Purnea

Aug 21 2024, 17:39

एससी एसटी अधिकारों के के लिए आयोजित भारत बंद में शामिल हुए पप्पू यादव कहा - अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को करें खत्म


एससी एसटी अधिकारों के के लिए आयोजित भारत बंद में शामिल हुए पप्पू यादव कहा - अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को करें खत्म पूर्णिया। पूर्णिया सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ़ और आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आयोजित भारत बंद में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बंद पूर्णिया में आयोजित हुआ, जिसमें पप्पू यादव ने एससी/एसटी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा और उनके खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की। अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कहा, "आरक्षण को लेकर सरकार की नीतियां चिंताजनक हैं।
       सरकारी नौकरियों को खत्म कर निजी नौकरियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आरक्षण का महत्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। सरकार द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के बाद उनके अधिकारों का सही तरीके से मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद जब क्रीमी लेयर बैक डोर से लाने की बात की जाती है, तो यह एक अन्यायपूर्ण कदम है।" उन्होंने यह भी कहा, "एससी/एसटी समुदाय की आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति में अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है। 1.3% लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है, और इस स्थिति में क्रीमी लेयर की बात करना समाज में आपसी नफरत फैलाने जैसा है।
        इससे बचने की जरूरत है।" पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि आज देश के एससी/एसटी, ओबीसी समुदाय की भावना सड़कों पर है, और यह बंद किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित नहीं किया गया है, बल्कि देश के युवा और छात्र संगठनों द्वारा किया गया है, जिसे वे पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह तुरंत अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को समाप्त करे, ताकि एससी/एसटी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। इस अवसर पर अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी, राजेन्द्र उरांव, संजय सिंह, राजेश यादव, अरुण यादव, डबलू खान, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, शंकर सहनी, सुमित यादव समिउललाह दिपांकर चटर्जी, सयुब आलम, मो अरसद, बौवा झा मुनसी यादव,डां जावेद लोग मौजूद रहे।

Purnea

Aug 20 2024, 18:29

सांसद पप्पू यादव ने किया रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत का दौरा


सांसद पप्पू यादव ने किया रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत का दौरा, किया बाढ़ राहत सामग्री का वितरण सिमरा गांव के सुनील शाह से मिले पप्पू यादव, दिया आर्थिक मदद, उनके पुत्र की डूबने से हुई थी मौत रुपौली/पूर्णिया, 20 अगस्त : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नाव से किया। इस दौरान उन्होंने कोयली सिमड़ा कोशकीपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री का वितरण किया। सांसद यादव ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और तत्काल राहत के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

       इसके अलावा उन्होंने अपनी ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस सामग्री में खाद्य पदार्थ, पेयजल, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। इसके उपरान्त उन्होंने कोयली सिमड़ा पूरब गांव में जनता दर्शन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती उषा देवी ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जनता दर्शन के दौरान, श्री यादव ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया और बाकी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद यादव ने सिमरा गांव के निवासी सुनील शाह से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। श्री शाह के 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की कुछ दिन पहले नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए, श्री यादव ने परिवार को अपनी ओर से 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

      श्री पप्पू यादव ने कहा, "बाढ़ से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मिले। साथ ही, हम लंबे समय में बाढ़ नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएंगे।" सांसद यादव ने कहा कि की कि बाढ़ से राहत और पुनर्वास के लिए प्रभावी योजना तैयार करने की जरूरत है, जिस पर हमने प्रमंडल की बैठक में अधिकारियों से भी कहा था। बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए हमने सदन में भी मुद्दा उठाया और सरकार से इसके स्थायी समाधान के लिए आग्रह किया है।

Purnea

Aug 20 2024, 17:30

विधायक ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास


पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक भोगा करियत पंचायत में सपनी पंचगछिया चौक से झटहा महादलित टोला भाया चसौर टोला तक पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया | मंडल अध्यक्ष डॉ० मनोज साह, कारी देवी, मंगल पोद्दार, बिमल चौहान, हबीब मुखिया ने श्रीफल तोडा | इस असवर पर विधायक श्री खेमका ने कहा इस सड़क के निर्माण होने से तीन पंचायत के नागरिकों का आवागमन सुगम होगा। विधायक ने कहा भटगामा में नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शीघ्र चिकित्सा सेवा प्रारंभ होगी |

         पंचायत में पार्क एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर लिया गया है | पंचायतों के हर वार्ड में LED लाईट लगाने का कार्य जारी है | श्री खेमका ने कहा एनडीए सरकार की योजना का लाभ हर घर तक पहुँचे इस दिशा में मेरा पूरा प्रयास है | पूर्णिया के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है | शिलान्यास कार्यक्रम में रविन्द्र मालाकार जयदेव पोद्दार बिरेन्द्र सिंह जोतिष ठाकुर मनोज गोश्वामी महेश चौहान भाजपा बूथ अध्यक्ष सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे |

Purnea

Aug 20 2024, 16:49

जिले में 0 से 05 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित डायरिया उन्मूलन कार्यक्रम का केंद्रीय टीम ने लिया जायजा


जिले में 0 से 05 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित डायरिया उन्मूलन कार्यक्रम का केंद्रीय टीम ने लिया जायजा -केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय पर्यवेक्षिका द्वारा किया गया निरीक्षण -बरारी और डंडखोरा प्रखंड में अस्पताल के साथ-साथ समुदाय स्तर पर राष्ट्रीय पर्यवेक्षिका द्वारा लोगों से ली कार्यक्रम की जानकारी -डायरिया रोकथाम के लिए जिले में 23 जुलाई से 22 सितंबर तक चलाया जा रहा दस्त रोकथाम अभियान -डायरिया उन्मूलन के लिए बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा ओआरएस घोल और जिंक की गोली कटिहार, 20 अगस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शिशु दस्त नियंत्रण एवं रोकथाम करते हुए बच्चों को डायरिया ग्रसित होने से सुरक्षित करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 23 जुलाई से 22 सितंबर तक दस्त रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 0 से 05 वर्ष तक के दस्त प्रभावित बच्चों की पहचान करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए बच्चों के परिजनों को ओआरएस पैकेट्स और जिंक की गोलियां उपलब्ध कराई जा रही है।‌ जिसका नियमित उपयोग करवाते हुए बच्चों को डायरिया ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सकता है। जिले में डायरिया उन्मूलन कार्यक्रम के निरक्षण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय पर्यवेक्षिका इंदु एस द्वारा जिले के बरारी और डंडखोरा प्रखंड के अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्रों का निराक्षण किया गया।

      इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित परिजनों से बच्चों के दस्त ग्रसित होने की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों के लिए दिए जाने वाले दवाइयों और उसके उपयोग करने की जानकारी ली गई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, प्रभारी डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, यूनिसेफ एसएमसी चंद्रविभा सहित प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। डायरिया रोकथाम के लिए जिले में 23 जुलाई से 22 सितंबर तक चलाया जा रहा दस्त रोकथाम अभियान : प्रभारी डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के डायरिया से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है। ओआरएस और जिंक के प्रयोग द्वारा डायरिया से होने वाले मृत्यु को टाला जा सकता है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 जुलाई से 22 सितंबर तक दस्त रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समुदाय स्तर पर लोगों को दस्त के रोकथाम के उपायों, दस्त होने पर ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग की समझ विकसित करते हुए दस्त के दौरान उचित पोषण तथा समुचित इलाज उपलब्ध कराई जा रही है ताकि संबंधित बच्चों को डायरिया ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों के साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शामिल शहरी झुग्गी झोपड़ी, कठिन पहुँच वाले क्षेत्र, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, घुमंतू-निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, ईंट भट्ठे वाले क्षेत्र, अनाथालय तथा ऐसा चिन्हित क्षेत्र जहां दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक पाए गए हों वहां संबंधित बच्चों के परिजनों को ओआरएस पैकेट्स और जिंक गोलियां उपलब्ध कराई जा रही है ताकि संबंधित बच्चों को आसानी से ओआरएस घोल और जिंक गोली खिलाते हुए उन्हें डायरिया ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सके। कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय पर्यवेक्षिका इंदु एस द्वारा बरारी और डंडखोरा प्रखंड में अस्पताल के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी ली गई। डायरिया उन्मूलन के लिए बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा ओआरएस घोल और जिंक की गोली : सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि बच्चों का दस्त रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के घरों में प्रति बच्चा एक-एक ओआरएस पैकेट वितरण करते हुए परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ओआरएस घोल बनाते हुए उसके उपयोग करने की विधि, इससे होने वाले लाभ, साफ-सफाई, हाथ धोने के तरीकों आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। दस्त के दौरान बच्चों को जिंक गोली का उपयोग बच्चों को उम्र के अनुसार उपयोग करवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परिजनों को जागरूक किया जाता है जिसका केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई। लोगों ने बताया कि दस्त होने पर 02 माह से 06 माह तक के बच्चों को जिंक की आधी गोली (10mg) एवं 07 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली (20mg) खिलाया जाता है। दस्त बंद हो जाने के उपरांत भी जिंक का खुराक बच्चों को कुल 14 दिनों तक जारी रखा जाता है जिससे कि दस्त ग्रसित बच्चों को डायरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रखा जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि जिंक का उपयोग करने से बच्चों के दस्त की तीव्रता में कमी आ जाती है एवं अगले 02 से 03 महीने तक बच्चों के दस्त एवं निमोनिया ग्रसित होने की संभावना कम हो जाती है।

         दस्त रोकथाम अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों के संबंधित परिजनों को ओआरएस पैकेट्स और जिंक की गोलियां उपलब्ध कराई गई है जिसका केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय पर्यवेक्षिका द्वारा निरक्षण किया गया है। निरक्षण में अधिकारी को जिले के सभी प्रखंड में डायरिया उन्मूलन के लिए संचालित कार्यक्रम के क्रियान्वयन की सभी जानकारी प्राप्त हुई है और उन्हें जिले में कार्यक्रम का क्रियान्वयन संतोषजनक लगा है। बच्चों के दस्त ग्रसित होने के लक्षण : -बच्चे के सुस्त या बेहोश हो जाना। -पानी जैसा लगातार दस्त का होना। -बार बार उल्टी होना। -बच्चों को अत्यधिक प्यास लगना। -पानी न पी पाना। -बुखार होना। -मल में खून का आना।

Purnea

Aug 18 2024, 12:11

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने एक साथ 75 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर लगा दी रोक


पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने एक साथ 75 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर लगा दी रोक । पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने सबसे बड़े एक्शन में ये निर्णय लिया है । उन्होंने एक साथ 75 पुलिस ऑफिसर के वेतन पर रोक लगा दी है। उन्होंने इन सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी सुधार नहीं होता है तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन पुलिस अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने करवाई की है । जिले के कई थाने की पुलिस के कार्य शैली से परेशान और लगातार हो रही अपराध की घटना और उसके अनुशंधान में देरी के बाद ये फरमान पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है । उन्होंने बताया कि दर्ज होने वाले मामलों के निष्पादन में जिले के 75 पुलिस पदाधिकारियों बार बार चेतावनी दी जा रही थी लेकिन इनके कार्य शैली से अनुशंधान पर असर पर रहा था । कई बार मामले के निष्पादन में शिथिलता बरती जा रही थी । एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने एक साथ 75 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। एसपी के आदेश के बाद इन सभी पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। वेतन रोकने के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो और भी कड़े एक्शनलिए जाने का संकेत पुलिस अधीक्षक ने दिए है । निलंबित भी किया जा सकता है। एसपी ने जिन पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है, उसमें सबसे अधिक शहर के प्रमुख मंरगा थाने का है यहां के आठ पुलिस पदाधिकारी, बड़हरा कोठी एवं टीकापट्टी तथा भवानीपुर के सात- सात पुलिस पदाधिकारी, मुफ्फसिल एवं अमौर थाना के छह- छह पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।उनके अलावा केनगर थाना के चार, कसबा थाना के तीन, सदर थाना के तीन, सहायक खजांची थाना के चार, रूपौली थाने के तीन, रौटा थाने के चार पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई गयी है। चंपानगर एवं श्रीनगर थाना के दो- दो पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर भी रोक लगाई गयी है। इन अनुसंधानकर्ताओं के पास कई मामले लंबे समय से लंबित है तथा निष्पादन के बाद भी इन सभी अनुसंधान कर्ता द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित नहीं किया गया है।

Purnea

Aug 18 2024, 09:58

महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद कार्यस्थल में खुद की सुरक्षा के लिए लड़कियां हो रही है तैयार ।सेल्फ डिफेंस के लिए कशी कमर


कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता को रोकने के लिए भारत सरकार के फीट इंडिया एवं खेलों इंडिया मुहिम कारगर साबित हो रहा है । लड़कियां अपने बचाव में खुद को सुरक्षित रखने के लिए अब जिम का सहारा ले रही है । और खेलो इंडिया अभियान का हिस्सा भी बन रही है ।

      कोलकाता के मेडिकल कालेज में महिला चिकित्सको के साथ हुई अमानवीय कुकृत्य के बाद पूर्णिया की लड़कियां सेल्फ डिफेंस के लिए जीम जा रही है । जहां न सिर्फ खुद के बचाव की बारीकियों को सीख रही है बल्कि खेलों इंडिया अभियान का हिस्सा भी बन रही है । उन्हें लगता है कि कार्यस्थल पर अपनी सुरक्षा की जिम्मेवारी खुद को उठानी होगी । लिहाजा मृत महिला चिकित्सक की तस्वीर पर पुष्पंचलि चढ़ा अपने आपको मजबूत करने की कवायत में जुटी है ।इन लड़कियों की माने तो ऐसे लोगो को कानून की सजा से पहले घटना स्थल पर सजा देने की आवश्यकता है ।


         जीम संचालक प्रवीण की माने तो लडको से ज्यादा लड़कियां जीम करने आती है और सप्ताह में एक दिन सेल्फ डिफेंस के दाव का सिखाया जाता है । वही सत्यम ने बताया कि यहाँ के जीम में मेहनत कर कई प्रतिभागी राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किए है । जबकि लड़कियां सेल्फ डिफेंस के लिए जीम करने आती है ।

       कोलकाता की घटना के बाद कार्यस्थल पर लड़कियों की सुरक्षा का मसला बड़ा होता जा रहा है लेकिन हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रही लड़कियां अब खुद की सुरक्षा का हुनर भी सिख रही है ताकि विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा खुद कर सके ।

Purnea

Aug 17 2024, 20:21

जन सुराज के जिला अध्यक्ष बने राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव


जन सुराज के जिला अध्यक्ष बने राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव, कुमार नरेंद्र बने संगठन महासचिव जन सुराज की पूर्णिया जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा शनिवार को गुलाब बाग, पूर्णिया में की गई। यह घोषणा जन सुराज के साथियों से खचाखच भरे पाट व्यावसायिक भवन में पांच सदस्यीय कोर कमिटी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अबु अफ्फान ने किया। संगठन के महासचिव कुमार नरेंद्र ने कहा कि यदि सभी लोग व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे, तो जन सुराज की अलख पूरे बिहार में जलेगी।

      संरक्षक समिति में रामविलास पासवान, महेंद्र यादव, शंकर झा, श्रीधर विष्णु और अब्दुर रज्जाक को शामिल किया गया है। पूर्णिया जिले में जन सुराज के जिला अध्यक्ष के पद पर धमदाहा के पूर्व जिला पार्षद बंटी यादव को, संगठन महासचिव के पद पर रूपौली के कुमार नरेंद्र को, मुख्य प्रवक्ता के रूप में रूपौली के डॉ. गणेश ठाकुर को, महिला जिला अध्यक्ष के पद पर पूर्णिया नगर निगम की सुनीता सिंह को, जिला युवा अध्यक्ष के पद पर के. नगर के अजाउर रहमान उर्फ पप्पु भाई को, और किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में डगरूआ के अमीन अख्तर को नियुक्त किया गया है।
      वहीं, जिला अभियान समिति के संयोजक के रूप में मो. मजहरुल हक , कार्यालय प्रभारी अमरनाथ उपाध्याय को मनोनित किया गया है। इन मुख्य पदों के अतिरिक्त, पूर्णिया जिले के चारों अनुमंडलों के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष सहित कुल 301 सदस्यों की जिला कार्यवाहक समिति का गठन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी जन सुराज की जिला प्रभारी अपर्णा ने दी।

Purnea

Aug 17 2024, 18:07

180 किलोवाट ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का विद्या विहार आवासीय विद्यालय में हुआ उद्घाटन


विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया में 180 किलोवाट ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन *पूर्णिया, बिहार – 17 अगस्त, 2024* – विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने आज अपने 180 किलोवाट ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया, जो सतत ऊर्जा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित गणमान्य व्यक्ति, छात्र, कर्मचारी और समुदाय के उल्लेखनीय सदस्य उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह दोपहर 3:00 बजे गर्मजोशी से स्वागत और परिचय के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद विशिष्ट अतिथियों को गुलदस्ता भेंट किया गया।
        मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध जीवविज्ञानी और पर्यावरणविद् डॉ. रवींद्र कुमार सिन्हा ने सौर ऊर्जा संयंत्र का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया, जो अक्षय ऊर्जा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अपने भाषण में, डॉ. सिन्हा ने शैक्षणिक संस्थानों में सतत प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया और क्षेत्र में एक मिसाल कायम करने के लिए विद्या विहार आवासीय विद्यालय की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार सौर ऊर्जा को अपनाने से कार्बन फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी आ सकती है तथा यह छात्रों और समुदाय के लिए एक शैक्षिक मॉडल के रूप में कार्य कर सकता है। विद्या विहार प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अशेश्वर यादव और पूर्णिया के जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार सहित विशेष अतिथियों ने सभा को संबोधित किया तथा पर्यावरण चेतना के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।



       इसके बाद विद्यालय की संधारणीयता पहलों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार नव स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र ऊर्जा लागत को कम करने तथा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में योगदान देगा। कार्यक्रम का समापन सुविधा भ्रमण के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों को सौर संयंत्र के परिचालन पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। कार्यक्रम का संचालन श्री सी.के. झा तथा कक्षा 12 की विद्यालय कैप्टन सुश्री सृष्टि चौहान ने किया, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चला। विद्यालय के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा, ट्रस्टी श्रीमती पल्लवी मिश्रा, निदेशक श्री आर.के. पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेंद्र नाथ चौधरी, प्राचार्य श्री निखिल रंजन, उप प्राचार्य श्री गोपाल झा, श्री गुरु चरण सिंह, प्रशासक श्री सी.के. झा, श्री अरविंद सक्सेना और जनसंपर्क अधिकारी राहुल शांडिल्य, सभी समर्पित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन जलपान और नेटवर्किंग के साथ हुआ, जहाँ अतिथियों और उपस्थित लोगों ने स्कूल की हरित पहल के व्यापक निहितार्थों पर चर्चा की। विद्या विहार आवासीय विद्यालय शिक्षा और स्थिरता के प्रति अपने समर्पण को मजबूत करते हुए, उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करना जारी रखता है।

Purnea

Aug 16 2024, 19:01

एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा जागरूकता अभियान


एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा जागरूकता अभियान -कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बैठक का हुआ आयोजन -विभिन्न विभागों और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को किया जाएगा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक : प्रभारी सिविल सर्जन -सभी प्रखंड में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन -यौन संचारी रोग के उपचार के लिए जिले में उपलब्ध है सुविधा -एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को एआरटी सेंटर से मिलता है नियंत्रण की आवश्यक दवा -"एड्स का ज्ञान, बचाए लोगों की जान" है कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्णिया, 16 अगस्त आमलोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करते हुए एचआइवी एड्स संक्रमित लोगों को अस्पताल से नियमित जांच एवं उपचार व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान (इंटेसिफाइड कैंपेन) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।

        जिले में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में सभी विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों को इसमें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराते हुए लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी गई। "एड्स का ज्ञान, बचाए लोगों की जान" कार्यक्रम का उद्देश्य रखा गया है।


           बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल के साथ जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, डीएमएनई आलोक कुमार, डीपीएस राजेश शर्मा, डीभीडीएस रवि नंदन सिंह, डीआईएस एचआईवी बी एन प्रसाद, यूनिसेफ जिला प्रबंधक राज कुमार, विहान स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि मुकुल चौधरी, एचआईवी आहान फील्ड अधिकारी गौतम कुमार, एसटीएस जिला प्रबंधक संतन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को किया जाएगा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक : प्रभारी सिविल सर्जन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल ने बताया कि एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं और आमजनों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में इंटेसिफाइड कैंपेन (जागरूकता अभियान) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए एचआईवी संचरण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इससे जुड़ी जोखिमों के प्रति जानकारी उपलब्ध कराना, अस्पताल से कंडोम, एसटीआई सेवाओं के संबंध में जानकारी देना तथा एचआईवी एड्स के रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इससे जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सके और उनके जीवन में गुणवत्तापूर्वक सुधार लाई जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, जीविका ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग, एनसीसी विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, रेड रिबन क्लब, एचएलएफपीपीटी जेल विभाग, यूनिसेफ, पिरामल, डब्लूएचओ, यूएनएफपीए, पीएफआई, पीएसआई, पीसीआई, सी3, इनजेंडर हेल्थ बिहार, बीएनपी प्लस, दोस्ताना सफर, विहान, अहाना आदि संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के युवाओं और आमजनों को एचआईवी एड्स से सुरक्षा एवं नियंत्रण के प्रति जागरूक किया जाएगा जिससे कि लोगों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाते हुए एचआईवी एड्स से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। सभी प्रखंड में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि एचआईवी एड्स से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न विभागों के साथ जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को एचआईवी एड्स से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

        इसमें ग्रामीण स्तरीय बैठक, टीकाकरण स्थल पर एचआईवी एड्स से सुरक्षा के लिए प्रचार प्रसार, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से उपस्थित लोगों में जागरूकता, समुदाय में जागरूकता रैली, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में जागरूकता सत्र का संचालन, रेड रिबन,राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, एनसीसी के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन, जीविका द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों के बीच एचआईवी एड्स तथा यौन रोग के संबंध में परिचर्चा का आयोजन, नेटवर्क सदस्यों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी देना, जेल में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन एवं विहान द्वारा संक्रमित व्यक्ति के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा एचआईवी एड्स से सुरक्षा के प्रति जागरूक होने के साथ साथ संक्रमित व्यक्ति द्वारा सरकार द्वारा संचालित सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। यौन संचारी रोग के उपचार के लिए जिले में उपलब्ध है सुविधा : डीआईएस एचआईवी बी एन प्रसाद ने बताया कि यौन संचारी रोग के उपचार के लिए पूर्णिया जिला के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के ओपीडी रूम नंबर 15 में जांच एवं उपचार के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध है। अस्पताल में जांच कराने पर लोगों को लक्षण के आधार पर किट 01 से 07 की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अनुसार उपलब्ध मरीजों की भीडीआरएल (शिफ्लिस) टेस्टिंग होता है। उसमें पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजों का पूर्णतापूर्वक इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिससे संबंधित व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव होने से पहले सुरक्षित हो सकते हैं। एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को एआरटी सेंटर से मिलता है नियंत्रण की आवश्यक दवा : डीपीएस राजेश शर्मा ने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए जीएमसीएच कैम्पस में संचालित एआरटी सेंटर से जांच एवं उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। जांच के बाद मरीजों को एआरटी सेंटर से आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाती है जिसके नियमित इस्तेमाल करने पर संबंधित व्यक्ति एचआईवी एड्स को नियंत्रित रख सकते हैं। वर्तमान में एआरटी सेंटर से 01 हजार 399 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से दवा उपलब्ध कराई जा रही है। अन्य लोग इस बीमारी का शिकार नहीं हो सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को एचआइवी एड्स के नियंत्रण एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए संक्रमित व्यक्ति को आवश्यक सुविधा का लाभ उपलब्ध कराई जा सके।

Purnea

Aug 16 2024, 18:57

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से किया झंडोत्तोलन, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल


78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया। उन्होंने सांसद कार्यालय अर्जुन भवन में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के साथ स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन किया और उनकी बलिदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह क्षण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था और इसने सभी में गर्व और खुशी का संचार किया।

       इसके बाद, वे पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र स्थित URSLINE CONVENT SCHOOL PURNEA में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षा के महत्व तथा देशप्रेम की भावना को हमेशा जीवित रखने की प्रेरणा दी। इसके अलावा, सांसद पप्पू यादव कोढ़ा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


         इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, और बच्चों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने श्रीनगर प्रखण्ड के सिंघिया पंचायत स्थित प्रेम नगर वार्ड नं०-04 में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को पुरुस्कार भी वितरित किए और उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और ऐसे आयोजन युवाओं के कौशल और उत्साह को प्रोत्साहित करते हैं। वहीं, वे के० नगर प्रखंड स्थित झीलटोला मैदान में आयोजित 41वें फुटबॉल चैंपियनशिप में भी शामिल हुए, जो पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तानों को बधाई देते हुए उन्हें नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में आदिवासी बेटियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी सभी का दिल जीत लिया। सांसद ने इन सभी आयोजनों में आयोजनकर्ताओं, प्रतिभागियों, और विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की बेटियों को इस अद्भुत आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।