रसव के दौरान माँ और बच्चा बिल्कुल स्वास्थ और तंदुरुस्त रह सके। संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के लिए संबंधित महिलाओं और परिजनों को दी गई जानकारी : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माता चौक की प्रभारी चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच और मेडिकल सहायता प्रदान करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा संबंधित महिलाओं और उनके परिजनों को माँ और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया जाता है।

        लोगों को बताया जाता है कि जन्म के दौरान माँ और बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सकों की निगरानी आवश्यक है। संस्थागत प्रसव कराने से चिकित्सकों द्वारा इसका विशेष ध्यान रखते हुए माँ और बच्चे को जरूरत के अनुसार मेडिकल सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि माँ और बच्चे किसी भी बीमारी ग्रसित होने से सुरक्षित हो सकते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं का प्रसव नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में ही करवाना आवश्यक है। प्रसव पीड़ा होने से पहले ही इसके लिए सभी लोगों को जागरूक रहने के जरूरत है। इसके लिए नजदीकी आशा को जानकारी देते हुए समय पर अस्पताल पहुँचने के लिए एम्बुलेंस या निजी वाहन को तैयार रखना चाहिए ताकि समय पर गर्भवती महिला को अस्पताल लाया जा सके। वहां चिकित्सकों की निगरानी में प्रसव होने से माँ और बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्होंने समय पर मेडिकल सहायता प्रदान करते हुए दोनों को स्वस्थ रखा जा सके। नियमित जांच एवं संस्थागत प्रसव से स्वास्थ्य और सुरक्षित रहेंगे माँ और नवजात शिशु : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच कराने से माँ और होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त हो सकता है। इसमें कमी पाए जाने पर उसे चिकित्सकों की निगरानी में मेडिकल सहायता और परामर्श देते हुए सुरक्षित किया जाता है। इसके साथ साथ संस्थागत प्रसव कराने से जन्म के बाद बच्चे को जरूरत के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। जन्म के बाद चिकित्सकों द्वारा बच्चे को एक घंटे के भीतर माँ का दूध उपलब्ध कराई जाती है जो बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। यह बच्चा को विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रखता है। इसके लिए सभी को संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करना चाहिए ताकि चिकित्सकों की देखरेख में गर्भवती महिला और बच्चे के स्वास्थ का जन्म के बाद से ध्यान रखा जा सके। गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कराने और अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने से माँ और बच्चे बिल्कुल स्वास्थ रहेंगे और जिले में मां-शिशु मृत्यु दर को कम रखा जा सकेगा।

Purnea

Aug 21 2024, 17:39

एससी एसटी अधिकारों के के लिए आयोजित भारत बंद में शामिल हुए पप्पू यादव कहा - अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को करें खत्म


एससी एसटी अधिकारों के के लिए आयोजित भारत बंद में शामिल हुए पप्पू यादव कहा - अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को करें खत्म पूर्णिया। पूर्णिया सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ़ और आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आयोजित भारत बंद में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बंद पूर्णिया में आयोजित हुआ, जिसमें पप्पू यादव ने एससी/एसटी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा और उनके खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की। अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कहा, "आरक्षण को लेकर सरकार की नीतियां चिंताजनक हैं।
       सरकारी नौकरियों को खत्म कर निजी नौकरियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आरक्षण का महत्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। सरकार द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के बाद उनके अधिकारों का सही तरीके से मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद जब क्रीमी लेयर बैक डोर से लाने की बात की जाती है, तो यह एक अन्यायपूर्ण कदम है।" उन्होंने यह भी कहा, "एससी/एसटी समुदाय की आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति में अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है। 1.3% लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है, और इस स्थिति में क्रीमी लेयर की बात करना समाज में आपसी नफरत फैलाने जैसा है।
        इससे बचने की जरूरत है।" पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि आज देश के एससी/एसटी, ओबीसी समुदाय की भावना सड़कों पर है, और यह बंद किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित नहीं किया गया है, बल्कि देश के युवा और छात्र संगठनों द्वारा किया गया है, जिसे वे पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह तुरंत अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को समाप्त करे, ताकि एससी/एसटी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। इस अवसर पर अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी, राजेन्द्र उरांव, संजय सिंह, राजेश यादव, अरुण यादव, डबलू खान, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, शंकर सहनी, सुमित यादव समिउललाह दिपांकर चटर्जी, सयुब आलम, मो अरसद, बौवा झा मुनसी यादव,डां जावेद लोग मौजूद रहे।

Purnea

Aug 20 2024, 18:29

सांसद पप्पू यादव ने किया रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत का दौरा


सांसद पप्पू यादव ने किया रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत का दौरा, किया बाढ़ राहत सामग्री का वितरण सिमरा गांव के सुनील शाह से मिले पप्पू यादव, दिया आर्थिक मदद, उनके पुत्र की डूबने से हुई थी मौत रुपौली/पूर्णिया, 20 अगस्त : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नाव से किया। इस दौरान उन्होंने कोयली सिमड़ा कोशकीपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री का वितरण किया। सांसद यादव ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और तत्काल राहत के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

       इसके अलावा उन्होंने अपनी ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस सामग्री में खाद्य पदार्थ, पेयजल, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। इसके उपरान्त उन्होंने कोयली सिमड़ा पूरब गांव में जनता दर्शन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती उषा देवी ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जनता दर्शन के दौरान, श्री यादव ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया और बाकी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद यादव ने सिमरा गांव के निवासी सुनील शाह से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। श्री शाह के 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की कुछ दिन पहले नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए, श्री यादव ने परिवार को अपनी ओर से 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

      श्री पप्पू यादव ने कहा, "बाढ़ से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मिले। साथ ही, हम लंबे समय में बाढ़ नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएंगे।" सांसद यादव ने कहा कि की कि बाढ़ से राहत और पुनर्वास के लिए प्रभावी योजना तैयार करने की जरूरत है, जिस पर हमने प्रमंडल की बैठक में अधिकारियों से भी कहा था। बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए हमने सदन में भी मुद्दा उठाया और सरकार से इसके स्थायी समाधान के लिए आग्रह किया है।