India

Aug 22 2024, 12:21

जम्मू-कश्मीर चुनाव: राहुल ने श्रीनगर में डाला डेरा, नेशनल कांफ्रेंस से सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही बात!*
#jammu_kashmir_poll_national_conference_congress_alliance
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में राजनीति की बिसात पर अपनी मजूबत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जम्मू में कांग्रेस के साथ नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी का गठबंधन एक दिलचस्प मुद्दा बना हुआ है। वक्त की नजाकत भांपते हुए खुद विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में डार डाला हुआ है। जानकारों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में कोई भी पार्टी बहुमत से चुनाव जीतने के काबिल नहीं है। यहां तक कि भाजपा भी खुद से जम्मू-कश्मीर में बहुमत नहीं हासिल कर सकती है। किसी पार्टी का कश्मीर संभाग में अच्छा होल्ड है तो किसी का जम्मू में और इसके मद्देनजर गठबंधन करना सभी पार्टियों की मजबूरी बनती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी श्रीनगर में डेरा जमा लिया है। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे सकते हैं। सूत्रों की मानें तो, 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 50-50 के फार्मूले के तहत सीट शेयरिंग चाहती है। यानी कांग्रेस 90 में से 45 सीटों पर अपना दावा ठोंक रही है। जबकि फारुख अब्दुल्ला की पार्टी एनसी ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 सीट कांग्रेस को देने को तैयार है। बता दें कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन रह चुका है। दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार भी चला चुकी हैं। अगर नेकां-कांग्रेस में बात बन जाती है तो जम्मू संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत चुनौती मिलेगी। लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर कांग्रेस को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण, सुचेतगढ़, गुलाबगढ़ में बढ़त मिली थी। उधमपुर संसदीय सीट पर भी कांग्रेस को बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, इंद्रबल विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली थी।

India

Aug 22 2024, 12:20

जम्मू-कश्मीर चुनाव: राहुल ने श्रीनगर में डाला डेरा, नेशनल कांफ्रेंस से सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही बात!

#jammu_kashmir_poll_national_conference_congress_alliance

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में राजनीति की बिसात पर अपनी मजूबत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जम्मू में कांग्रेस के साथ नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी का गठबंधन एक दिलचस्प मुद्दा बना हुआ है। वक्त की नजाकत भांपते हुए खुद विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में डार डाला हुआ है। 

जानकारों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में कोई भी पार्टी बहुमत से चुनाव जीतने के काबिल नहीं है। यहां तक कि भाजपा भी खुद से जम्मू-कश्मीर में बहुमत नहीं हासिल कर सकती है। किसी पार्टी का कश्मीर संभाग में अच्छा होल्ड है तो किसी का जम्मू में और इसके मद्देनजर गठबंधन करना सभी पार्टियों की मजबूरी बनती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी श्रीनगर में डेरा जमा लिया है। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे सकते हैं। 

सूत्रों की मानें तो, 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 50-50 के फार्मूले के तहत सीट शेयरिंग चाहती है। यानी कांग्रेस 90 में से 45 सीटों पर अपना दावा ठोंक रही है। जबकि फारुख अब्दुल्ला की पार्टी एनसी ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 सीट कांग्रेस को देने को तैयार है।

बता दें कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन रह चुका है। दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार भी चला चुकी हैं। 

अगर नेकां-कांग्रेस में बात बन जाती है तो जम्मू संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत चुनौती मिलेगी। लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर कांग्रेस को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण, सुचेतगढ़, गुलाबगढ़ में बढ़त मिली थी। उधमपुर संसदीय सीट पर भी कांग्रेस को बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, इंद्रबल विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली थी।

India

Aug 22 2024, 11:23

आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी हादसे में 17 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, 2 लाख के मुआवजे का ऐलान

#explosion_at_andhra_pradesh_pharma_plant_kills_many

आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। वो आज घटनास्थल का दौरा करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही हादसे में घायल लोगों को भी 50 -50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।पीएम मोदी ने सोसल मीडिया प्लेटफऑर्म एक्स पर लिखा "अनकापल्ले में एक फैक्ट्री में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

कैसे हुआ हादसा?

अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि एस्सेन्टिया कंपनी में दिन के 2:15 बजे आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि कारखाने में दो शिफ्टों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर के भोजन के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। फार्मा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर सॉल्वेंट ऑयल पंप किया जा रहा था। तभी लीकेज हुआ और आग लग गई। इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ।

घटनास्थल का दौरा करेंगे नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि अगर प्रबंधन की लापरवाही से यह दुखद घटना हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आवश्यक हो तो घायल व्यक्तियों को स्थानांतरित करने के लिए एयर एम्बुलेंस सेवाओं का उपयोग करें। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को तुरंत दुर्घटना स्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया।

India

Aug 22 2024, 10:56

सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, ममता सरकार ने भी दी जानकारी

#kolkata_rape_and_murder_case_cbi_status_report_in_supreme_court

कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खुद संज्ञान में लिया है। पिछली सुनवाई में अदालत ने सीबीआई से जांच की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस से अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की जांच पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। सीबीआई ने आरजी कर डॉक्टर रेप और हत्या मामले में केस की प्रोग्रेस स्टेट्स गुरुवार 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट सबमिट कर दी है। वहीं, ममता सरकार की ओर से कोलकाता पुलिस ने भी 14 अगस्त की रात को अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की ओर से गई लापरवाही का जिक्र किया है। संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनका भी ब्यौरा स्टेटस रिपोर्ट में दिया गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में दाखिल की है।

कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले को 13 अगस्त से टेकओवर किया था। तब से अभी तक सीबीआई ने इस मामले में क्या तफ्तीश की। इसकी पूरी डिटेल रिपोर्ट सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की।

पिछली सुनवाई में, अदालत ने मामले को संभालने और 14 अगस्त को विरोध मार्च के दौरान अस्पताल में हुई तोड़फोड़ से निपटने में कई खामियों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस से सवाल किए थे। अदालत ने CISF को आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल और हॉस्टल को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही, अदालत ने मेडिकल पेशेवरों के लिए काम करने की सुरक्षित परिस्थितियों की कमी से संबंधित प्रणालीगत मुद्दों से निपटने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का भी गठन किया।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की उस ट्रेनी डॉक्टर का नाम, फोटो और वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया था, जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यौन उत्पीड़न की पीड़िता की पहचान का खुलासा करना निपुण सक्सेना मामले में पारित उसके आदेश का उल्लंघन है। इसके बाद आईटी मंत्रालय ने बुधवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा कि वे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर का नाम, फोटो और वीडियो हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का तत्काल पालन करें।

India

Aug 22 2024, 10:53

सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, ममता सरकार ने भी दी जानकारी

#kolkata_rape_and_murder_case_cbi_status_report_in_supreme_court

कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खुद संज्ञान में लिया है। पिछली सुनवाई में अदालत ने सीबीआई से जांच की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस से अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की जांच पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। सीबीआई ने आरजी कर डॉक्टर रेप और हत्या मामले में केस की प्रोग्रेस स्टेट्स गुरुवार 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट सबमिट कर दी है। वहीं, ममता सरकार की ओर से कोलकाता पुलिस ने भी 14 अगस्त की रात को अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की ओर से गई लापरवाही का जिक्र किया है। संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनका भी ब्यौरा स्टेटस रिपोर्ट में दिया गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में दाखिल की है।

कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले को 13 अगस्त से टेकओवर किया था। तब से अभी तक सीबीआई ने इस मामले में क्या तफ्तीश की। इसकी पूरी डिटेल रिपोर्ट सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की।

पिछली सुनवाई में, अदालत ने मामले को संभालने और 14 अगस्त को विरोध मार्च के दौरान अस्पताल में हुई तोड़फोड़ से निपटने में कई खामियों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस से सवाल किए थे। अदालत ने CISF को आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल और हॉस्टल को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही, अदालत ने मेडिकल पेशेवरों के लिए काम करने की सुरक्षित परिस्थितियों की कमी से संबंधित प्रणालीगत मुद्दों से निपटने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का भी गठन किया।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की उस ट्रेनी डॉक्टर का नाम, फोटो और वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया था, जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यौन उत्पीड़न की पीड़िता की पहचान का खुलासा करना निपुण सक्सेना मामले में पारित उसके आदेश का उल्लंघन है। इसके बाद आईटी मंत्रालय ने बुधवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा कि वे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर का नाम, फोटो और वीडियो हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का तत्काल पालन करें।

India

Aug 22 2024, 10:33

भारत युद्ध नहीं, शांति में विश्वास करता है', पोलैंड से पीएम मोदी ने किसे दिया संदेश

#pm_modi_in_poland_

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में पोलैंड पहुंचे।बुधवार शाम वो पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। पोलैंड के डिप्टी पीएम स्टैनिस्लाव जानुस्ज ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने नवानगर स्मारक के जाम साहब पर और मोंटे कैसिनो की लड़ाई के स्मारक और कोल्हापुर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पोलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने पर भारतीय छात्रों को दिए गए समर्थन के लिए भारतीय समुदाय को भी धन्यवाद दिया। भारतीयों समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है. मैं आपका, पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं। बीते एक हफ्ते से भारत के मीडिया में आप ही लोग छाए हुए हैं। 45 साल बाद कोई पीएम पहली बार पोलैंड आया है।

पिछले एक हफ्ते से भारत की मीडिया में पोलैंड के लोग छाए हुए हैं. पोलैंड के विषय में भी बहुत कुछ बताया जा रहा है। मीडिया में बताया जा रहा है कि 45 साल भारत का कोई पीएम पोलैंड आया है। पीएम ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान, जब पोलैंड मुश्किलों से घिरा हुआ था, जब पोलैंड की हजारों महिलाएं और बच्चे शरण के लिए जगह-जगह भटक रहे थे, तक जाम साहब, दिग्विजय सिंह रणजीत सिंह जाडेजा जी आगे आए। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए एक विशेष कैंप बनवाया था और उन्होंने कैंप की महिलाओं और बच्चों से कहा था कि जैसे जामनगर के लोग मुझे बापू कहते हैं, वैसे मैं आपका भी बापू हूं.

पीएम ने कहा कि दशकों तक, भारत की नीति थी कि सारे देशों से समान दूरी बनाए रखो, जबकि आज के भारत की नीति है, सारे देशों से नजदीकी बनाओ। आज का भारत सबसे जुड़ना चाहता है, आज का भारत सबके विकास की बात करता है, आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है। हमें गर्व है कि आज दुनिया, भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रही है।

दुनिया के किसी भी देश में संकट आए तो भारत पहला ऐसा देश होता है जो मदद का हाथ बढ़ाता है। जब कोरोना आया तो भारत ने कहा कि ‘ह्यूमैनिटी फर्स्ट’। भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है और जब बात बुद्ध की आती है तो हम युद्ध की नहीं शांति की बात करते हैं। भारत का पक्ष एकदम साफ है कि ये युग युद्ध का नहीं है।

India

Aug 21 2024, 20:12

*बांग्लादेश ने की शेख हसीना के प्रत्यार्पण की मांग, बीएनपी की मांग भारत के लिए होगी कितनी मुश्किल *

#bnp_says_india_should_extradite_sheikh_hasina 

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद विरोधी से भागकर शेख हसीना ने भारत शरण ली है। हालांकि, हसीना की मुश्किलें यहां भी कम नहीं हो रही हैं। बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ स्वदेश में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मंगलवार को एक नई शिकायत दर्ज की गई, जिसमें शेख हसीना और 23 अन्य पर मई 2013 में एक इस्लामी समूह की रैली के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार करने का आरोप लगाया गया। इन सबके बीच उनके प्रत्यर्पण की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी ने भारत से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। 

शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी बीएनपी ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर देश में क्रांति को बाधित करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भारत से कहा कि हसीना को प्रत्यर्पित किया जाए ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके। फखरुल के हवाले से एक स्थानीय अखबार ने लिखा, हमारी आपसे मांग है कि आपको उन्हें कानूनी तरीके से बांग्लादेश की सरकार के हवाले कर देना चाहिए। इस देश की जनता ने उन पर मुकदमे का फैसला किया है। उन पर मुकदमा चलने दें।

“भारत के संकल्प के अनुरूप नहीं”

आलमगीर ने पार्टी के संस्थापक जियाउर रहमान को ढाका में श्रद्धांजलि देने के बाद ये बातें कहीं। आलमगीर ने कहा कि शेख हसीना को शरण लेने की अनुमति देना लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के भारत के संकल्प के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा, 'वहां रहकर उन्होंने (शेख हसीना ने) बांग्लादेश में हुई क्रांति को धता बताने की कई साजिशें शुरू की हैं।' बीएनपी महासचिव ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है, इसलिए जिनके खिलाफ कोर्ट केस हो, उन्हें जरूर सौंपना चाहिए।

बीएनपी ने शेख हसीना को बताया बांग्लादेश का दुश्मन

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए आलमगीर ने एक तरह से भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से जहर उगला। उन्होंने कहा, ‘मैं यह बात दृढ़ता से कह रहा हूं और हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि भारत को बांग्लादेश के लोगों के दुश्मन (शेख हसीना) को पनाह देकर ज्यादा प्यार मिल सकता है, जिसे देश से भागना पड़ा था।

भारत-बांग्लादेश के बीच प्रत्यार्पण संधि

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यार्पण को लेकर जिस संधि का जिक्र किया है वो नई दिल्ली और ढाका के बीच 2013 में हुई थी। इस संधि के तहत दोनों देशों को उन लोगों को एक-दूसरे के हवाले करना जरूरी है, जिनके खिलाफ किसी भी अपराध के लिए अदालतों में कार्रवाई शुरू की गई हो। इस संधि के तहत कुछ भगोड़ों को भारत लाया गया है तो कुछ को बांग्लादेश वापस भी भेजा गया है। साल 2016 में इस प्रत्यर्पण संधि में संशोधन किया गया था। इन अपराधों में वित्तीय अपराध भी शामिल हैं, जिनमें एक साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है। बीएनपी का कहना है कि शेख हसीना के खिलाफ दर्ज हत्या और जबरन एक्सटॉर्शन के मामले प्रत्यर्पण वाले कैटेगरी में हैं।

हसीना को भारत से बांग्लादेश प्रत्यर्पित किया लजा सकता है?

अब सवाल उठता है कि क्या शेख हसीना को भारत से बांग्लादेश प्रत्यर्पित किया जा सकता है? भारत प्रत्यर्पण संधि के अनुच्छेद 8 का हवाला देकर शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने से इनकार कर सकता है। अनुच्छेद 8 कहता है कि अगर प्रत्यर्पण की मांग के पीछे इरादा सही या न्याय के हक में नहीं हो तो प्रत्यर्पण से इनकार किया जा सकता है।

हसीना पर अब तक करीब 25 मामले दर्ज

बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। मंगलवार तक उनके खिलाफ दर्ज केसों की संख्या करीब 25 पहुंच चुकी है। बांग्लादेश में 5 अगस्त को छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। उस बवाल के बाद शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी और 6 अगस्त को वह बांग्लादेश छोड़कर भारत भाग आई थीं।

India

Aug 21 2024, 19:14

भारत ने बांग्लादेश में कर रखा है बड़ा निवेश, जानें शेख हसीना के बाद क्या होगा भविष्य?

#bangladesh_crisis_new_government_formation_challenges_for_india

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ छात्र आंदोलन सत्ता परिवर्तन तक जा पहुंचा।शेख़ हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ पहुंची।15 सालों से बांग्लादेश की सत्ता में रहते हुए शेख़ हसीना ने भारत के साथ अपने रिश्तों को काफ़ी मज़बूत बनाया था। बांग्लादेश के साथ भारत के करीबी व्यापारिक रिश्ते रहे। दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है बांग्लादेश। कोविड के बाद से दोनों के बीच ट्रेड में लगातार बढ़ोतरी हुई है। दोनों मिलकर कई प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इनमें भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन सबसे अहम है, जिसके जरिये हिंदुस्तान से रिफाइंड डीजल की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही, अपने इस पड़ोसी देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारत ने बहुत निवेश किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए व्यापार समझौते का भविष्य क्या होगा? मुक्त व्यापार समझौता हो भी पाएगा या नहीं? 

बांग्लादेश, व्यापार के लिहाज से इस उपमहाद्वीप में भारत का सबसे बड़ा साझेदार है और भारत भी बांग्लादेश के लिए चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023-24 में दोनों देशों के बीच 13 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। बीते साल नवंबर महीने में दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने भारत समर्थित तीन विकास परियोजनाओं का उद्धाटन किया था। अखौरा-अगरतला रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और मैत्री थर्मल प्लांट। अखौरा-अगरतला पहली ट्रेन सेवा है, जो पूर्वोत्तर भारत को बांग्लादेश से जोड़ती है। भारतीय रेल ने लाइन ऑफ़ क्रेडिट प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में लगभग एक हज़ार करोड़ का निवेश किया है। 

बांग्लादेश में अडानी समूह का भी बड़ा निवेश है। अडानी पावर ने साल 2017 में बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट के साथ 25 साल का समझौता किया था। जिसमें अडानी पावर की ओर से अपने झारखंड स्थित गोड्डा प्लांट से 1496 मेगावाट बिजली देने का वादा है। गोड्डा पावर प्रोजेक्ट देश का पहला ट्रांजेक्शनल पावर प्लांट है। इसकी 100 फ़ीसदी एनर्जी बांग्लादेश भेजी जाती है। साल 2023 से ये प्लांट बांग्लादेश में बिजली भेज रहा है।

अडानी के साथ-साथ बांग्लादेश में डाबर, मारिको, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, गोदरेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर का भी निवेश है।

भारत और बांग्लादेश के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अक्तूबर 2023 में शुरू हुई ताकि दोने देशों से आयात-निर्यात होने वाली चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी हटा दी जाएष विश्व बैंक के एक अनुमान के अनुसार, इससे भारत को बांग्लादेश के निर्यात में 297 फ़ीसदी तक और भारत के निर्यात में 172 फ़ीसदी तक की वृद्धि होने की संभावना है। हालाँकि बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक दृश्य को देखते हुए इसके भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है।

सेना और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के रहमोकरम पर बनने वाली अंतरिम सरकार भारत के प्रति क्या रुख अपनाती है, यह अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन अतीत में बीएनपी का भारत के साथ जो रवैया रहा है, वह कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं जगाती है।

India

Aug 21 2024, 19:06

पोखरण फायरिंग रेंज के पास आसमान से क्या गिरा? भारतीय वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

#indian_air_force_iaf_fighter_aircraft_release_air_store_near_pokhran_firing_range

पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी के कारण एक एयर स्टोर बाहर आ गया।उसके गिरते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में अफरातरफरी मच गई। गनीमत ये रही कि जमीन पर कोई हताहत या क्षति की सूचना नहीं मिली। वहीं, इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

राजस्थान के थार रेगिस्तान में स्थित पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास बुधवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी पाई गई। पोखरण फायरिंग रेंज के पास वायुसेना के लड़ाकू विमान से अनजाने में एक एयर स्टोर बाहर आ गया। पोखरण फायरिंग रेंज में आसमान से संदिग्‍ध वस्‍तु गिरने की घटना पर भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है। एयरफोर्स ने एक्स पर पोस्‍ट कर इस घटना के बारे में बताया है। 

एयरफोर्स ने कहा कि IAF के एक फाइटर जेट से चूक के चलते एयर स्‍टोर रिलीज हो गया. वायुसेना ने आगे बताया कि इस घटना में किसी तरह के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्‍य में इस तरह की घटना न हो। 

बता दें कि फाइटर जेट में हथियार फिट किए जाते हैं। इन बिल्‍ट के साथ ही एक्‍सटर्नल भी हथियार फिट किए जाते हैं। इसे टेक्निकल भाषा में एयर स्‍टोर कहा जाता है।

India

Aug 21 2024, 16:18

कोलकाता रेप-मर्डर केस: सीबीआई की रडार पर एएसआई अनूप दत्ता, आठ घंटे की पूछताछ के बाद फिर बुला सकती है एजेंसी

#kolkata_rape_murder_case_asi_role_is_suspicious_in_cbi_investigation 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस केस में अभी तक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है, जिससे लगातार पूछताछ जारी है और उसके अलग-अलग टेस्ट कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई और लोग इसी केस में सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई की जांच में एएसआई अनूप दत्ता की भूमिका संदिग्ध लग रही, जिस कारण एजेंसी उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है। बता दें कि बीते दिन एजेंसी ने अनूप दत्ता से करीब 8 घंटे पूछताछ की थी।

20 अगस्त को संजय रॉय के करीबी एएसआई अरूप दत्ता को सीबीआई ने तलब किया था। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब अरूप दत्ता की संजय रॉय के साथ एक तस्वीर सामने आई है। जिमें अरूप दत्ता और ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय की करीबी साफ नजर आ रही है।

अब सीबीआई दरअसल एएसआई दत्ता की इस केस के प्रमुख आरोपी संजय रॉय के साथ कथित निकटता की जांच कर रही है। संजय रॉय को 2019 में आपदा प्रबंधन समूह के लिए सिविक वॉलंटियर के रूप में भर्ती किया गया था, लेकिन उसने वहां कभी काम नहीं किया। वह कोलकाता पुलिस वेलफेयर बोर्ड के लिए काम करने लगा था।पता चला है कि दत्ता ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के साथ रूम शेयर किया था। ऐसे में सीबीआई एएसआई दत्ता और संजय रॉय के बीच के संबंधों की जांच कर रही है।

सीबीआई ने अरूप दत्ता के बारे में तफ्तीश की थी। एफएसएल की टीम ने अरूप दत्ता के खिलाफ कुछ सबूत जुटाए थे। इस केस में एक-के-बाद एक लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें संजय रॉय और अरूप दत्ता के अलावा आरजी कर मेडिकल अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने इस जघन्य अपराध को सुसाइड में बदलने की कोशिश तो की ही, साथ ही उन्होंने पीड़िता की पहचान भी उजागर कर दी। पूर्व प्रिंसिपल ने इस घटना के 4 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया था।