streetbuzzmanish

Aug 22 2024, 09:39

1 सितंबर से पटना के सड़कों पर नहीं दिखेगी डीजल बस, आदेश जारी*

पटना ; राज्य सरकार का एक बड़ा निर्णय आया है। 1 सितंबर से पटना में चलने वाली सभी डीजल बसों को पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही साथ स्कूलों में चलने वाले सभी डीजल बसों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। 1 सितंबर से पटना नगर निगम दानापुर नगर परिषद, खगौल नगर परिषद, फुलवारी शरीफ नगर परिषद के इलाके में सभी प्रकार के डीजल बस और मिनी बस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बावत सभी स्कूल संचालक के साथ-साथ बस संचालक को भी सूचना दे दी गई है। पटना के स्कूलों में आज भी लगभग 250 डीजल बस चल रही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 21 2024, 18:40

डीएम व एसएसपी ने चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की, दिए कई सख्त निर्देश
*
* पटना : जिला पदाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान दोनो अधिकारियो ने कहा है कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्रीय पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, आवश्यक प्रशासनिक सतर्कतामूलक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष तौर पर सजग एवं तत्पर रहें। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को लगातार क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें। विदित हो कि इस वर्ष चेहल्लुम का त्योहार दिनांक 25 अगस्त, 2024 को एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का त्योहार दिनांक 26 अगस्त, 2024 को मनाये जाने की संभावना है। आज के बैठक में इन पर्वों के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की गयी। सभी पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से एक-एक कर पृच्छा की गई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर्व साथ-साथ होने के कारण विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से सक्रिय रहना होगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सार्थक संवाद कायम रखना होगा। सभी थानाध्यक्षों को भी आयोजन समितियों से लगातार सम्पर्क में रहने का निदेश दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेंगे एवं वरीय पदाधिकारी को इसकी तत्काल सूचना देंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्थलों की जानकारी लगातार प्राप्त करते रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के मामले में उनके स्तर से प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जुलूसों को शत-प्रतिशत लाईसेंसी होना सुनिश्चित किया जाए। सभी जुलूसों के मामले में अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाए। नई अनुज्ञप्तियाँ नहीं दी जाए। सभी जुलूसों के मार्ग का भौतिक सत्यापन पूर्व से किया जाए एवं मार्ग में पड़ने वाले किसी प्रकार के अवरोध यथा-पेड़ की टहनी, बिजली के तार, गडढ़े इत्यादि को ससमय ठीक कराया जाए। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विर्सजन/पहलाम के जुलूसों में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं जुलूस की शर्तों के रूप में अनुज्ञप्ति में यह अंकित किया जाएगा। पूजा समिति/कमिटी के सदस्यों को इस संबंध में अवगत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रतिमा के विर्सजन/पहलाम जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सभी संवेदनशील जुलूसों की वीडियोग्राफी करायी जाए एवं सभी जुलूसों को स्कॉर्ट किया जाए। विसर्जन वाले चिन्हित स्थलों पर पूर्ण प्रशासनिक तैयारी रखी जाय तथा आवश्यकतानुसार गोताखोरों, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति की जाय। जुलूस में विवादास्पद एवं किसी की भावना को ठेस पहुँचाने वाले कॉर्टून अथवा नारा का प्रयोग न हो, सभी पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। पर्व-त्योहार के दौरान जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें। सीसीटीवी से निर्बाध कवरेज सुनिश्चित करें। इसके लिए लगातार विद्युत आपूर्ति हो। वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें। हर स्थिति में सीसीटीवी क्रियाशील रहनी चाहिए। एसएसपी श्री मिश्रा ने निदेश दिया कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को क्रियाशील रखें। नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रखें ताकि इस फोर्स द्वारा सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई की जाए। डीएम डॉ. सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करेंगे। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका उल्लंघन पाए जाने पर सुसंगत अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सहायक उत्पाद आयुक्त इस हेतु लगातार छापामारी सुनिश्चित करेंगे तथा शराबबंदी को प्रभावकारी तरीके से लागू करेंगे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अधिकारीगण मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी संबंधित पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। बैठक में सभी नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी बिस्वान के माध्यम से जुड़े हुए थे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 21 2024, 15:02

बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह समेत इन दो सांसदो की बढाई गई सुरक्षा
*
* पटना : बिहार सरकार के गृह विभाग से लेटर जारी किया गया है और बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह सांसद विवेक ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह को z श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं ही सांसद विवेक ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर को y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस आलोक में बिहार गृह विभाग से लेटर जारी कर दिया गया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 21 2024, 13:45

भारत बंद के दौरान पटना में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज*
*
पटना : दलित और आदिवासी संगठनों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के हालिया सुझाव के विरोध में आज बुधवार को भारत बंद की घोषणा की है। बंद को राजद व बसपा ने समर्थन दिया है। बंद के समर्थन में तमाम संगठन डाकबंगला चौराहे पर पहुँचे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने यायायत को भी बाधित किया। बाद मे स्थति खराब होने पर पुलिस ने वाटर केनन और लाठीचार्ज किया और सबको वहां से हटाया। पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान sdm श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को भी एक लाठी लग गयी। डाक बंगला पहुंचकर प्रदर्शनकारी यों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और आगे जाने की मांग करने लगे प्रशासन द्वारा हर तरह से समझने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर कर वहां से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया वही प्रदर्शनकारी कर रहे लोगों में से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 21 2024, 10:40

तमिलनाडु की शिक्षा व्यवस्था को अपनाएगा बिहार, जानकारी के लिए शिक्षा विभाग की 7 सदस्यीय टीम आज पटना से तमिलनाडु के लिए होगी रवाना*
*
पटना : बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर अब राज्य सरकार तमिलनाडु का सहारा लेगी। बिहार में तमिलनाडु में चल रहे हैं शैक्षणिक वातावरण को अपनाया जायेगा। जानकारी के लिए आज शिक्षा विभाग की 7 सदस्यीय टीम पटना से तमिलनाडु रवाना होगी। यह सात सदस्यीय टीम तमिलनाडु में वहां के शिक्षा संबंधी शैक्षिक प्रशासन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर वहां चल रहे कार्यक्रम को देखेगी। अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह टीम जा रही है इसमें सात अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में यह टीम जाएगी इनमें निदेशक आर सज्जन कुमार शामिल है। जबकि पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार और रश्मि रेखा के साथ-साथ तीन डीपीओ को भी शामिल किया गया है। यह टीम तमिलनाडु जाकर वहां पूरे शैक्षणिक वातावरण का भ्रमण करेगी और शिक्षा विभाग को एक रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग भी बिहार में आगे कार्रवाई करेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 20 2024, 19:39

संविधान में संशोधन की बात करने वाली भाजपा पिछले दरवाजे से आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने का निकाल रही : राजद


* पटना : राजद ने आज पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस-वार्ता का आयोजन कर बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राजद नेताओं ने बीजेपी पर आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने का रास्ता निकालने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि संविधान में संशोधन की बात करने वाली भाजपा पिछले दरवाजे से उस तरह का रास्ता निकाल रही है। जिससे कि वो अपने उद्योगपति मित्र अडानी और अंबानी को फायदा भी हो और आरक्षण व्यवस्था को पिछले दरवाजे से समाप्त करने का सोच को भी आगे बढ़ा सके। जबकि भारत के संविधान में ही व्यवस्था है कि अगर किसी को संविदा पर भी कार्यों में रख रहे हैं तो उसे आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत रखना होगा। लेकिन भाजपा मनमोहन सिंह का उदाहरण बनाकर आरएसएस के विचारों पर चलने वालों को संयुक्त सचिव बना रही है और बिना आरक्षण व्यवस्था के सैंकड़ों लोगों के नियुक्त किया जा रहा है। किसी भी कार्यों को तभी किया जा सकता है जब संविधान और विधि के अनुसार इसकी इजाजत प्राप्त हो। इन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि वो बतायें कि वो क्यों ऐसे पापो के भागीदार बने हुए हैं जो कहीं से भी संविधान के तहत उचित नहीं है। नीतीश कुमार ने स्वयं नारा लगाया था कि ‘‘संसोपा ने बांधी गांठ पिछड़ा पावे सौ में साठ’’ लेकिन सत्ता के लिए सारी बातों को ये भूल चुके हैं और भाजपा के साथ मिलकर पिछले दरवाजे से आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने वाले कार्यों में मददगार बने हुए हैं। वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने कहा कि आरक्षण सामाजिक गैर बराबरी को सुधारने के लिए दिया गया है न कि आर्थिक स्थिति को आधार बनाने के लिए। 2014 के बाद से लगातार आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने के लिए पिछले दरवाजे से कार्य किया जा रहा है। दलित और आदिवासियों के छात्रवृति और बैकलाॅग को रोक दिया गया है। निजीकरण कर के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव इस मामले को उठाते रहे हैं और उसी दबाव का नतीजा है कि आज सरकार ने लेटरल इंट्री के माध्यम से नियुक्ति को रोकने की बातें कही है। पहले से ही केन्द्र सरकार की आरक्षण पर डाका डालने की सोच रही है और उसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा था। नीतीश जी सत्ता के लिए आरक्षण भक्षी के तौर पर लोगों में जाने जाते हैं। आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। संयुक्त सचिव के तौर पर आरएसएस के विचारधारा को हर विभाग में पहुंचाने का केन्द्र सरकार का मंशा रहा है, उसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल संघ लोक सेवा आयोग के उस विज्ञापन का विरोध करती है जिसमें आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। इस मामले में नीतीश जी के साथ-साथ चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, चन्द्रबाबू नायडू, उपेन्द्र कुशवाहा के अलावा एनडीए के अन्य घटक दल के नेता भी उतने ही दोषी हैं जितना भाजपा। क्योंकि भाजपा संविधान के विरूद्ध जाकर आरक्षण को पिछले दरवाजे से समाप्त करना चाहती है और उसमें ये लोग भागीदार बने हुए हैं। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

streetbuzzmanish

Aug 20 2024, 16:18

कोलकाता कांड को बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने बताया दुखद, पीएम मोदी से महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया यह आग्रह* पटना
*
: बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने कोलकाता मे महिला डॉक्टर के साथ हुए निर्मम हत्या कांड की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से महिलाओ की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है। आज जदयू कार्यालय मे जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ वह बहुत दुखद घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करती हूं वे नया कानून लाऐं। क्योंकि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। वहीं चेन्नई में पाकिस्तान का सिलेबस पढ़ाई जाने पर उन्होंने कहा कि यह बिहार का मुद्दा नहीं है और अगर बिहार में होता तो अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान इसका बेहतर जवाब देत लिटरल एंट्री पर चिराग पासवान के बयान पर मंत्री ने कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है इस मुद्दे पर मुझे बोलने का अधिकार नहीं है। वही तेजस्वी यादव द्वारा अपराध की लिस्ट जारी करने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार है जो ना किसी को फंसाती है और ना किसी को बचाती है। 2005 से पहले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर लालू प्रसाद के राज्य में अपराध का क्या ग्राफ था उसे तेजस्वी यादव यादव को देखना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 20 2024, 12:41

नेशनल स्पेस दिवस के अवसर पर जलसंसाधन विभाग की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन
*
, मंत्री विजय चौधरी ने अपने संबोधन कही यह बात* पटना : नेशनल स्पेस दिवस के अवसर पर जलसंसाधन विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर जलसंसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन भारत ने चांद पर अपना परचम लहराया था। भारत के वैज्ञानिक चांद के उस भाग में भी पहुंचे जहां आजतक कोई नही गया था। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान का सीधा संबंध जल संसाधन विभाग से है। जल संसाधन विभाग को जानकारी अंतरिक्ष विज्ञान से भी मिलती है। हम गौरवान्वित हैं नेशल स्पेस डे मानने का जिम्मा जल संसाधन विभाग को है। वहीं गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भागलपुर में गंगा नदी में जबरदस्त दबाव है। भागलपुर के सालिमपुर के बिंद टोली में दबाव बढ़ा है। वहां अभियंताओं को भेजा गया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 20 2024, 11:57

बिहार के सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो पर जमकर बरसे सांसद पप्पू यादव, कहा-दोनो प्रदेश को सिर्फ लूटने का किया है काम*
*
पटना : पूर्णिया के निर्दलिए सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी और राजद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी में कोई गुंडा शामिल होता है तो वह साधू बन जाता है। वहीं नेता प्रतिपक्ष द्वारा क्राइम बुलेटिन जारी किये जाने पर कहा कि वे इसके खिलाफ सड़क पर क्यों नही उतरते। आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडे को लेकर कहा कि आपके पार्टी अगर कोई गुंडे शामिल होते हैं तो वह साधु बन जाते हैं। वहीं तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हाजीपुर में अगर बम फट रहा है तो आप वहां पर जाते क्यो नहीं है ? सड़कों पर क्यों नहीं उतरते हैं ? वहीं पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर बिहार को बर्बाद कर रहे है। दोनो ने बिहार को लूटने का काम किया है। सिंगला कंपनी से सत्ता और विपक्ष दोनों ने फायदे लिए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं यूपीएससी बहाली मामले पर चिराग के विरोध पर पप्पू यादव ने कहा कि विरोध जायज है और जो हाल फिलहाल के फैसले आए हैं यह फैसला विरोध करने लायक है। चाहे क्रिमि लेयर का मामला हो यह भी विरोध करने के लायक है और जिस गठबंधन धर्म का पालन कर सरकार चल रही है यह फैसला एक तरफ लिए जा रहे हैं। वहीं शिक्षकों के स्कूल टाइम को लेकर भी पप्पू यादव ने निशाना साधा। कहा कि सब जगह जब एक ही टाइम है तो फिर बिहार में अलग टाइम क्यों है। शिक्षकों के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। पेंशन के जो उनके मुद्दे हैं वह भी उन्हें सरकार को माननी जानी चाहिए। वही बंगाल की घंटना पर दोषी को फांसी देने की मांग की। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 19 2024, 20:03

कांग्रेस राज में महिलाओं के लिए कुछ नहीं, केन्द्र और बिहार की एनडीए सरकार ने उनके लिए किए यह बड़े काम : सम्राट चौधरी
*
* पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 65 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण की कोई बात नहीं की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़े फैसले लागू किए। उन्होंने कहा कि जहाँ मोदी सरकार ने करोड़ों गरीब महिलाओं के लिए शौचालय, घर और उज्ज्वला गैस की व्यवस्था की, सुकन्या समृद्धि योजना लागू की तथा विधायिका में 33 फीसद आरक्षण देने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, वहीं बिहार की नीतीश सरकार ने 2006 में पंचायत पदों पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, दस लाख से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों की स्थापना में मदद की और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया। रक्षाबंधन पर देश की करोड़ों बहन-बेटियों की आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए एनडीए सरकार के रेशमी उपहारों की चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 10 साल में मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बजट में 1.5 गुना से अधिक वृद्धि की गई। देश को पहली महिला वित्त मंत्री भी एनडीए में मिलीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल महिलाओं को आरक्षण देने में लगातार बाधक बने रहे, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति वंदन ( महिला आरक्षण) विधेयक पास करा कर नये संसद भवन का शुभारम्भ कराया। उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने छात्राओं को साइकिल पोशाक देने की योजना पहली बार लागू कर देश के सामने एक मिसाल पेश की थी। इससे स्कूली शिक्षा में लड़कियों का अनुपात काफी बढा। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में जेसिका लाल हत्याकांड और निर्भया बलात्कार कांड से पूरा देश शर्मसार हुआ था और आज पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के शासन में भी संदेशखाली सहित विभिन्न इलाकों में सामूहिक बलात्कार की घटनाएँ हो रही हैं । कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या की ताजा घटना से देश भर में उबाल है। दूसरी ओर एनडीए सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए कानून में संशोधन कर मृत्युदंड का प्रावधान किया। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता होना महिलाओं की सुरक्षा, प्रगति और सम्मान की तिहरी गारंटी है। पटना से मनीष प्रसाद