परीक्षा केंद्रों तक मुक्त में पहुंचाएगी रोडवेज बसें
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। इसके लेकर भदोही में छह केंद्र बनाए गए हैं। जहां 30480 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
इस बार अभ्यर्थियों के लिए जिलेवार बसें लगाई गई है। बसें एक दिन से ही चलने लगेंगी। इसमें अभ्यर्थी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थी को बस के परिचालक को अपने परिचय पत्र की फोटो कापी देनी होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 व 31 अगस्त को आयोजित है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में प्रत्येक दिन पहली पाली में 3084 इतने ही अभ्यर्थी दूसरी पाली में यानी एक दिन में 6096 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां एक में 1920 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं। निगरानी को चार लेयर सुरक्षा का इंतजाम हैं। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहली पाली में 960 , दूसरी में 960 अभ्यर्थी रहेंगे। इसके अलावा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में 432-432 जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज गोपीगंज 384-384 गुलाबधर मिश्रा इंटर कॉलेज गोपीगंज में 408-408 सेवा सदन इंटर कॉलेज मोढ़ में,384-384 और राम सजीवनलाल खमरिया में।
Aug 23 2024, 17:30