नाबालिग लड़की को बहका कर भगाने का आरोप,केस दर्ज,जांच में जुटी पुलिस
![]()
सिकरीगंज गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी अपने घर से कीमती गहने और नकद रूपए लेकर बांसगांव थाना क्षेत्र के चतुरबंदुआरी गांव के निवासी युवक के साथ चली गई।
किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गए हैं, वह अपने साथ कीमती सोने के गहने और 25 हजार रुपए नकद लेकर गई है।
महिला ने बेटी के जान को खतरा बताते हुए यह भी बताया है कि रिश्तेदारों से पता लगाने के बाद वह आरोपित के घर भी गई थी। जहां आरोपित और उसके साथ बांसगांव थाने के भुसवल गांव के निवासी युवक ने महिला को डरा धमकाकर यह कहते हुए भगा दिया कि लड़की को अपने साथ रखेंगे तुमको जो करना हो जाओ करो।
मामले में सिकरीगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 2024/380 के तहत बीएनएस की धाराओं 137(2),131,351(2) में अपहरण, धमकी, बहका कर कीमती सामान ले जाने का केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।












खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के श्रीमती दौपदी देवी त्रिपाठी पीजी काॅलेज रूद्रपुर में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के दीक्षा संस्कार का विधि पूर्वक आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि काॅलेज के प्रबन्धक अक्षय प्रसाद राम त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर किया।
खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के सामने पोस्ट आॅफिस गली के पास स्कूल से लौट रहे बाइक सवार शिक्षक को घूंसा मारकर बाइक सवार युवक ने उनकी नाक फोड़ दी शिक्षक की नाक पर टांके लगे हैं।
बड़हलगंज/गोरखपुर I बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव में घरेलू बिजली की छमता चपेट में आने से पति-पत्नी दोनों अचेत.
Aug 23 2024, 15:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k