dinanath96

Aug 22 2024, 06:48

युवा आक्रोश रैली को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत, निकाली मशाल जुलूस
धनबाद: राज्य की हेमंत सरकार की वादाखिलाफी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर 23 अगस्त को रांची में भाजयुमो के बैनर तले आहूत युवा आक्रोश रैली की सफलता के लिए भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली की सफलता के लिए विभिन्न मंडलों में बैठक की जा रही है। भाजपाई धनबाद से हजारों की संख्या में रैली में रांची जाने का दावा कर रहे हैं।कार्यक्रम को लेकर  बुधवार को देर शाम भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस आईएसएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक गई।मशाल जुलूस में मुख्य रूप से
विधायक राज सिन्हा,युवा आक्रोश रैली के धनबाद प्रभारी सुनील पासवान, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल शामिल हुए.विधायक ने कहा कि आज राज्य में भ्र्ष्टाचार चरम पर है।
राज्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में चल रही गठबंधन की सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है।इस सरकार ने राज्य के लाखों युवाओं से किए नौकरी का वादा पूरा नही किए। धनबाद प्रभारी सुनील पासवान ने कहा कि 23 अगस्त को राज्यभर से लाखों की संख्या में रांची सीएम आवास का घेराव किया जायेगा। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने कहा कि 23 अगस्त को दस हजार की संख्या में कार्यकर्ता रांची जायेंगे।

dinanath96

Aug 21 2024, 16:46

धनबाद प्रेस क्लब के नई कमेटी ने बीसीसीएल सीएमडी से किया शिष्टाचार मुलाकात अध्यक्ष, महासचिव, सचिव व कार्यकारिणी सदस्य रहे मौजूद
धनबाद: बुधवार को धनबाद प्रेस क्लब की कमेटी ने बीसीसीएल व ईसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से उनके कार्यालय पर मुलाकात किये। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नई कमेटी के नेतृत्व में धनबाद प्रेस क्लब आगे बढ़ेगा और पत्रकारों के लिए अच्छा काम करेगा।

dinanath96

Aug 21 2024, 16:00

आज भारत बंद के आवाहन पर सैकड़ो समर्थक उतरे सड़क पर जगह - जगह किया सड़क जाम।
धनबाद : अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण में कृमि लेयर बनाने के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया गया है। बंद का आरक्षण बचाव संघर्ष समिति और बसपा ने आवाहन किया था जिसका समर्थन अब कांग्रेस और जेएमएम भी कर रही है जिससे भारत बंद का व्यापक असर

dinanath96

Aug 21 2024, 07:02

भाजपा ने बुलाई बैठक युवाओं संग आगामी 23 को निकलेगी आक्रोश रैली
धनबाद: रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया ।

dinanath96

Aug 20 2024, 15:39

*अवैध बालू लदे 5 टाटा 407 जब्त*
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने मंगलवार की सुबह औचक जांच अभियान चलाया।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आज सुबह हीरापुर के विवेकानंद चैक पर औचक जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान अवैध बालू लदे 5 टाटा 407 को जब्त किया गया। आगे की कार्रवाई करने के लिए सभी वाहनों को थाना को सुपुर्द किया गया है।

dinanath96

Aug 20 2024, 06:27

धनबाद के युवाओं एवं समाजसेवियों ने डॉक्टर मौमिता देवनाथ के लिए उठाई इंसाफ़ की आवाज़
धनबाद: सोमवार संध्या 6 बजे धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर राष्ट्रोदय अभियान के अंतर्गत रक्षा बंधन के अवसर पर धनबाद के युवा एक स्थान पर, एक ध्येय के साथ एकत्रित हो करके सर्वप्रथम  डॉक्टर मौमिता देवनाथ को दीपक जला करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। डॉक्टर मौमिता देवनाथ के क्रूर बलात्कार व निर्मम हत्या के विरुद्ध पूरे परिवार को न्याय मिले इस निमित्त आह्वान किया गया । इसके उपरांत भविष्य में ऐसी दुर्गम घटना ना घटे इसके लिए सभी युवा सदैव तत्पर व जागरूक रहने के लिए कहा गया । हमारे आस पास प्रतिदिन किसी ना महिला डॉक्टर व देश के बेटी के साथ दुर्व्यवहार होता है और आम तौर पर हम मुख्य दर्शक बन के या तो वीडियो बनाते है या वहाँ से भाग जाते है । समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह बताया कि धनबाद के सभी युवाओं ने धनबाद के प्रमुख चिकित्सकों के उपस्थिति में उनको रक्षा सूत्र बांध के देश के सभी डॉक्टरों व बेटियों के सुरक्षा हेतु जय घोष के साथ बहनों की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे के दृढ़ संकल्प लिया गया। मौक़े पर आई एम ए के डॉक्टर ज़िम्मी अभिषेक, डॉक्टर रेणु उपाध्याय, डॉक्टर मुक्ति किशोर, सीएससी नीरसा के प्रभारी डॉक्टर मृणाल श्रीवास्तव, पीएमएच के डॉक्टर विनीत टिग्गा, डॉक्टर अरविंद सिंह एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
आईआईटी आईएसएम के शिक्षक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धनबाद विभाग के सह-संघचालक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि, एक भी बहन अपने आस पास पूर्ण सुरक्षित महसूस करे इसी निमित्त आज धनबाद के युवाओं को एकत्रित करके यह संकल्प लिया गया है कि हम कितने भी कमजोर हो अगर किसी बहन को कोई विधर्मी अगर अपनी गंदे नजरो से घूरता भी है तो हम उसका प्रतिकार व विरोध करे,भले हमे जान की भी बाजी क्यों ना लगाना पड़े हम विरोध करे, समाज में सोए समाज को जगाए, अंत में विजय धर्म का होगा ।
इसके पश्चात धनबाद के युवाओं ने सभी चिकित्सकों को और उपस्थित बहनों को भइयो को रक्षा सूत्र बांध करके चिकित्सकों व बहनों की रक्षा का संकल्प लिया । मौक़े पर समाजसेवी अमरेश सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विक्रम हिमालय, दयानंद, एकल अभियान से रवींद्र ओझा, दयानंद तिवारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद से नीरज, अंशु तिवारी, आकाश सिंह, विश्व हिंदू परिषद, एकल अभियान एवं धनबाद के अनेक छेत्र से युवा  राष्ट्रोदय अभियान के आह्वाहन पर धनबाद के धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित हुए ।इस देश का अन किसने खाया, इस देश की बहनों की रक्षा कौन करेगा के जयघोष के साथ युवा संकल्प एकत्रीकरण कार्यकारण समाप्त हुआ ।

dinanath96

Aug 18 2024, 21:40

भाजपा ने बुलाई अहम बैठक हेमंत सरकार पर साधा निशान
धनबाद : आगामी दिनांक 23 तारीख 2024 को राज्य की हेमंत सरकार के बाधक खिलाफत के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आहूत मुख्यमंत्री सचिवालय घेराव की सफलता के लिए भाजपा बरटाँड मंडल की बैठक हाउसिंग कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में रांची रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को ले जाने की रणनीति बनाई गई मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि, हेमंत सरकार के सभी वायदे खोखले साबित हुए यहां के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं जहां जे एम एम-   कांग्रेस सरकार के कमीशन नेक्सस ने झारखंड को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर छोड़ दिया.विकास के नाम पर तिजोरिया भरी जा रही है.और गरीब जनता विकास के लिए तरस रही है.झारखंड के तमाम युवा इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ पुरी तरह गोलबंद हो चुके
आज के बैठक का संचालन महामन्त्री मनोज रिंकू ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन रितेश बहादुर सिंह ने किया. बैठक संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विकास कंधवे, रनविजय सिंह, शंभु सिंह,मनोज यादव आदी थे. बैठक में मुख्य रूप से अमरजीत कुमार,हुल्लास दास, भोला पांडेय, संजय कुमार, शमी कपूर, डी के सिंह, संजीत सिंह, रामशारन खटिक,अमित सिंह सहित कई अन्य थे.


बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नित्यानंद मण्डल, सदर मंडल अध्यक्ष राजा राम दत्ता, भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान, मानस प्रसून, निर्मल प्रधान भी उपस्थित रहें

dinanath96

Aug 18 2024, 21:40

भाजपा ने बुलाई अहम बैठक हेमंत सरकार पर साधा निशान
धनबाद : आगामी दिनांक 23 तारीख 2024 को राज्य की हेमंत सरकार के बाधक खिलाफत के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आहूत मुख्यमंत्री सचिवालय घेराव की सफलता के लिए भाजपा बरटाँड मंडल की बैठक हाउसिंग कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में रांची रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को ले जाने की रणनीति बनाई गई मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि, हेमंत सरकार के सभी वायदे खोखले साबित हुए यहां के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं जहां जे एम एम-   कांग्रेस सरकार के कमीशन नेक्सस ने झारखंड को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर छोड़ दिया.विकास के नाम पर तिजोरिया भरी जा रही है.और गरीब जनता विकास के लिए तरस रही है.झारखंड के तमाम युवा इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ पुरी तरह गोलबंद हो चुके
आज के बैठक का संचालन महामन्त्री मनोज रिंकू ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन रितेश बहादुर सिंह ने किया. बैठक संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विकास कंधवे, रनविजय सिंह, शंभु सिंह,मनोज यादव आदी थे. बैठक में मुख्य रूप से अमरजीत कुमार,हुल्लास दास, भोला पांडेय, संजय कुमार, शमी कपूर, डी के सिंह, संजीत सिंह, रामशारन खटिक,अमित सिंह सहित कई अन्य थे.


बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नित्यानंद मण्डल, सदर मंडल अध्यक्ष राजा राम दत्ता, भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान, मानस प्रसून, निर्मल प्रधान भी उपस्थित रहें

dinanath96

Aug 16 2024, 17:44

जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जेल अदालत से हुए तीन बंदी रिहा
धनबाद :78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान मे धनबाद जेल मे जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।इस बावत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधिश राकेश रोशन ने बताया की जेल अदालत मे निपटारे के लिए चार केस चिन्हित किए गए थे जिसमे तीन मुकदमे का निष्पादन कर बंदी  मनोज यादव, जशपाल सिंह उर्फ रंगा,नितिश जी  बोले को मुक्त करने का आदेश दिया गया।वहीं दूसरी ओर अवर न्यायाधीश स्वेता कुमारी, व लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम द्वारा  बंदियों को विभिन्न कानूनो की जानकारी विधिक जागरूकता शिविर के माध्यंम से दी गई। इस मौके पर एलएडीसीएस के चीफ डा कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट,सहायक एलएडीसीएस स्वाति कुमारी, शैलेन्द्र झा,,कारा जेलर ,डालसा सहायक , सौरव सरकार अरुण कुमार, राजेश सिंह   उपस्थित थे।

dinanath96

Aug 16 2024, 17:10

*उपायुक्त ने किया एसबीआई एटीएम का उद्घाटन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों को बैंक से संबंधित सभी प्रकार की मिलेगी जानकारी*
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में एटीएम खुल जाने से यहां के कर्मियों और कलेक्ट्रेट आने जाने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी।
वहीं एसबीआई के डीजीएम  विजय कुमार ने कहा कि एटीएम के साथ-साथ यहां एसबीआई हीरापुर ब्रांच की रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस भी कार्यरत रहेगी। इसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों को बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी।
मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसबीआई के डीजीएम विजय कुमार, रीजनल मैनेजर श्री दीपक अभिषेक, हीरापुर ब्रांच के चीफ मैनेजर श्री सुधांशु राव अन्य लोग मौजूद थे।