धनबाद के युवाओं एवं समाजसेवियों ने डॉक्टर मौमिता देवनाथ के लिए उठाई इंसाफ़ की आवाज़
धनबाद: सोमवार संध्या 6 बजे धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर राष्ट्रोदय अभियान के अंतर्गत रक्षा बंधन के अवसर पर धनबाद के युवा एक स्थान पर, एक ध्येय के साथ एकत्रित हो करके सर्वप्रथम डॉक्टर मौमिता देवनाथ को दीपक जला करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। डॉक्टर मौमिता देवनाथ के क्रूर बलात्कार व निर्मम हत्या के विरुद्ध पूरे परिवार को न्याय मिले इस निमित्त आह्वान किया गया । इसके उपरांत भविष्य में ऐसी दुर्गम घटना ना घटे इसके लिए सभी युवा सदैव तत्पर व जागरूक रहने के लिए कहा गया । हमारे आस पास प्रतिदिन किसी ना महिला डॉक्टर व देश के बेटी के साथ दुर्व्यवहार होता है और आम तौर पर हम मुख्य दर्शक बन के या तो वीडियो बनाते है या वहाँ से भाग जाते है । समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह बताया कि धनबाद के सभी युवाओं ने धनबाद के प्रमुख चिकित्सकों के उपस्थिति में उनको रक्षा सूत्र बांध के देश के सभी डॉक्टरों व बेटियों के सुरक्षा हेतु जय घोष के साथ बहनों की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे के दृढ़ संकल्प लिया गया। मौक़े पर आई एम ए के डॉक्टर ज़िम्मी अभिषेक, डॉक्टर रेणु उपाध्याय, डॉक्टर मुक्ति किशोर, सीएससी नीरसा के प्रभारी डॉक्टर मृणाल श्रीवास्तव, पीएमएच के डॉक्टर विनीत टिग्गा, डॉक्टर अरविंद सिंह एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
आईआईटी आईएसएम के शिक्षक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धनबाद विभाग के सह-संघचालक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि, एक भी बहन अपने आस पास पूर्ण सुरक्षित महसूस करे इसी निमित्त आज धनबाद के युवाओं को एकत्रित करके यह संकल्प लिया गया है कि हम कितने भी कमजोर हो अगर किसी बहन को कोई विधर्मी अगर अपनी गंदे नजरो से घूरता भी है तो हम उसका प्रतिकार व विरोध करे,भले हमे जान की भी बाजी क्यों ना लगाना पड़े हम विरोध करे, समाज में सोए समाज को जगाए, अंत में विजय धर्म का होगा ।
इसके पश्चात धनबाद के युवाओं ने सभी चिकित्सकों को और उपस्थित बहनों को भइयो को रक्षा सूत्र बांध करके चिकित्सकों व बहनों की रक्षा का संकल्प लिया । मौक़े पर समाजसेवी अमरेश सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विक्रम हिमालय, दयानंद, एकल अभियान से रवींद्र ओझा, दयानंद तिवारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद से नीरज, अंशु तिवारी, आकाश सिंह, विश्व हिंदू परिषद, एकल अभियान एवं धनबाद के अनेक छेत्र से युवा राष्ट्रोदय अभियान के आह्वाहन पर धनबाद के धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित हुए ।इस देश का अन किसने खाया, इस देश की बहनों की रक्षा कौन करेगा के जयघोष के साथ युवा संकल्प एकत्रीकरण कार्यकारण समाप्त हुआ ।
Aug 22 2024, 06:48