जिला अस्पताल में हर दिन पहुंच रहे स्कीन के 70 से 80 मरीज
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। मौसम में उतार-चढ़ाव और उमस के बीच जिला अस्पताल में खुजली और एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। हर रोज ओपीडी में 70 से 80 मरीज स्कीन संबंधी समस्या के पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल में बीते एक साल से स्कीन रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज विशेषज्ञ न होने की स्थिति में फिजिशियन और चिकित्सक को दिखाते हैं। जिले में इन दिनों मौसम लगातार परिवर्तित हो रहा है। कभी रिमझिम बारिश से मौसम सामान्य हो जा रहा है तो कभी तीखी धूप निकलने से उमस बढ़ जा रही है।
मौसम में उतार-चढ़ाव का असर है कि लोग लगातार स्कीन संबंधी समस्या से परेशान हो रहे हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों बड़ी संख्या में स्कीन संबंधी मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें खुजली, एलर्जी के साथ दाने निकलने की समस्याएं ज्यादा हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन 700 से 800 की ओपीडी होती है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो हर दिन 70 से 80 मरीज स्कीन संबंधी पहुंच रहे हैं।
जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि बारिश के बाद संक्रमण बढ़ने लगता है। भींगने के बाद अगर देर तक कपड़े न उतारे जाएं तो स्कीन संबंधी समस्या हो सकती है। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. आरजू ने बीते साल भर से अवकाश पर रहने के बाद रिजाइन दे दिया है।इसके बाद से ही अस्पताल में स्कीन संबंधी मरीजों की समस्या बढ़ गई है। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में करीब एक साल से स्कीन रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है। इसकी जानकरी उच्चाधिकारी सहित शासन को दिया गया है। स्कीन के आने वाले मरीज को जांच कर दवाएं दी जाती हैं।
Aug 21 2024, 15:24