dinanath96

Aug 23 2024, 05:23

ट्रैवल मलिक की क्रूरता: पेमेंट मांगने पर हुई मारपीट, घायल उमापद गोप असर्फी अस्पताल में भर्ती
धनबाद: धनबाद के नवाडीह निवासी उमापद गोप के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। उन्होंने अपनी कार ईको श्री ट्रैवल में दी हुई थी, लेकिन जब उन्होंने 2 महीने से पेमेंट न मिलने की शिकायत करने के लिए ट्रैवल मालिक से बात करने की कोशिश की, तो बातचीत बहस में बदल गई और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

इस दौरान, उमापद गोप को बुरी तरह पीटा गया और उनके माथे पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद, पीड़ित उमापद गोप को तत्काल असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

उमापद गोप के परिवार ने आरोप लगाया है कि ट्रैवल मालिक और उसके साथियों ने उन्हें जानबूझकर हमला किया है।  हालांकि उमापद और उनके परिजनों ने पुलिस को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है

dinanath96

Aug 22 2024, 21:22

जिला चैंबर का चुनाव सम्पन्न चेतन अध्यक्ष, अजय नारायण महासचिव व श्याम नारायण कोषाध्यक्ष निर्वाचित
धनबाद: जिला चैंबर का चुनाव सम्पन्न हो गया।पुरानी कमिटी ही एक बार पुनः जीतकर आई। चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया अध्यक्ष पद पर
चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल और कोषाध्यक्ष पद पर
श्याम नारायण गुप्ता निर्वाचित हुए।चेतन प्रकाश गोयंका को कुल 121 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंन्दी राजीव शर्मा को 87 मत मिले।महासचिव पद पर अजय नारायण लाल को 115 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके प्रतिद्वंन्दी राजेश गुप्ता को 93 मत ही प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता को 117 मत, संजीव कुमार चौरसिया को 58 और प्रेम प्रकाश गंगेसरिया को 32 मत प्राप्त हुए.मतदान सौ प्रतिशत रहा। सभी 208 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। जीतकर आये सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी।मतदान की परिक्रिया सुबह साढ़े दस बजे से 3 बजे तक चला। 3 बजे ले बाद कॉउंटिंग शुरू हुई और 5 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई।चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया गया।नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव ने इस जीत के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया एवं कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

dinanath96

Aug 22 2024, 21:13

जिला चेंबर का चुनाव हुआ संपन्न निर्वाचित पदाधिकारी को माला पहनाकर किया गया सम्मानित
धनबाद: जिला चैंबर का चुनाव सम्पन्न हो गया।पुरानी कमिटी ही एक बार पुनः जीतकर आई। चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया अध्यक्ष पद पर चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल और कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता निर्वाचित हुए।चेतन प्रकाश गोयंका को कुल 121 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंन्दी राजीव शर्मा को 87 मत मिले।महासचिव पद पर अजय नारायण लाल को 115 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके प्रतिद्वंन्दी राजेश गुप्ता को 93 मत ही प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता को 117 मत, संजीव कुमार चौरसिया को 58 और प्रेम प्रकाश गंगेसरिया को 32 मत प्राप्त हुए.मतदान सौ प्रतिशत रहा। सभी 208 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। जीतकर आये सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी।मतदान की परिक्रिया सुबह साढ़े दस बजे से 3 बजे तक चला। 3 बजे के बाद कॉउंटिंग शुरू हुई और 5 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई।चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया गया।नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव ने इस जीत के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया एवं कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

dinanath96

Aug 22 2024, 21:02

कोई दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से न रह पाए वंचित, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
धनबाद : झालसा के निर्देश पर दिव्यांगो के लिए चलाए जा रहे 45 दिवसीय स्पेशल कैंपेन के तहत गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के सहयोग से सिविल कोर्ट धनबाद में मेगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ऑन स्पॉट दिव्यांग बच्चों के बिच विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ हियरिंग मशीन, ट्राई साइकिल, वाकर, दिव्यांगत सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी, इत्यादि का वितरण किया गया। इसके पूर्व दिव्यांग बच्चों का सरकार के तरफ से बीमा किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में जीवन , ब्लांइड रिलिफ, जीवन ज्योति, पहला कदम स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर उपस्थित न्यायाधीश अधिवक्ता व अन्य लोग भावुक हो गए। प्रस्तुति देने वाले बच्चों को न्यायाधीश ने मोमेंटो, टॉफी देकर प्रोत्साहित किया इस मौके पर शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि कोई भी दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से वंचित न रह पाए इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के लिए एक एप्लीकेशन ज्योति लॉन्च की गई है जिसके इस्तेमाल से दिव्यांग बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगी उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के अंदर के जज्बे को देखकर वह काफी अभीभूत  हैं ऐसे नि:शक्त बच्चे  हैं जिन्हें कोई सहायता नहीं मिल पाता वह अपने जज्बे के बल पर कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं । शिविर को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने कहा कि दिव्यांगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उन चुनौतियों का सामना करते हुए भी वह आगे बढ़ रहे हैं यह बहुत हर्ष का विषय है । बार ऐसोसिएशन ऐसे बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है । कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने बताया कि  झालसा एवं प्रधान  जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश  पर 45 दिवसीय यह कार्यक्रम 5 जुलाई से शुरू हुआ था जिसके तहत सर्वप्रथम जिले भर में विभिन्न विभाग एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर्स लीगल एट डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करने का काम किया गया जिसके तहत 3517 बच्चे चिन्हित किए गए उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 7, 8 ,9 एवं 10 जुलाई को सदर अस्पताल में विशेष कैंप लगाकर चार सौ दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाया गया । उन्होंने बताया कि अब तक कुल एक हजार तीन दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड दिया गया है । इसी कड़ी में आज दर्जनों बच्चों को सरकारी योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया जो नहीं आ पाए उन्हें विभिन्न ब्लाकों में शिविर लगाकर सरकारी योजना का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ,दुर्गेश चंद्र अवस्थी, प्रभाकर सिंह ,कुलदीप मान ,संजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, शिक्षा विभाग की एपीओ नीतू सिंह विभिन्न दिव्यांग स्कूलों के संचालक ,शिक्षक , दिव्यांग बच्चों के अभिभावक
लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ कुमार विमलेंदु,  ,डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल कन्हैयालाल ठाकुर, शैलेंद्र झा ,नीरज गोयल, स्वाति, मुस्कान, पैरा लीगल वालंटियर, डालसा सहायक सौरव सरकार, राजेश सिंह, अरूण कुमार, समेत सैकड़ो लोग उपस्थितथे।

dinanath96

Aug 22 2024, 16:10

जिला परिषद मैदान में 23 अगस्त से दुबई थीम पर आधारित मेला का होगा आयोजन
धनबाद:जिला परिषद मैदान में पहली बार दुबई थीम पर आधारित ट्रेड फेयर का आयोजन 30 अगस्त  से 15 सितंबर  तक किया जा रहा है।जिसका उद्घाटन 23 अगस्त को संध्या 5:00 बजे किया जाएगा। आयोजक मोहम्मद कैफी मल्लिक व मोहम्मद सलाउद्दीन ने  बताया कि ट्रेड फेयर के आकर्षण का मुख्य केंद्र दुबई की गगनचुंबी बिल्डिंग जैसे बुजुर्ग खलीफा, ट्विन टावर एवं एफिल टावर है। इस ट्रेड फेयर  में नवयुवक एवं नवयुवतियों के लिए विशेष प्रकार के आकर्षक सेल्फी प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं। ट्रेड फेयर में इस बार मनोरंजन के साथ-साथ खरीदारी का भी आनंद ले सकते हैं। संतोष गुप्ता ने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर में पहली बार बांग्लादेश की ज़रदानी साड़ी, अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट का स्टॉल लगाया जाएगा। मेले में मुख्य रूप से राजस्थानी अचार,स्वादिष्ट चूर्ण, खादी वस्त्र,, सहारनपुर फर्नीचर के साथ तीज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के सौंदर्य संबंधित हर प्रकार के सामान उपलब्ध रहेंगे। मेला आयोजन में सलाउद्दीन संतोष गुप्ता अजीत भकोडिया सुरेश गिरी एवं पवन यादव का अहम योगदान है।

dinanath96

Aug 22 2024, 06:53

समाजसेवी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में निकाली गई केंडल मार्च कोलकाता दुष्कर्म कांड के गुनहगारो को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की
धनबाद:कोलकाता में हुए दुष्कर्म कांड के विरोध में धनबाद भिस्तीपाड़ा से लेकर रणधीर वर्मा चौक  तक समाजसेवी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर इस कांड से जुड़े हुए गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर कैंडल मार्च निकालकर धनबाद में महिलाओं को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसको लेकर सभी ने अपनी अपनी बातों को रखा।  केंडलमार्च में सभी ने कहा घटना काफी दुखद है ऐसा कांड कभी भी दुबारा देश में ना हो इसको लेकर कड़ी से कड़ी कानून बनना चाहिए।

dinanath96

Aug 22 2024, 06:48

युवा आक्रोश रैली को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, निकाली मशाल जुलूस
धनबाद: राज्य की हेमंत सरकार की वादाखिलाफी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर 23 अगस्त को रांची में भाजयुमो के बैनर तले आहूत युवा आक्रोश रैली की सफलता के लिए भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली की सफलता के लिए विभिन्न मंडलों में बैठक की जा रही है। भाजपाई धनबाद से हजारों की संख्या में रैली में रांची जाने का दावा कर रहे हैं।कार्यक्रम को लेकर  बुधवार को देर शाम भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस आईएसएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक गई।मशाल जुलूस में मुख्य रूप से
विधायक राज सिन्हा,युवा आक्रोश रैली के धनबाद प्रभारी सुनील पासवान, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल शामिल हुए.विधायक ने कहा कि आज राज्य में भ्र्ष्टाचार चरम पर है।
राज्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में चल रही गठबंधन की सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है।इस सरकार ने राज्य के लाखों युवाओं से किए नौकरी का वादा पूरा नही किए। धनबाद प्रभारी सुनील पासवान ने कहा कि 23 अगस्त को राज्यभर से लाखों की संख्या में रांची सीएम आवास का घेराव किया जायेगा। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने कहा कि 23 अगस्त को दस हजार की संख्या में कार्यकर्ता रांची जायेंगे।

dinanath96

Aug 21 2024, 16:46

धनबाद प्रेस क्लब के नई कमेटी ने बीसीसीएल सीएमडी से किया शिष्टाचार मुलाकात अध्यक्ष, महासचिव, सचिव व कार्यकारिणी सदस्य रहे मौजूद
धनबाद: बुधवार को धनबाद प्रेस क्लब की कमेटी ने बीसीसीएल व ईसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से उनके कार्यालय पर मुलाकात किये। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नई कमेटी के नेतृत्व में धनबाद प्रेस क्लब आगे बढ़ेगा और पत्रकारों के लिए अच्छा काम करेगा।

dinanath96

Aug 21 2024, 16:00

आज भारत बंद के आवाहन पर सैकड़ो समर्थक उतरे सड़क पर जगह - जगह किया सड़क जाम।
धनबाद : अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण में कृमि लेयर बनाने के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया गया है। बंद का आरक्षण बचाव संघर्ष समिति और बसपा ने आवाहन किया था जिसका समर्थन अब कांग्रेस और जेएमएम भी कर रही है जिससे भारत बंद का व्यापक असर

dinanath96

Aug 21 2024, 07:02

भाजपा ने बुलाई बैठक युवाओं संग आगामी 23 को निकलेगी आक्रोश रैली
धनबाद: रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया ।