भदोही में हरिहरनाथ मंदिर परिसर में एक करोड़ 78 लाख की लागत से हुए विकास कार्य का विधायक ने किया लोकार्पण
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। हरिहरनाथ मंदिर परिसर व ज्ञान सरोवर के सीढ़ियों के लिए एक करोड़ से कराए गए विकास कार्य का आज विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे ने लोकार्पण किया।
लोकार्पण के नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता के नेतृत्व में नगर वासियों और सभासदों ने विधायक का स्वागत किया। इस योजना में बर्फानी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे। बता दें की ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में पेयजल शौचालय धर्मशाला समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने शीलापट अनावरण कर लोकार्पण किया। बता दे की वदंन योजना के तहत एक करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य कराया गया था इस अवसर पर विधायक विपुल दुबे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है हमारे ही विधानसभा में सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर है। जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं। ऐसे में यहां पर विकास कार्य कर मन को शांति मिल रही है ।
धार्मिक स्थल का विकास होने से नगर वासियों को रोजगार का मौका मिलता है । उत्तर प्रदेश सरकार लगातार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रयासरत है।
Aug 20 2024, 17:18