1.50 करोड़ से 33 राजकीय स्कूलों में लगेंगे आरओ वाटर कूलर
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के 32 राजकीय हाईस्कूल और एक बालिका इंटर कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा की जाएगी। इस परियोजना पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना कार्यालय से इसके लिए 50 फीसदी बजट स्वीकृत हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग निविदा की प्रक्रिया को पूर्ण कराने में जुटा है।
बालिकाओं को घर के समीप हाईस्कूल तक की शिक्षा देने के लिए साल 2009 में 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया। एक-एक विद्यालय पर 58-58 लाख से भवन, शौचालय, लैब, पेयजल की सुविधाएं की गई। करीब डेढ़ दशक में देखरेख न होने से पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
हैंडपंप खराब हो चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से पिछले साल प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद 50 फीसदी धनराशि भी जारी कर दी गई है। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 32 राजकीय हाईस्कूल और एक मात्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज में सबमर्सिबल एवं आरओ वाटर कूलर स्थापित किया जाएगा।
इसके लिए प्रति विद्यालय 4.57 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परियोजना से आधा बजट मिल चुका है। कार्यदायी संस्था के चयन के लिए निविदा जारी की गई है। जल्द ही चयन कर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सात हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगी सहूलियत
ज्ञानपुर। 32 राजकीय हाईस्कूल और एक बालिका इंटर कॉलेज में पेयजल के लिए सबमर्सिबल एवं आरओ वाटर कूलर लगाने से करीब सात हजार छात्र-छात्राओं की पेयजल समस्या दूर होगी। अभी तक यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में बदहाल हैंडपंप या आसपास की बस्ती में लगे हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता। कई विद्यार्थी तो घर से ही बोतल में पानी भरकर लाते हैं।
Aug 23 2024, 17:31