केशरवानी ट्रैवल एजेंसी की बस नेपाल जाते समय खाई में गिरी
![]()
गोरखपुर।केसरवानी ट्रेवल एजेंसी की बस महाराष्ट्र निवासी के 42 यात्री नेपाल भ्रमण पर निकले थे काठमांडू मुगलिस में गहरे खाई में गिर गई।
15 की लाश बरामद कर लिए गये है बस गोरखपुर की थी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू हुआ था चित्रकूट धाम होते अयोध्या गया वहा से नेपाल काठमांडू जाते समय घटना घटित हुआ बस को चारु नामक व्यक्ति ने बुक कराया था।
मुस्तफा पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा निवासी था बस में 42 यात्री सवार थे 15 की लाश को घटना स्थल से निकाल लिया गया है शेष का तलाश जारी है बताया जा रहा है की दो बस एक ट्रेवलर को एक ट्रेवल एजेंट चारु द्वारा बुक किया गया था तीनो में 110 यात्री सवार थे जिसमे एक बस खाई में गिर गया उसमे 42 यात्री सवार थे।












खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के श्रीमती दौपदी देवी त्रिपाठी पीजी काॅलेज रूद्रपुर में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के दीक्षा संस्कार का विधि पूर्वक आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि काॅलेज के प्रबन्धक अक्षय प्रसाद राम त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर किया।
खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के सामने पोस्ट आॅफिस गली के पास स्कूल से लौट रहे बाइक सवार शिक्षक को घूंसा मारकर बाइक सवार युवक ने उनकी नाक फोड़ दी शिक्षक की नाक पर टांके लगे हैं।
बड़हलगंज/गोरखपुर I बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव में घरेलू बिजली की छमता चपेट में आने से पति-पत्नी दोनों अचेत.
Aug 23 2024, 15:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k