किसानों के फसल बीमा योजना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक
रमेश दूबे सन्त कबीर नगर,जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने जनपद के किसान क्रेडिट कार्ड धारक समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया है कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।
भारत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋणी कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कवर करने हेतु बीमा कराने की अन्तिम तिथि खरीफ में 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर दिनाँक 25 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी गयी है तथा पोर्टल पर कृषकों का विवरण अपलोड करने हेतु अन्तिम तिथि 09 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नहीं करने के सम्बन्ध में अपनी लिखित सहमति प्रदान करने का प्राविधान रखा गया है। यदि किसान भाई द्वारा जिस बैंक शाखा से फसली ऋण लिया गया है, उस बैंक शाखा को लिखित में अवगत करा देते हैं, तो उनके केसीसी से प्रीमियम की कटौती नहीं होगी एवं वह योजना में सम्मिलित नहीं होंगें। यदि किसान भाई लिखित में सूचित नहीं करते हैं तो उनके के०सी०सी० से फसल बीमा की प्रीमियम कटौती की जायेगी। साथ ही जो किसान भाई अपने बैंक शाखा नहीं जा सकते है ।
वह अपना हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र ई-मेल/मोबाईल से स्कैन करके भी सम्बन्धित बैंक शाखा को भेज सकते हैं।
Aug 20 2024, 17:19