ंपटना में अभी से दिख रहा जन्माष्टमी का रंग, निजी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण लीला कार्यक्रम कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध
*
* पटना : इस बार जन्मष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन पटना में इसकी धूम अभी से देखी जा सकती है। स्कूल के बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया, जिसमे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में बच्चो ने कृष्ण, राधा, वसुदेव, देवकी, बलराम, बालसखा, सुदामा आदि की वेशभूषा में सुसज्जित होकर वातावरण को कृष्णमय बना दिया। बच्चों के द्वारा मटकी फोड़, माखन चोरी आदि कृष्ण रास लीला की गई जिसने सभी का मन मोह लिया। संपूर्ण वातावरण आनंदमय और उत्साहित दिखा। इसमें कृष्ण के नटखट रूप को जिन बच्चो ने जीवंत किया उनके नाम इस प्रकार हैं प्रत्यांश ,शिवांश, विक्रम राजवर्धन , दक्ष कृष्णात्रय, आदित्य राज, अक्षत अभिषेक , रचित , ऐश्वर्या मुकुंद , श्रेष्ठ , रूद्र , वैदिक कृष्णा , भुवनेस , आदित्य मयंक , क्रितान्शु , जिन्होंने राधा और गोपियों की आलोकनीय छवि को दशार्या वे थी काव्यश्री , अमIयरा , शानवी आनंद , आदिती किशन , परिणीति , अद्विका श्री , सांची , वैष्णवी , आराध्य श्री , बालसखा के रूप में हिमांशु , ऋतिक , शिवेंद्र , आदित्य कुमार , युवराज , अतुल प्रकाश , विवान। कृष्ण जन्माष्टमी के इस मौके पर आयोजित यह आयोजन अविस्मरणीय रहा ऐसा लगता था की मानो जैसे स्कूल का पूरा प्रांगण वृंदावन में परिवर्तित हो गया हो। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने बच्चों को कृष्ण जैसे प्रेम, स्नेह, दया, मित्रता के सगुणों के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा, इशिका, रघिनी , जाग्रति आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 24 2024, 12:24