Gorakhpur

Aug 20 2024, 17:52

समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की बुनियादी आवश्यकता है शिक्षा : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि शिक्षा होती है। शिक्षा सभ्य व समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की बुनियादी आवश्यकता है। शिक्षा के बिना मानवीय मूल्यों और जीवन सृष्टि की आवश्यकताओं की पूर्ति की कल्पना नहीं की जा सकती है।

सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रहे थे। चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो समाज और राष्ट्र भी आत्मनिर्भर होगा। ऐसे में कोई कारण नहीं कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से वंचित रह जाए। उन्होंने शिक्षा के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि प्राचीन समय से अलग अलग कालखंडों में शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के प्रयास किए गए। इसमें गुरुकुल प्रणाली भी प्रेरक रही। तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला, काशी, कांचीपुरम की ख्याति अध्ययन और अध्यापन के बेहतरीन केंद्र के रूप में रही। प्राचीनकाल के अलावा बदले हालात में देश को आजादी मिलने के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रयास हुए लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।

2017 से दूर हो रही ड्रापआउट की समस्या

सीएम योगी ने पिछले सात सालों से सरकार के प्रयासों से प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की दशा में आए बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 के पहले ड्रापआउट एक बड़ी समस्या थी। बड़ी संख्या में नामांकित बच्चे भी स्कूल नहीं आते थे तो कई कक्षा पांच के बाद छह में और कक्षा आठ के बाद नौ में एडमिशन नहीं लेते थे। सरकार ने स्कूल चलो अभियान में शिक्षकों की भूमिका को महत्व दिया तो आज ये समस्या दूर होती जा रही है। स्कूल चलो अभियान का परिणाम है कि 2017 के बाद यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 50 से 60 लाख नए बच्चे बढ़े हैं। बीच के दो साल कोरोना से प्रभावित होने के बावजूद इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 1.34 करोड़ से बढ़कर 1.92 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि जब हम बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे तो भारत का भविष्य उज्ज्वल बनाने में सफल होंगे।

संसाधन से लेकर प्रोत्साहन पर है सरकार का ध्यान

स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के लिए संसाधन से लेकर प्रोत्साहन तक दिए गए ध्यान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और मानिंद लोगों को साथ लेकर प्रदेश में बड़ी संख्या में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों को सुदृढ़ बनाया गया है। यहां शानदार फर्नीचर व अन्य सुविधाओं के साथ स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं। बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने को यूनिफॉर्म, कॉपी किताब, बैग, जूता मोजा आदि के लिए सरकार हर बच्चे के अभिभावक को 1200 रुपये की धनराशि देती है। बालिकाओं की शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को संसाधन सम्पन्न बनाया जा रहा है। श्रमिकों के पाल्यों की मुफ्त शिक्षा के लिए सभी मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। जल्द ही 57 जिलों में डे स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ही पीएम श्री और मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मिलकर प्रयास होंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप निपुण भारत मिशन से निपुण उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए हम सफल होंगे।

स्कूल चलो अभियान का ही नया रूप है रोड टू स्कूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट स्कूल चलो अभियान का ही नया रूप है। इसमें रिसोर्स पर्सन और उनके ऊपर की टीम एक पिरामिड के रूप में बच्चों को स्कूल लाने, उनकी उपस्थित बनाए रखने और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कला कौशल की मॉनिटरिंग करती है। रोड टू स्कूल में बच्चों को उदाहरण देकर सिखाने ओर जोर है। यह एक अभिनव कार्यक्रम है जो बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन, कक्षा में उनकी नियमित उपस्थिति और आगे की कक्षाओं में प्रवेश के लिए संवेदनशील प्रयास करता है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जो तमाम प्रयास हो रहे हैं, रोड टू स्कूल उसी का हिस्सा है। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट शुरू करने के मुख्यमंत्री ने अशोक लीलैंड लिमिटेड और उसके कार्यान्वयन भागीदार लर्निंग लिंक फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। सीएम योगी ने बताया कि रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट) को शामिल किया गया है। इससे 17781 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के सभी 90 परिषदीय विद्यालयों के 16434 छात्रों को फायदा होगा। रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने, ड्राप आउट रोकने, बच्चों में पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि बढ़ाने, उनके स्वास्थ्य देखभाल और उन्हें खेल एवं कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

खुद को अपडेट रखें शिक्षक

मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक नए भारत के निर्माता हैं। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को पढ़ाने के लिए खुद को भी ज्ञान के विविध आयामों से अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने विषय और फील्ड के साथ सामाजिक दायित्वों की भी जानकारी होनी चाहिए ताकि वे बच्चों को योग्य नागरिक बना सकें। खुद को अपडेट रखकर ही वे बच्चों को कुशल बना पाएंगे और आने वाली पीढ़ी उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेगी।

कार्यक्रम को विधायक महेंद्रपाल सिंह, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एस. सुंदरम ने भी संबोधित किया। आभार ज्ञापन अशोक लीलैंड फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शशि कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, डॉ. विमलेश पासवान, सरवन निषाद, अशोक लीलैंड के निदेशक एनबी बालाचंद्रन आदि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Aug 20 2024, 17:50

राखी बंधा कर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

गोला गोरखपुर।बीती शाम थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गोला मार्ग पर स्थित चिलवां गांव के पास तेज रफ्तार बुलेट और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सोमवार को रक्षाबंधन था रात लगभग 8.30 बजे कौड़ीराम-जानीपुर-गोला मार्ग पर अपनी बहन के घर से राखी बंधा कर लौट रहे बाइक सवार युवक की बुलेट सवार के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई,जिसमें बाइक सवार खिरकिटा दिगर गांव के निवासी 22वर्षीय युवक नरसिंह पुत्र लक्ष्मण गौड़ की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बुलेट चालक हादसे के बाद अपनी बुलेट घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक नरसिंह को सीएचसी गोला पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पहुंची गोला पुलिस ने मृतक के परिजनों की सहमति से शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया। बताया गया कि हादसे में मृत युवक अपनी बहन के घर से राखी बंधवा कर वापस अपने घर लौट रहा था।

Gorakhpur

Aug 20 2024, 10:00

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, बहनों,पुरोहितों ने बाँधी राखियाँ
खजनी गोरखपुर।इलाके में रक्षाबंधन का पर्व श्रद्धा पूर्वक उत्साह के साथ धूम्रपान से मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधी माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी तथा लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए भाईयों से अपनी रक्षा का वचन लिया। इस दौरान भाईयों ने अपनी बहनों विभिन्न उपहार दिए।

वहीं कुलपुरोहितों ने अपने यजमानों को रक्षासूत्र बांधे साथ ही देवी देवताओं को भी रक्षासूत्र चढाए गए।खजनी कस्बे और आसपास के चौराहों पर सडकों पर भारी भीड़ रही। सड़कों पर जाम के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस अवसर पर प्रायः सभी घरों में पकवान बनाए गए महिलाओं और बच्चों ने पर्व को पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया, बहनों ने भाइयों की तथा पुरोहितों ने अपने यजमानों की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांध कर अपनी रक्षा का संकल्प याद दिलाया, बदले में भाइयों और यजमानों ने उन्हें उपहार दिए।

रक्षाबंधन के अवसर पर बाजारों में भीड़ भाड़ और रौनक देखी गई, विशेषकर मिठाईयों व राखियों दुकानों और उपहार के सामान खरीदने में लोग मशगूल नजर आए।

Gorakhpur

Aug 20 2024, 09:59

सावन सोमवार के अंतिम दिन शिव मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड, सायं तक चला रूद्राभिषेक

खजनी गोरखपुर।सावन महीने के अंतिम पांचवें सोमवार को इलाके के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में आस्थावान श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ रही सबेरे से ही लोग जलाभिषेक, रूद्राभिषेक और विशिष्ठ पुजा के लिए शिव मंदिरों में पहुंचे, जलाभिषेक के लिए लोग लंबी कतारों में खडे नजर आए।

सर्वाधिक भीड़ भरोहियां गांव के जयश्वरनाथ शिव मंदिर और झारखंडेश्वर महादेव मंदिर टेकवार उनवल में देखी गई, साथ ही नीलकंठ महादेव शिव मंदिर सरयां तिवारी और उनवल  रूद्रपुर कोटही माता मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर,समाधिनाथ बाबा मंदिर समेत छताईं,पांडेयपुरा,डोंड़ो, सतुआभार, खजुरी, भैंसा बाजार, डोहरियां, बहुरीपार गड़ैना समेत सभी गांवों में स्थित शिव मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई।

देव माह सावन के अंतिम दिन आज  रूद्राभिषेक का आयोजन देर शाम तक चलता रहा। झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा मंदिर से आज एक ट्राली में भरकर चढाएं गए बिल्व पत्रों को ट्रैक्टर ट्राली से विसर्जन के लिए ले जाया गया।इस दौरान सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने सहयोग किया।

Gorakhpur

Aug 19 2024, 19:00

तकनीकी शिक्षा का रोल मॉडल बनेगा एमपीआईटी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) में बन रहे स्टेट ऑफ आर्ट - सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रगति की जानकारी ली और इन्हें विश्व स्तरीय मानक के अनुरूप तैयार करने और इसके पाठ्यक्रमों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को तकनीकी शिक्षा का मॉडल बनाना है। इसमें यहां बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बड़ी भूमिका निभाएंगे।

एमपीआईटी में इस सत्र से बीटेक की पढ़ाई के लिए छह ब्रांचों, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्युरिटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इन सभी ब्रांचों में 60-60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। यानी पहले सत्र में एमपीआईटी की छात्र क्षमता 360 की होगी। बीटेक एडमिशन के लिए जारी प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही लच्छीपुर स्थित एमपीआईटी के परिसर में अलग-अलग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं। ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड थ्री डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्युरिटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल छह तरह के पाठ्यक्रम (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्युरिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी, थ्री डी प्रिंटिंग समेत एकीकृत पाठ्यक्रम) संचालित होंगे। सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इनमें संचालित होने वाले पाठ्यक्रम ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार हों रहे हैं। विद्यार्थी यहां प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स, माइनर डिग्री कोर्स और एडवांस कोर्स के जरिये खुद को संबंधित उद्योग-सेवा के क्षेत्र के अनुरूप तैयार कर सकेंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एमपीआईटी के सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेंगे। यहां न केवल एमपीआईटी के छात्रों को बल्कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनुमोदित 15 अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी ग्लोबल कोर्सेज में शामिल होने की सुविधा मिलेगी। जो संस्थान एमपीआईटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से लाभान्वित होंगे उनमें मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक गोरखपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक गोरखपुर, महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक हरिहरपुर खजनी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गोरखपुर सेंटर, महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखपुर, बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर, बुद्धा पॉलिटेक्निक कॉलेज गीडा गोरखपुर, आईटीएम गीडा गोरखपुर, आईटीएम पॉलिटेक्निक गीडा गोरखपुर, केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर, लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक गोरखपुर, महामानव गौतम बुद्ध पॉलिटेक्निक बनकटी खुर्द, सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हक्काबाद गोरखपुर और विकास इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गोरखपुर शामिल हैं।

Gorakhpur

Aug 19 2024, 09:47

जानवर भी नहीं रह सकते खजनी के लेखपालों के आवास में, जर्जर भवन और घनी झाड़ियों में बेशुमार मच्छर
खजनी गोरखपुर।तहसील मुख्यालय परिसर में बने लेखपालों के आवास में जानवर भी नहीं रह सकते, जर्जर क्षतिग्रस्त भवन और आसपास उगी घनी झाड़ियों के बीच आवास नजर ही नहीं आता। उपर से झुंड में भनभनाते मच्छरों का प्रकोप ऐसा कि दिन में भी काट कर बेहाल कर देते हैं। मच्छर अगरबत्ती जलाए बिना कुछ देर के लिए भी यहां बैठ पाना मुश्किल है।जिले से 21 किलोमीटर दूर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित खजनी तहसील मुख्यालय परिसर में बने लेखपालों के तीन मंजिला आवासों की स्थिति जर्जर और दयनीय हो गई है।

खजनी तहसील मुख्यालय परिसर में स्थित लेखपालों के आवास की तीन मंजिला इमारतें रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं। तीन मंजिला आवासीय इमारतें के छत के ऊपर तक घनी झाड़ियों और लताओं से इस कदर घिर चुकी हैं कि दूर से देखने पर इमारतें नजर ही नहीं आती हैं।वर्तमान में तहसील में कुल 121 लेखपाल कार्यरत हैं,जिनमें लगभग 30-35 लेखपाल अक्सर इन्हीं दो जर्जर भवनों में से एक भवन के कुछ कमरों में रह कर ही अपने विभागीय काम करते हैं। जबकि दूसरा तीन मंजिला भवन खंडहर बन गया है, घनी झाड़ियों से घिरी इस इमारत में दिन में भी प्रवेश करना मुश्किल है। क्षेत्र के किसी व्यक्ति को यदि अपने किसी भूमि से संबंधित मसले के सिलसिले में तहसील में लेखपालों से मुलाकात के लिए जाना पड़ता है तो घनी झाड़ियों के बीच जाते हुए उनकी रूह कांप जाती है।तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि बारिश के मौसम में परिसर में बड़े विषैले सांप भी नजर आते हैं।

बताते चलें कि खजनी तहसील का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह ने लगभग चार दशक पहले कराया था। खजनी तहसील जिले की सबसे बड़ी तहसील है, जिसमें 769 से भी अधिक राजस्व ग्राम हैं, किंतु रख रखाव के अभाव में परिसर में स्थित उप कोषागार, डाकघर, कर्मचारी आवास सहित अधिकांशतः भवन पुराने और जर्जर हो कर बदहाली का शिकार बन चुके हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। कलेक्टरेट समेत पुलिस थाने और नई चौकियों का निर्माण भी हुआ है। सरकारी विभागों के पुराने जर्जर हाल भवनों को ध्वस्त कर उनके स्थान पर नए अत्याधुनिक तकनीक के भवनों का निर्माण कराया गया है। किंतु खजनी तहसील परिसर के भवन बेहद बदहाली की स्थिति में जर्जर पुराने और खंडहर बन चुके हैं।

स्थानीय लोगों और तहसील के अधिवक्ताओं कर्मचारियों तथा लेखपालों ने इस उपेक्षा पर रोष जताया है।इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि पुराने जर्जर भवनों को गिरा कर नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा। संभवतः शासन के द्वारा कार्यदाई संस्था को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इस में देर क्यों हो रही है इसका पता लगाया जाएगा।

Gorakhpur

Aug 19 2024, 09:38

चौकी इंचार्ज के निलंबन के बाद खाली है खजनी थाने की उनवल चौकी, घनी आबादी वाले कस्बे और दर्जन भर गांवों की शांति सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी पर तैनात रहे चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह को जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने बीते माह लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य दारोगा को चौकी का प्रभार सौंपने में लगभग एक माह का समय बीत चुका है। त्योहारों के मौसम में चौकी पर किसी प्रभारी के तैनात नहीं होने से सभी पीड़ित फरियादियों को अपनी शिकायतें लेकर लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर खजनी थाने पर पहुंचना पड़ रहा है। चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं हो पाने से नगर पंचायत उनवल सहित दर्जन भर गांवों की शांति सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ एक दारोगा और चार सिपाही के सहारे संचालित हो रही है।

बता दें कि नगर पंचायत उनवल की जनसंख्या लगभग 50 हजार है, घनी आबादी वाले कस्बे में दो बैंक, एक पोस्ट ऑफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक अस्पताल और दर्जन भर स्कूल, इंटरकॉलेज, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर और अन्य छोटे बड़े प्राइवेट संस्थान हैं। ऐसे में लंबे अर्से से चौकी इंचार्ज का पद खाली होने से इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं होना हर किसी की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही ने बताया कि खजनी थाने के समक्ष प्रभारी उप निरीक्षक क्षेत्र में लाॅ एण्ड आर्डर की व्यवस्था बखूबी संभाल रहे हैं। कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।

Gorakhpur

Aug 19 2024, 09:28

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रत्याशी पूनम आजाद को चेयरमैन बनने पर दिया बधाई
         

गोरखपुर। बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही एवं सदस्य पीसीसी पूनम आजाद को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सूचना का अधिकार (आरटीआई) विभाग का जनपद गोरखपुर का चेयरमैन बनाए जाने पर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं आरटीआई के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पूनम आजाद को जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी जोन देवेंद्र निषाद फिशरमैन, प्रभारी अमरेंद्र मल्ल, पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पांडे, तौकीर आलम उपाध्यक्ष, सूरज यादव जिला अध्यक्ष, अशोक कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरी, देवेंद्र निषाद धनुष, सुभाष चंद्र दास, संगठन महासचिव विक्रांत साहनी, सतीश एडवोकेट, गोपाल पांडे, के.सी भारती, राम यश, शंकर प्रसाद आचार्य, रंगनाथ त्रिपाठी, वरुण कुमार सिंह, बालमुकुंद मौर्य, राजेश पासवान, मंटू पांडे, शकुंतला आर्य, अनुराग पांडे, श्याम बिहारी, रामेश्वर एडवोकेट उमेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजकुमार यादव, राम नगीना साहनी, शैलेंद्र कुमार, नरसिंह नारायण, जितेंद्र विश्वकर्मा, एहसान अली, सेवाती देवी, परमात्मा मोर्या आदि ने किया है।

Gorakhpur

Aug 17 2024, 20:10

*ननिहाल में रहने वाले किशोर की सर्पदंश से मौत,डाॅक्टर ने मृत घोषित किया तो झाड़-फूंक के लिए लेकर भागे*

गोरखपुर- आज सबेरे घर के बाहर बैठ कर दातून कर रहे किशोर के पांव में अचानक विषैले सर्प ने डंस लिया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग इलाज के लिए गोरखपुर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।लोग झाड़-फूंक के लिए किशोर को लेकर किसी देव स्थान पर दोहरीघाट मऊं लेकर पहुंचे किंतु वहां से भी निराश होना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के रकौली बाजार के पास स्थित नेवसां गांव के निवासी पवनदीप की ससुराल बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के गड़ैना गांव के निवासी भगवानदास के घर है। जहां उनका 10 वर्षीय पुत्र आकर्ष अपने नाना नानी के साथ रहता था। आकर्ष कक्षा एक का छात्र था, आज सबेरे वह अपने ननिहाल में घर के बाहर बैठ कर दातून कर रहा था। अचानक पास से निकल कर एक विषैले सांप ने उसके पैर में डंस लिया। सांप के दांत किशोर के पैर के मांस में टूट कर रह गए थे। माना जा रहा है कि अनजाने में सांप किशोर के पैर के नीचे दब गया होगा।

आनन फानन में परिवार के लोगों ने किशोर के पैर को सर्पदंश वाले स्थान से ऊपर कस कर बांधा और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच किसी ने दोहरीघाट मऊ जिले में स्थित किसी देव स्थान पर सर्पदंश का इलाज कराने की सलाह दी। परिवार के लोग किशोर को लेकर दोहरीघाट पहुंचे किंतु वहां से भी उन्हें निराश लौटना पड़ा।

Gorakhpur

Aug 17 2024, 19:25

*टीबी की दवा खा रहे मरीज भी खा सकते हैं फाइलेरिया से बचाव की दवा*

गोरखपुर - जिले में इस समय स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रही हैं। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोगों को नहीं खिलाई जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने अति गंभीर बीमार लोगों की श्रेणी को स्पष्ट करते हुए कहा है कि टीबी की दवा खा रहे सामान्य मरीज फाइलेरिया से बचाव की भी दवा खा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दवा सिर्फ अति गंभीर और बिस्तर पकड़ चुके टीबी के डीआर रोगियों को ही नहीं खिलाई जानी है। अगर वह चलने फिरने की स्थिति में आ जाते हैं तो दवा खा सकते हैं। ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी व थॉयराइड जैसी कई जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में टीबी के करीब नौ हजार से अधिक रोगी इलाज पर हैं । इन सभी मरीजों के लिए नियमित दवा का सेवन करना अनिवार्य है। अगर बीच में वह दवा छोड़ देते हैं तो टीबी ठीक नहीं होती है। दवा छोड़ने वाले मरीजों के डीआर टीबी का मरीज होने की आशंका बढ़ जाती है। अगर कोई डीआर टीबी का मरीज घर पर रह कर इलाज करवा रहा है तो वह भी चिकित्सक की सलाह से फाइलेरिया से बचाव की दवा खा सकता है। डीआर टीबी के ऐसे मरीज जो अस्पताल में भर्ती हैं, अस्पताल से शीघ्र डिस्चार्ज होकर आए हैं या फिर अत्यधिक कमजोर होकर बिस्तर पकड़ चुके हैं, उन्हें फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं करना है।

डॉ दूबे बताया कि पांच साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने से इस लाइलाज बीमारी से सुरक्षा मिलती है। कुछ मिथकों के कारण ऐसे लोग दवा खाने से बचते हैं जिन्हें पहले से किसी बीमारी की दवा चल रही है, जबकि यह दवा सिर्फ ऐसे बीमार लोगों को नहीं खानी है जो अति गंभीर हैं और बिस्तर पकड़ चुके हैं। ह्रदय रोगी, कैंसर रोगी और अन्य अति गंभीर बीमारियों के मरीजों को अपने चिकित्सक से सलाह लेकर यह दवा अवश्य खानी चाहिए। फाइलेरिया से बचाव की दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसे सिर्फ गर्भवती को नहीं खिलाया जाता है। अभियान के दौरान एक से दो वर्ष के बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जा रही है।

टीम के सामने खाएं दवा

डॉ दूबे ने बताया कि जिले में 4133 टीम घर घर जाकर दवा खिला रही हैं। यह दवा प्रत्येक कार्यदिवसों में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को खिलाई जा रही है। अवकाश के दिन दवा नहीं खिलाई जाती है। लोगों को यह दवा टीम के सामने खानी है। टीम को ही उम्र के अनुसार दवा की निर्धारित डोज की सही जानकारी है, इसलिए उनके सामने दवा खाना सुरक्षित है। इसे खाली पेट नहीं खानी है। सभी दवाएं बारी बारी एक ही साथ खानी है । जिन लोगों के शरीर में माइक्रोफाइलेरी होंगे उन्हें दवा खाने के बाद हल्की मितली, चक्कर आना, सिरदर्द के लक्षण आ सकते हैं जो सामान्यतया स्वतः ठीक हो जाते हैं। ऐसा तब होता है जबकि शरीर में माइक्रोफाइलेरी दवा से मरने लगते हैं और शरीर इनसे मुक्त हो रहा होता है।

लाइलाज है फाइलेरिया

क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया (हाथीपांव) बीमारी का लक्षण दिखने में पांच से पंद्रह साल तक का समय लग जाता है। एक बार लक्षण आ जाने पर यह पूरी तरह से ठीक नहीं होता हैं। प्रमुख लक्षणों में हाथ, पैर, स्तन और अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसील) हैं। अगर बचाव की दवा का सेवन लगातार पांच वर्षों तक कर लिया जाए तो संक्रमण के बावजूद यह लक्षण नहीं आएंगे। जिले में यह अभियान सभी 19 ब्लॉक के गांवों में और सात शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।