थोड़ी देर में यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानें ये दौरा क्यों है खास?
#pmnarendramodiukrainevisit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुचेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा रूस-यूक्रेन जंग के बीच हो रहा है। यहां राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से उनकी मुलाकात होगी।इस दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्ध में शांति लाने के प्रयासों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। रूस की यात्रा के ठीक 6 हफ्ते बाद प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।
पीएम मोदी के कीव दौरे पर दुनिया की नजर
पीएम मोदी के कीव दौरे पर दुनिया की नजर है। प्रधानमंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन यह 7 घंटे दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक घटनाक्रम हो सकता है। पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले दुनियाभर के कई नेता यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन, दुनिया में महज गिनती के नेता हैं, जो फरवरी, 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद रूस और यूक्रेन दोनों देश का दौरा किया हो।
दौरे से पहले जताई शांति और स्थिरता की वापसी की उम्मीद
यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं। एक मित्र और साझेदार के रूप में हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की उम्मीद करते हैं।
यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने दिया मानवता का संदेश
यूक्रेन दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कूटनीति और संवाद में विश्वास करता है। हमारा रुख बहुत साफ है कि यह युद्ध का युग नहीं है। भारत स्थायी शांति का समर्थक है। उन्होंने कहा कि भारत भगवान बुद्ध की धरती है। यूक्रेन यात्रा से पहले ही पीएम मोदी ने पोलैंड में अपना रुख साफ कर दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत अशांत क्षेत्र में शांति का समर्थन करता है। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है और किसी भी संघर्ष को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।
Aug 23 2024, 11:02