sksingh988962

Aug 24 2024, 11:33

कोलकाता के लेडीस डाक्टर के साथ हुए गैंग रेप और निर्मम हत्या के बारे सुनकर एक गर्भवती महिला दुःखी होकर भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई कहती
संजीव सिंह  बलिया।कोलकाता के लेडीस डाक्टर के साथ हुए गैंग रेप और निर्मम हत्या के बारे सुनकर एक गर्भवती महिला दुःखी होकर भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई कहती है ।। (जनि दिहा बेटी भगवान)

डर लागेला मुदइयन से चिहूके परान ,
जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान ।।

डेग डाग जबसे अंगना में डलीह , कुकर्मी निगहिया तनवा पे डलीह । नाही बुझि पइह केबा आपन,केबा अनजान ।। जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान।।


  पढ़े के सपनवा मनव में रही जाई , चलत डहरिया के हो जनवा बचाई । पापी जलवा बिछईह देखी , राह सुनसान ।। जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान ।।


बढ़ली उमीरिया काल बनी जाई , पापी दहेजवा देई फंसरी लगाई ।। "अनीता" डहुरत परनवा सिसकत,जाई शमसान ।।

जनि दिहा हमरे कोखिया में बेटी भगवान ।। (अनीता राज)

sksingh988962

Aug 24 2024, 10:34

देखल न जाला शिक्षा मित्र की लाचारी
संजीव सिंह बलिया।देखल न जाला शिक्षा मित्र की लाचारी

हथवा कंगना कनवा बाली, घर बैठा सनम घुघूटा काढ़ी।


बचवन के खेलवा रोटी बनावा,बतावत बाटी हम सगुन विचारी।

अपने इतिहास के याद करा, हनुमान बना है क्यों मौन धारी।

माई के दूध मत लज्जित करा, जंगल फूंके के काफी बा एक चिंगारी।

अजवै संकल्प ला कृष्ण मोहन, साथवां रहि है जनता प्यारी।

भईया बहिनी के सचेत करा, लखनऊ जाये के खातिर करा तैयारी।

गिरगिराये से अब काम नहीं चली , खुद दीपक बनै के करा तैयारी। अपने खुद सूरज बना विरना, देखल न जाला शिक्षा मित्र की लाचारी।

sksingh988962

Aug 23 2024, 18:43

बलिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला पांडेय के निधन पर बलिया के समाजवादी पार्टी ने किया गहरा शोक व्यक्त: सुशील पांडेय ''कान्हजी''
संजीव सिंह बलिया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैरिया (तत्कालीन द्वाबा) के दो बार विधायक रहे डा.भोला पाण्डेय के निधन पर जिला समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि डा.भोला पाण्डेय जी साधारण परिवार से निकले असाधारण व्यक्तित्व के व्यक्ति थे विचारधारा और संबंधों के मामले में अडिग स्व. पाण्डेय जी युवक कांग्रेस की राजनीति से अपना सफर शुरू कर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तक पहुंचे थे स्व.संजय गांधी से जो रिश्ता बना वह रिश्ता अजीवन गांधी परिवार से निर्वहन किए।जनपद के अनेक शिक्षण संस्थानों से जुड़े स्व.भोला पाण्डेय जी के निधन से बलिया जनपद अपना एक होनहार और मजबूत इरादे वाला नेता खोया हैं। समाजवादी पार्टी बलिया ईश्वर से गतात्मा के शांति की कामना करती हैं और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में ताकत मिले इसकी प्रार्थना करती हैं।

sksingh988962

Aug 23 2024, 14:35

* बलिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भोलानाथ पांडेय का लंबी बीमारी के कारण आज निधन
* बलिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भोलानाथ पांडेय का लंबी बीमारी के कारण आज निधन

sksingh988962

Aug 23 2024, 13:51

बांग्लादेशी हिन्दू नरसंहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बलिया ने किया जोरदार प्रदर्शन
संजीव सिंह  बलिया। बांग्लादेशी हिन्दू नरसंहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने किया जोरदार प्रदर्शन बांग्लादेश में चल रहे हिन्दू एवं बौद्ध नरसंहार एवं लक्षित हत्या, महिला उत्पीड़न एवं धार्मिक स्थानों पर प्रहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं अनुसांगिक संगठनो ने 23 अगस्त को कलेक्ट्रेट में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शित किया एवं जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा I बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री के देश छोड़ने के बाद हिन्दुओं का वहां के इस्लामिक जेहादियों द्वारा चुन चुनकर मरना प्रारंभ किया गया एवं विरोध के नाम पर हिन्दू हत्या, लूटपाट एवं महिलाओं का शोषण किया गया I प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने सभी को बांग्लादेश में हो रहे इस्लामिक अत्याचार को बताते हुए सभी को जिहाद के विरुद्ध आव्हान करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति संसार की आत्मा है और पूरे विश्व के हिन्दू हमारे अपने हैं I हम "वसुधैव कुटुम्बकम " की बात तो करते हैं पर पूरी दुनिया को मानवता सिखाने वाले हिन्दुओं पर लगातर बर्बरता हो रहीं हैं I बांग्लादेश में चल रहे इस प्रकार की जिहादी गतिविधियों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश पर भारतीय प्रभाव स्थापित करके वहाँ के हिन्दू अल्पसंख्यकों के प्राण, धन एवं सम्मान की रक्षा की माँग करता हैं I उक्त अवसर पर विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय, अम्बादत्त पाण्डेय, बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता, जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी, जिला मंत्री भानु तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज चौबे, अजय श्रीवास्तव, प्यारेलाल पांडे,अमरेश यादव ,राजीव सिंह चंदेल, जितेन्द्र ठाकुर, अर्जुन गुप्ता, संतोष गुप्ता, पीयूष गुप्ता, अवनिंद्र चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र यादव, आशीष तिवारी, शुभम यादव, सौमित्र पाण्डेय, अरुण सिंह, सनक पाण्डेय मनोज पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, सुनील ठाकुर, नीतीश पाण्डेय, रितेश मौर्य, शिवम दुबे, दीपक सिंह, सागर, अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

sksingh988962

Aug 22 2024, 16:36

नो वर्क नो पे के तहत बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई 13प्रधानाध्यापक, 60 सहायक अध्यापक, 66 शिक्षामित्र और 19 अनुदेशक शामिल
संजीव सिंह बलिया।एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह
ने सम्बंधित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से सात कार्य दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि समयांतर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में विचार नहीं किया जायेगा। बीएसए ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज लखनऊ द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगत्ति की अनुश्रवण किए जाने को लेकर निर्गत आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के 158 अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक अनुपस्थित मिले। यह कृत्य घोर लापरवाही का द्योतक है। कर्तव्य के प्रति उदासीनता का परिचायक है, जो अक्षम्य है। इन सभी के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई की गई है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक भी यह स्पष्ट करेंगे कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी ? सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में अवकाश रिफरेन्स नम्बर के साथ क्यों नहीं किया गया ? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। साथ ही ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहरताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

sksingh988962

Aug 22 2024, 15:53

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के एक कस्बे की 13 वर्षीय लड़की के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया बलात्कार
संजीव सिंह बलिया।उभांव क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में उसके पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के एक कस्बे की 13 वर्षीय लड़की के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आलोक नामक युवक ने बुधवार दोपहर बलात्कार किया। घटना के समय किशोरी की मां अपनी छोटी बेटी का इलाज कराने गई थी। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर बुधवार को आलोक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वह जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर मठिया गांव का रहने वाला है। किशोरी के घर से सटा उसका ननिहाल है जहां वह रह रहा था।

sksingh988962

Aug 21 2024, 20:18

डीबीटी की पेंडेंसी अत्यधिक होने से नाराज बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी एक खंड शिक्षा अधिकारी को छोड़कर सभी से कारण सहित स्पष्टीकरण तलब किया
संजीव सिंह बलिया।परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि के हस्तान्तरण हेतु बच्चों एवं उनके माता, पिता तथा अभिभावकों के आधार का सत्यापन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से नहीं किये जाने के कारण डीबीटी की पेंडेंसी अत्यधिक होने से नाराज बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी एक खंड शिक्षा अधिकारी को छोड़कर सभी से कारण सहित स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने कहा है कि उक्त के सम्बन्ध में आप भली-भांति अवगत है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उपयोगार्थ यूनीफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे एवं स्कूल बैग एवं स्टेशनरी खरीदने हेतु धनराशि को उनके माता, पिता या अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। बीएसए ने कहा है कि उक्त के सम्बन्ध में आप भली-भांति अवगत है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उपयोगार्थ यूनीफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे एवं स्कूल बैग एवं स्टेशनरी खरीदने हेतु धनराशि को उनके माता, पिता या अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। इससे स्पष्ट है कि आप द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। आपके स्तर से उक्त कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु गम्भीरता से प्रयास नहीं किया जा रहा है। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा को छोडकर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों से अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही पूछा है कि सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में आप द्वारा की जा रही घोर लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के कारण क्यो न आपकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर अनुशासनिक कार्यवाही पारित कर दी जाय।

sksingh988962

Aug 21 2024, 13:07

समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा आगामी 13 सितंबर दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जनता के बीच अपनी बात रखने हेतु एकत्र होकर जिला मुख्यालय प्रर्दशन
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी आगामी 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को जनपद में जर्जर स्वास्थ्य एवं विद्युत व्यवस्था,बाढ़ और कटान के पीड़ितों की दुर्दशा,अवैध शराब तस्करी,कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न,बढ़ते अपराध,सड़को की दुर्दशा, भ्रष्ट्राचार,महंगाई,दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं आदि जनहित के सवालों पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि बलिया जनपद स्वास्थ्य की स्थिति बाद से बदतर हैं मुख्यमंत्री जी जितने बार बलिया आए हैं उतने बार मेडिकल कालेज की बात करते हैं लेकिन वह घोषणा हवा में ही रह जाती हैं। जिले में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं रोस्टर मजाक बन गया हैं महीनो लग जा रहे है एक ट्रांसफार्मर बदलने में,भाजपा सरकार में अपराधी सड़क पे नंगा नाच कर रहे हैं और पुलिस थाने में रुपया गिन रही है नरही छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है। सपा जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बहकी बहकी बाते सरकार के लोग कर रहे है लेकिन सच्चाई यह है कि बलिया में भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता ही पुलिस की देखरेख में अवैध शराब का धंधा कर और करा रहे हैं। प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहा हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नाहक में परेशान किया जा रहा हैं, जनपद का किसान बाढ़ और कटान से परेशान हैं सरकार के लोग वही पर लूट में लगे हैं। बीजेपी आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र कर रही है नौजवान,व्यापारी , छात्र सभी वर्ग परेशान हैं। समाजवादी पार्टी इन सभी समस्याओं को लेकर शासन से लेकर जिले तक और सदन में भी मुखर रही हैं लेकिन हमारी बातो को अनसुना किया जा रहा हैं इसलिए अब गांधीवादी रास्ते पर चलते हुए आगामी 13 सितम्बर 2024 को जिला मुख्यालय पर जनता के बीच अपनी बात रखने हेतु एकत्र होंगे। जिसमे बलिया पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी नेता कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और पत्रक दिया जायेगा।

sksingh988962

Aug 21 2024, 11:56

नगरा के शिक्षक संकुल कोदई मासिक बैठक अगस्त सम्पन्न
संजीव सिंह  बलिया।20अगस्त दिन मंगलवार  को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के द्वारा निर्गत पत्र गुण○वि○ /शिक्षक  संकुल 4587/2024/25/दिनांक तथा कार्यालय  खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार  दिनांक 20अगस्त   मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत कोदई  की मासिक  बैठक शिक्षक  संकुल उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव अनु○बस्ती शिक्षा क्षेत्र नगरा बलिया पर आयोजित  की गयी।जिसमें न्याय  पंचायत  कोदई के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के  सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों ने प्रतिभाग  किया। जिसमें प्रत्येक  प्रतिभागियों द्वारा निर्धारित एजेंडा पर प्रस्तुति दी गयी।