*वृहद गौशाला मझौरा का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर केयरटेकर को लगाई फटकार*
रमेश दूबे
सन्त कबीर नगर - विकास खण्ड पौली के स्थाई गौ आश्रय केन्द्र मझौरा का शनिवार को उपजिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र और बीडीओ पौली बिबेका नंद मिश्रा ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र पर मौजूद केयर टेकारों को हिदायत दिया कि साफ-सफाई और दुरूस्त रखा जाए दाना चारा भूसा किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि स्थाई केंद्र मझौरा में कुल 154 पशु है जिसके देख रेख के लिए पांच केयरटेकर न्यूक्त है पशुओं की संख्या ज्यादा है जिसको देखते हुए केंद्र पर चारा काटने वालीं मशीन लगा दिया गया है प्रधान अपने जमीन में तीन बिघा चरी उगा रखा है जो जानवरों को हरा चारा के लिए है। गौशाला में बड़े-बड़े कम्पोस्ट गड्ढा बनाकर के गोबर की खाद इकट्ठा की जा रही है जिसे बेचकर गौशाला में लगाया जाएगा। एसडीएम साहब ने हिदायत देते हुए बताया कि गौशालाओं में पशुओं को किसी भी तरह की ब्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए यदि किसी भी तरह की समस्या आती है तो तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जाए जिससे उस समस्या का समाधान किया जा सके। निरीक्षण में चारा दाना भूसा हरा चारा की व्यवस्था पाई गयी।
इस मौके पर कम्पाउन्ड अमित सिंह, प्रधान अमरजीत, ग्राम बिकास अधिकारी पिन्टू यादव, भोला चौहान, बृजेश गोस्वामी, आरती,बिजय कुमार राना, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Aug 20 2024, 10:40