MANOJ GARG

Aug 22 2024, 18:01

बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों में लगातार चला रही छापामारी अभियान
By - मनोज गर्ग
बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के सहयोग से मिश्रा कालोनी कुलिंग पौण्ड किनारे बोकारो सिटी थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी कर जावा महुआ- 1800 किलो,अवैध चुलाई शराब -100 लीटर बरामद किया गया साथ ही छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई,इस छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 22 2024, 17:16

अवैध खनन – परिवहन पर सतत अभियान चलाकर करें कार्रवाई - उपायुक्त
By - मनोज गर्ग बोकारो - समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की। उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध खनन परिवाहन पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी लघु बड़े खनीज के अवैध खनन परिवहन आदि पर अंकुश लगाने को लेकर सक्षम पदाधिकारी प्राधिकृत है। इसलिए इस तरह के मामलों पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। आप सबों का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्र में देखे कि कहां क्या हो रहा है। अंचलाधिकारी थाना प्रभारी एसडीओ एसडीपीओ डीटीओ समन्वय बनाकर क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन पर सतत अभियान चलाकर कार्रवाई करें। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सभी अंचल क्षेत्रों के सीमावर्ती क्षेत्रों पर स्थायी चेकनाका स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचलवार चेकनाका स्थापित करने वाले स्थानों पर चर्चा की। सभी अंचलाधिकारियों ,जिला खनन पदाधिकारी को स्थायी चेकनाका वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इस दिशा में जल्द पहल करने का निर्देश दिया।इससे पूर्व, जिला खनन पदाधिकारी ने पिछली बैठक के बाद की गई कार्रवाई के संबंध में समिति को बताया। कहा कि 28 जून से 21 अगस्त 2024 तक बालू कोयला के अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए कुल 07 प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, जब्त वाहन, जब्त खनिज की मात्रा आदि की जानकारी दी। जिला खनन पदाधिकारी ने जिले के छह बालू घाटों में भंडारण की व्यवस्था को लेकर सरकारी भूमि स्टाक यार्ड के लिए चिन्हित कर अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने बताया कि पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड के छह बालू घाटों का संचालन एनजीटी के रोक समाप्त होने के बाद झारखंड स्टेट मिनिरल डेवल्पमेंट कारपोरेशन से होगा। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी से बालू घाट के समीप उपलब्ध भूमि पर चर्चा की। उन्होंने इसकी सूची पेटरवार एवं गोमिया अंचलाधिकारी को जिला खनन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।

     बैठक में जिले में खनन कार्य से संबंधित कंपनियों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन परिवहन कार्य पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, क्षेत्र अंतर्गत ऐसी किसी भी गतिविधि से जिला प्रशासन को अवगत कराने और प्रशासनिक कार्रवाई में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, विभिन्न कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि, रेल मंडल के प्रतिनिधि सहित पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, जिला खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार , आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 20 2024, 19:30

निर्वाचन दायित्वों का सभी सही से करें निर्वाहन, सबों की महत्ती भूमिका
By - मनोज गर्ग बोकारो - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशासनुसार विधानसभा निर्वाचन 2024 के नामित जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को न्याय सदन सभागार में प्रतिनियुक्त मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी की महत्ती भूमिका है, सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में अपने कार्य दायित्व को समझ कर, ससमय अपने कार्यों को पूरा कर निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सेक्टर पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर अधीन समस्त मतदान केन्द्रों के वेल्नेरेविबलिटी मैपिंग, कमजोर मतदाताओं के बसाहट मोहल्लों को चिन्हित कर मतदाताओं को डराने धमकाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए अनुशंसा करेंगे। अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का पद निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण पद है, सेक्टर पदाधिकारियों से यह अपेक्षा रहती है कि उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट की कार्यप्रणाली, आदर्श आचरण संहिता, कानून व्यवस्था आदि का ज्ञान रहें। इसलिए प्रशिक्षण में सभी बातों को अच्छी तरह से समझ लें। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं शालिनी खालखो ने सेक्टर पदाधिकारियों सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों को पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया। सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य जिम्मेदारी, निर्वाचन ड्यूटी आदेश मिलने के साथ शुरू हो जाती है और मतदान समाप्ति तक बनी रहती है तब तक कि उनके सेक्टर के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री एवं समस्त प्रपत्र जमा न हो जाये। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र संबंधी कार्य, मतदान सामग्री वितरण दिवस के कार्य मतदान दिवस के एक दिन पूर्व के कार्य और मतदान दिवस कार्य आदि के संबंध में बताया गया। वहीं, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ के तहत पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र में पानी रिसता नहीं हो, केंद्र पर जाने का रास्ता सही हो इसका जायजा लेते हुए प्रतिवेदन ससमय समर्पित करेंगे। सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, शालिनी खालखो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेन आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 18 2024, 19:40

मस्जिद निर्माण एवं मोमिन कालेज के लिए बीएसएल आवंटित करेगी जमीन - अध्यक्ष
By - मनोज गर्ग बोकारो - बोकारो स्टील प्रबंधन सेक्टर 12 में मस्जिद निर्माण को लेकर जल्द ही दूसरी भूमि चिन्हित कर आवंटित करेगी। साथ ही मोमिन कालेज निर्माण को लेकर भी प्रबंधन भूमि चिन्हित कर आवंटित करेगी। इन दोनों कार्यों को प्राथमिकता के तहत बीएसएल प्रबंधन ने सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। उक्त बातें झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहीं। वह रविवार को बोकारो परिसदन में आहूत संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहें थे। झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जिले में अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान बोकारो पहुंचें थे।

    आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों बिंदुओं पर बीएसएल प्रबंधन से उनकी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 12 अंतर्गत मस्जिद निर्माण एवं मोमिन कालेज के लिए बीएसएल प्रबंधन ने पूर्व में भूमि आवंटित किया था। लेकिन, किसी कारण से निर्माण उस समय शुरू नहीं हुआ। बाद में आवंटित भूमि राष्ट्रीय राज मार्ग एवं अन्य सरकारी कार्यों में इस्तेमाल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुनः अन्यत्र भूमि आवंटित करने की मांग रखी थी, जिस पर वार्ता किया गया, बीएसएल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल की बात कहीं है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुरूप उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।

   आयोग ने अब तक सूबे के 20 जिलों में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अल्पसंख्यकों को मिल रहें योजनाओं के लाभ की जानकारी ली है और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। वहीं एक मरीज को असाध्य बीमारी के इलाज के लिए सरकारी सहायता मुहैया कराने को सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मौके पर बीएसएल के सीजीएम टीएस कुंदन कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, खालिद खान, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 18 2024, 17:33

तीन दिन से लापता व्यक्ति का तालाब में तैरता मिला शव,पुलिस छानबीन में जुटी
By - मनोज गर्ग बोकारो - जिला के बेरमो स्थित बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के पंचायत भवन के पास तालाब में 42 वर्षीय भुटका सिंह का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। भुटका सिंह वर्तमान में बोकारो थर्मल स्थित टीसी कॉलोनी रहते थे एवं मूल निवासी उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाले है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

    इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था। मृतक बोकारो थर्मल में बीते कई वर्षों से अकेले ही रहता था। रविवार को उसका शव बरामद किया गया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मामला क्या है उसके बाद जांच किया जाएगा। मौके पर जीप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम,मुखिया बीएन महतो, सुनील महतो, रूपेश सिंह सहित कई मौजूद थे।

MANOJ GARG

Aug 17 2024, 22:02

58 वॉ ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन के फिंगर प्रिंट सब्जेक्ट में चास थाना प्रभारी को मिला था गोल्ड मेडल
By - मनोज गर्ग बोकारो - बोकारो जिला के चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को 58 वॉ ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन के फिंगर प्रिंट सब्जेक्ट में वर्ष 2015 में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था ,गोल्ड मेडल मिलने से खुर्शीद आलम ने अपने गृह जिला गिरिडीह सहित पूरे झारखंड राज्य का नाम रौशन किया था।
     उक्त प्रतियोगिता 24 मार्च 2015 से 29 मार्च 2015 तक विभिन्न विषयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे ऑल इण्डिया के सभी राज्यों के पारामिलिट्री फोर्स शामिल थे ,इस प्रतियोगिता में खुर्शीद आलम टॉप किए थे ,पंजाब पुलिस एकेडमी में इनको गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । इसी के आधार पर इनको पुलिस प्रशासन में 2015 में इंस्पेक्टर के पद में पदोन्नति दी गई थी।

    खुर्शीद आलम को गोल्ड मेडल मिलने से पूरे देश में झारखंड पुलिस का नाम रौशन हुआ था ।बताते चले की खुर्शीद आलम वर्तमान में चास थाना में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित हैं। अपने ईमानदार कार्य तथा मेहनतकश होने के चलते हमेशा चर्चा में रहते है। ईमानदारी ही खुर्शीद आलम की पहचान है ।इस कारण ही आम जनता का काफी स्नेह प्यार मिलता रहता है ।

MANOJ GARG

Aug 17 2024, 21:54

वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
By - मनोज गर्ग
बोकारो- सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ निदेशक डीपीएलआर मेनका एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एस. एम. ज़फरुल्लाह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अभियान की शुरुआत करते हुए निदेशक डीपीएलआर मेनका ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण रोगों से होने वाली मौतों में टीबी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। इस रोग से बचाव के लिए प्रभावी उपायों में से टीका एक ऐसा उपाय है, जिससे टीबी के नए मामलों और मृत्युदर को रोका जा सकता है। वयस्क नागरिकों को टीबी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।

    जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एस. एम. ज़फरुल्लाह ने बताया कि घर-घर सर्वे के उपरांत चिन्हांकित किए गए सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र वयस्कों की जानकारी एकत्रित की गई है। वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति और मधुमेह के मरीजों को उनकी सहमति उपरांत बीसीजी टीका लगाया जाएगा।

      अभियान का उद्देश्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में डॉ सेलिना टुडु, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अनिल कुमार झा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 17 2024, 15:50

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए गलत काम एवं हत्या के विरोध में डॉक्टरों का प्रतिरोध
By - मनोज गर्ग बोकारो - कोलकाता में हुए जघन्य अपराध और अपने साथी डॉक्टर के निर्मम हत्या के विरोध में आज डॉक्टर 24 घंटे के हड़ताल पर है। इसी को लेकर फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा 24 घंटे के लिए हड़ताल है जिस कारण चिकित्सीय व्यवस्था भी चरमराई पड़ी है। इस निर्मम हत्या के विरोध में एवं मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर डॉक्टर के द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया और इसका समर्थन विभिन्न संगठन के प्रबुद्ध लोग भी समर्थन किया।


    केंद्र ने की हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनेगा पैनल केंद्र सरकार ने हड़ताल पर गए डॉक्टरों की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए एक समिति के गठन का प्रस्ताव दिया है. इस समिति में राज्य सरकारों सहित सभी संबंधित हितधारकों के सुझाव शामिल होंगे. सरकार की तरफ से यह आश्वासन तब मिला है जब IMA के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की क्रूर हत्या और बलात्कार के विरोध में आज 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं।

MANOJ GARG

Aug 17 2024, 15:45

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए गलत काम एवं हत्या के विरोध में डॉक्टरों का प्रतिरोध
कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए गलत काम एवं हत्या के विरोध में डॉक्टरों का प्रतिरोध

MANOJ GARG

Aug 16 2024, 22:20

उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने किया छापामारी, अवैध शराब बरामद
By - मनोज गर्ग बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में जिला उत्पाद बल के सहयोग से तेतरयाडीह ग्राम बालीडीह थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के दौरान अवैध जावा महुआ 2500 किलो। अवैध, चुलाई शराब 100 लीटर बरामद किया गया।      साथ ही फरार अभियुक्त के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया , छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।