अधिशासी अभियंता द्वारा रामपुर-मखदुमपुर एवं मदरहा-बहराडंडी तटबंध का किया गया स्थलीय निरीक्षण

रमेश दूबे,सन्त कबीर नगर,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खण्ड-2, संत कबीर नगर अजय कुमार द्वारा धनघटा तहसील के अन्तर्गत घाघरा नदी के तट पर स्थित रामपुर-मखदुमपुर एवं मदरहा-बहराडंडी तटबंध का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भारी वर्षा के कारण हुए रेनकट को भरने का कार्य होते हुए पाया गया। अवशेष रेनकट भरने के आवश्यक निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में नदी का जलस्तर 79.00 मी0 है जो की खतरे के बिंदु 79.400 से 40 सेमी नीचे प्रवाहित हो रही है, तटबंध सुरक्षित है एवं तटबंध की सतत् निगरानी की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एवं समस्त जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।

चोरी के 01 अदद ट्रैक्टर, 01 अदद ट्राली के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दूबे संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक महुली रामकृष्ण मिश्र व प्रभारी निरीक्षक एसओजी सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 22.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरपुर के पास से 04 अभियुक्तगणों 1. नितीश चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली 2. अखिलेश यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना धनघटा 3. गुड्डू चौधरी पुत्र रामजीत चौधरी निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली 4. निसार शेख पुत्र मोहम्मद सिद्धिक निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को चोरी के 01 अदद ट्रैक्टर व 01 अदद ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना महुली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 314/2024 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 317(3) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬

1. नितीश चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

2. अखिलेश यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

3. गुड्डू चौधरी पुत्र रामजीत चौधरी निवासी ग्राम लोहरडाड़ी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

4. निसार शेख पुत्र मोहम्मद सिद्धिक निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरण –

1-01 अदद ट्रैक्टर(रजि0नं0 यूपी58एई 0933) व 01 ट्राली ।

पूछताछ विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है । हम लोग अपने आर्थिक भैतिक व दुनियाबी लाभ हेतु चारो लोगों तथा एक अन्य व्यक्ति मोतीलाल साहनी निवासी मुड़ाडीहा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर सहित 05 लोगों द्वारा मिलकर दिनांक 18.08.2024 को रात मे यह ट्रैक्टर एवं ट्राली ग्राम ज्योतिखापुर से चोरी करके छिपा दिये थे ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –

थाना महुली पुलिस टीम - प्रभारी निरीक्षक थाना महुली रामकृष्ण मिश्र, उ0नि0 देवेन्द्र तिवारी, उ0नि0 सोमनाथ मिश्र, आरक्षी सत्येन्द्र चौहान, आरक्षी अरविन्द यादव, आरक्षी सत्यम सिंह, आरक्षी विजय कुशवाहा ।

एसओजी/सर्विलांस टीम - प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री सर्वेश राय, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, हे0का0 अजीत यादव, हे0का0 रामललित, का0 सर्वेश मिश्र, का0 दीपक सिंह, का0 शुभम कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह ।

अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के दृष्टिगत

रमेश दुबे संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में 23/ 24/25/30 व 31.08.2024 को होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद संतकबीरनगर के अन्तर्गत 09 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा समय क्रमशः प्रथम पाली प्रातः 10:00बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 15:00बजे से सायं 17:00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है,जिसमें कुल 2616 परीक्षार्थी शामिल होगें । उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें / शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधि0 / कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान व क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री अजय सिंह सहित समस्त अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

गायघाट में आयोजित हुई सवर्ण उत्थान समिति की विचार गोष्ठी , एससी एसटी आरक्षण का किया गया विरोध

रमेश दूबे ,संत कबीर नगर। जनपद के नाथ नगर विकासखंड के गायघाट ग्राम सभा में बाबा गोवर्धन नाथ के बैठक हाल में सवर्ण उत्थान समिति की एकदिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार को ठीक के दौरान चंद्र प्रकाश पांडे को जिला अध्यक्ष नामित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार मिश्रा थे। विशिष्ट अतिथि सुधाकर तिवारी थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवधेश मिश्रा ने बताया कि एससी एसटी एक्ट से देश की 60 करोड़ की आबादी द परेशान है । उनके संगठन का लक्ष्य है इसको समूल समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा ब्राह्मण राजपूत, वैश्य, लाला अल्पसंख्यक ,ओबीसी वर्ग सभी इससे परेशान है। इसके लिए उनके द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है‌।

कार्यक्रम को सुधाकर तिवारी ने भी संबोधित किया। सुधाकर तिवारी ने कहा विचार गोष्ठी के माध्यम से एक समूह तैयार किया जा रहा है। जिसके द्वारा व्यापक स्तर पर इस लड़ाई को लड़ा जाएगा । संगठन द्वारा लोगों को जगह-जगह दायित्व जिम्मेदारी दे दी जा रही है‌। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश पांडे ,महात्मा उपाध्याय, अमर पांडे, सत्यनारायण पांडे, राजेश पांडे, उमा दत्त पाठक, रमाशंकर सिंह, राम भवन शर्मा, पारस, प्रदीप तिवारी, राजकुमार, राकेश उपाध्याय, देवेंद्र तिवारी, अमरेंद्र कुमार पांडे ,स्कंद पांडे, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

जनपद में नहीं दिखा भारत बंद का असर रैली जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर । सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर फैसले के बाद पूरे देश में उबाल है।इसी कड़ी में आजाद समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी अन्य तमाम पार्टियों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया था ।

संत कबीर नगर जनपद में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लोग जुलूस की शक्ल में नारेबाजी कर प्रदर्शन किए ।वहीं दुकान बंद कराने का प्रयास किया।पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जनपद में भारत बंद का असर आंशिक रहा। भारत बंद प्रदर्शन और जुलूस तक सीमित रहा।

पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 302/2021 धारा 419/420/467/468/471/120 बी/ 504/506 भादवि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर से सम्बन्धित अभियुक्त अबरार अहमद पुत्र स्व0 रफीकउल्लाह निवासी चूड़ी फरोश कस्बा मगहर वार्ड न0 05 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को मगहर सेवा आश्रम आइडियल पब्लिक जुनियर हाई स्कूल के सामने से गिरफ्तार कर सर्वोच्चय न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशों का अक्षरः पालन करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त का नाम व पता-

1.अबरार अहमद पुत्र स्व0 रफीकउल्लाह निवासी चूड़ी फरोश कस्बा मगहर वार्ड न0 05 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम

उ0नि0 राजीव सिंह,हे0का0 प्रदीप सिंह विशेन, हे0का0 रविशंकर श्रीवास्तव ।

किसानों के फसल बीमा योजना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर,जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने जनपद के किसान क्रेडिट कार्ड धारक समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया है कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।

भारत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋणी कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कवर करने हेतु बीमा कराने की अन्तिम तिथि खरीफ में 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर दिनाँक 25 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी गयी है तथा पोर्टल पर कृषकों का विवरण अपलोड करने हेतु अन्तिम तिथि 09 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नहीं करने के सम्बन्ध में अपनी लिखित सहमति प्रदान करने का प्राविधान रखा गया है। यदि किसान भाई द्वारा जिस बैंक शाखा से फसली ऋण लिया गया है, उस बैंक शाखा को लिखित में अवगत करा देते हैं, तो उनके केसीसी से प्रीमियम की कटौती नहीं होगी एवं वह योजना में सम्मिलित नहीं होंगें। यदि किसान भाई लिखित में सूचित नहीं करते हैं तो उनके के०सी०सी० से फसल बीमा की प्रीमियम कटौती की जायेगी। साथ ही जो किसान भाई अपने बैंक शाखा नहीं जा सकते है ।

वह अपना हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र ई-मेल/मोबाईल से स्कैन करके भी सम्बन्धित बैंक शाखा को भेज सकते हैं।

लापरवाह डीसीएम चालक ने 7 वर्षीय मासूम को सुला दिया मौत की नींद,स्कूल जाते समय हुई दुर्घटना

रमेश दूबे,सन्त कबीर नगर ।

संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के खेवसिया गांव निवासी राधेश्याम की सात वर्षीय अर्पिता की डीसीएम चालक की लापरवाही के कारण चलते मौत हो गई।

मंगलवार को अर्पिता हंसी-खुशी स्कूल जा रही थी । जैसे ही खेवसिया स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रही थी कि पीछे से तेज गति से आ रही डीसीएम के चपेट में आ जाने से अर्पिता मौके पर ही मौत हो गई।

  स्थानीय थाना के खेवहिया गांव निवासी अर्पिता पुत्री राधेश्याम  (7 वर्ष) अपनी बहन  के साथ स्कूल जा रही थी जैसे ही राम-जानकी मार्ग पर पहुंची थी कि पीछे से आ रही तेज गति से डीसीयम के चपेट में आ गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गई 

सुचना पर पहुंची  पुलिस शव को कब्जे में लेकर 

शव पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया। डीसीएम को पुलिस कब्जे में लेकर थाना धनघटा ले जाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
रमेश दूबे सन्त कबीर नगर।,अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
*वृहद गौशाला मझौरा का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर केयरटेकर को लगाई फटकार*

रमेश दूबे

सन्त कबीर नगर - विकास खण्ड पौली के स्थाई  गौ आश्रय केन्द्र मझौरा का शनिवार को उपजिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र और  बीडीओ पौली बिबेका नंद मिश्रा ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र पर मौजूद केयर टेकारों को हिदायत दिया कि साफ-सफाई और दुरूस्त रखा जाए  दाना चारा भूसा किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि स्थाई केंद्र मझौरा में कुल 154 पशु है जिसके देख रेख के लिए पांच केयरटेकर न्यूक्त है पशुओं की संख्या ज्यादा है जिसको देखते हुए केंद्र पर चारा काटने वालीं मशीन लगा दिया गया है प्रधान अपने जमीन में तीन बिघा चरी उगा रखा है जो जानवरों को हरा चारा के लिए है। गौशाला में बड़े-बड़े कम्पोस्ट गड्ढा बनाकर के गोबर की खाद इकट्ठा की जा रही है जिसे बेचकर गौशाला में लगाया जाएगा। एसडीएम साहब ने हिदायत देते हुए बताया कि गौशालाओं में पशुओं को किसी भी तरह की ब्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए यदि किसी भी तरह की समस्या आती है तो तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जाए जिससे उस समस्या का समाधान किया जा सके। निरीक्षण में चारा दाना भूसा हरा चारा की व्यवस्था पाई गयी।

इस मौके पर कम्पाउन्ड अमित सिंह, प्रधान अमरजीत, ग्राम बिकास अधिकारी पिन्टू यादव, भोला चौहान, बृजेश गोस्वामी, आरती,बिजय कुमार राना, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।