streetbuzzmanish

Aug 19 2024, 20:03

कांग्रेस राज में महिलाओं के लिए कुछ नहीं, केन्द्र और बिहार की एनडीए सरकार ने उनके लिए किए यह बड़े काम : सम्राट चौधरी
*
* पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 65 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण की कोई बात नहीं की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़े फैसले लागू किए। उन्होंने कहा कि जहाँ मोदी सरकार ने करोड़ों गरीब महिलाओं के लिए शौचालय, घर और उज्ज्वला गैस की व्यवस्था की, सुकन्या समृद्धि योजना लागू की तथा विधायिका में 33 फीसद आरक्षण देने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, वहीं बिहार की नीतीश सरकार ने 2006 में पंचायत पदों पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, दस लाख से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों की स्थापना में मदद की और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया। रक्षाबंधन पर देश की करोड़ों बहन-बेटियों की आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए एनडीए सरकार के रेशमी उपहारों की चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 10 साल में मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बजट में 1.5 गुना से अधिक वृद्धि की गई। देश को पहली महिला वित्त मंत्री भी एनडीए में मिलीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल महिलाओं को आरक्षण देने में लगातार बाधक बने रहे, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति वंदन ( महिला आरक्षण) विधेयक पास करा कर नये संसद भवन का शुभारम्भ कराया। उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने छात्राओं को साइकिल पोशाक देने की योजना पहली बार लागू कर देश के सामने एक मिसाल पेश की थी। इससे स्कूली शिक्षा में लड़कियों का अनुपात काफी बढा। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में जेसिका लाल हत्याकांड और निर्भया बलात्कार कांड से पूरा देश शर्मसार हुआ था और आज पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के शासन में भी संदेशखाली सहित विभिन्न इलाकों में सामूहिक बलात्कार की घटनाएँ हो रही हैं । कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या की ताजा घटना से देश भर में उबाल है। दूसरी ओर एनडीए सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए कानून में संशोधन कर मृत्युदंड का प्रावधान किया। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता होना महिलाओं की सुरक्षा, प्रगति और सम्मान की तिहरी गारंटी है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 19 2024, 17:26

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पटना आवास पर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, बहनों से बंधवाई राखी
*
* पटना : भाई-बहनो की अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन आज देश भर मे मनाया जा रहा है।बहने अपने भाई को राखी बांध रही है और दीर्घायु होने की कामना कर रही है। वही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी बहनो से राखी बंधवाई। वही इस अवसर पर देश वासियो और राज्य वासियो को रक्षाबंधन की बधाई दी । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर के युवा आज संकल्प ले की अपने बहनो और तमाम बहनो की रक्षा करेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि देश मे आज जिस तरह की घटना घट रही है वो दुख देती है और आज हम भाइयो को संकल्प लेना होगा की इन बहनो की रक्षा हम करेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 19 2024, 15:40

पटना में पूरे धूमधाम से मनाया जा राखी का त्यौहार, बहने भाई की कलाई पर राखी बांध ले रही रक्षा का वचन*
*
पटना : आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। राखी का यह त्योहर हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। फिर उसकी दीर्घायु होने की कामना करती है। इसके बदले भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। राजधानी मे भी बहनो ने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बांधी उन्हे कुमकुम का तिलक लगाया और दीर्घायु होने की कामना की वही भाइयो ने भी रक्षा का बचन दिया। भद्रा काल के चलते आज रक्षाबंधन दिन के एक बजकर तीस मिनट के बाद मनाया जा रहा है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 19 2024, 12:22

पटना जंक्शन स्थित रेलवे के अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू में किया*

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना जंक्शन के करबिगहिया छोड़ पर स्थित रेलवे के अस्पताल में अचानक पहली मंजिल पर आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट की बताया गया है। आग लगने के कारण कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर तुरंत काबू पाया। अभीतक किसी भी तरह की जान माल नुकसान का कोई सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों में हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग किया गया। वही 4 से 5 मरीज जो वहां हॉस्पिटल में फंसे थे उन्हें दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू करके वहां से निकला और जनरल वार्ड में जो आग लगी थी उसे भी पूरी तरह से बुझा दिया गया है। मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 18 2024, 18:54

दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से पहली बार ऐतिहासिक 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का करेंगे आयोजन*
*पटना

श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा पहली बार ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन 27 एवं 28 अगस्त को होगा इसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगे। आयोजन को लेकर अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से पहली बार ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पहले दिन 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा, तो दूसरे दिन 28 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता का रोमांचक दृश्य पटनावासियों को देखने को मिलेगा। 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 24 टीमें शामिल हो रही हैं ।दही हांडी के प्रथम विजेता को 1.5 लाख, दूसरे को 1 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 51 हजार मिलेंगे।
मनीष पटना

streetbuzzmanish

Aug 18 2024, 17:31

पटना में लगाया गया निशुल्क जांच शिविर और बांटी गई निशुल्क दवाइयां
पटना

राजधानी मे bnt हेल्थ हैपीनेश के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर निशुल्क जाँच शिविर् का आयोजन किया गया ।जहा मरीजों का शुगर,बीपी ,आँख और कान के रोगो की जाँच की गयी।यही नही रोगियो को निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।सिविल सर्जन मिथिलेश्वर कुमार के द्वारा निशुल्क जाँच शिविर का उद्घाटन किया गया वही संस्थान की सराहना भी की।निदेशक जे के तिवारी ने बताया की bnt हेल्थ हैपीनेश मे मरीजों के तमाम रोगो का इलाज होता है ।और मरीजों की हि सुविधा को ध्यान मे रखते हुए निशुल्क जाँच शिविर लगाया गया है जहा लोग अधिक से अधिक संख्या आकर इसका लाभ ले सकते है।
मनीष पटना

streetbuzzmanish

Aug 18 2024, 15:31

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया योगासन वूमेनस लीग ईस्ट जोन प्रतियोगिता का होगा आयोजन, इन राज्यों से 500 महिला खिलाड़ी लेंगी भाग
*
* पटना : बिहार में पहली बार खेलो इंडिया योगासन वूमेनस लीग ईस्ट जोन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 22 अगस्त से 24 अगस्त तक इसका आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा। इस प्रतियोगिता में बिहार समिति 11 अन्य राज्य शामिल होंगे जिसमें झारखंड अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय मणिपुर मिजोरम नगालैंड त्रिपुरा सिक्किम पश्चिम बंगाल उड़ीसा के लगभग 500 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है। जिसमें 12 वर्ष से लेकर 18 वर्ष और 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में पांच प्रमुख इवेंट होंगे जो इस प्रकार हैं आर्टिस्टिक सिंगल, ट्रेडिशनल इंडिविजुअल ,आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक एकेडमिक ईयर, आर्टिस्टिक ग्रुप। बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं ईस्ट जोन खेलो इंडिया योगासन चैंपियनशिप के निदेशक डॉक्टर रानी ने बताया कि पहला मौका है और बिहार को इस तरह के खेल का आयोजन करने का मौका मिला है हमारा प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर माहौल दिया जाए। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 18 2024, 14:18

पटना पहुंचे बीजेपी सांसद अरुण गोविल और बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, सीएम नीतीश पर लिखी पुस्तक का करेंगे लोकार्पण*
पटना : रामायण सीरियल के राम व बीजेपी के सांसद अरुण गोविल और पार्श्व गायक उदित नारायण आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर वैदिक मंत्रोचरण के बीच दोनो का जोरदार स्वागत हुआ। बता दें अरुण गोविल और उदित नारायण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी गई पुस्तक के लोकार्पण के लिए पटना पहुंचे हैं। वही इस दौरान अरुण गोविल और उदित नारायण ने जहां सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। वहीं कोलकाता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कोलकाता की घटना पर उदित नारायण ने कहा कि इस तरह की घटना नही होनी चाहिए। वहीँ सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार् बिहार के गांधी है। बिहार के लिए बहुत अच्छा काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविंद ने कहा है कि कोलकाता में जो हो रहा है वह नहीं होना चाहिए। वहां का माहौल बहुत खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जो कह रही है कर रही हैं वह ठीक नहीं है। वह स्वतंत्र देश के नागरिक है वह कुछ भी कर सकती हैं। वह ममता बनर्जी हैं वह कुछ भी बोल सकती हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 18 2024, 12:22

सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की आज से हुई शुरुआत, पूरे बिहार में बनाए गए है 545 सेंटर*


पटना : बिहार में आज से सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण शुरू हो गया है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। पूरे बिहार में 545 परीक्षा केन्द्रो बनाया गया है जिस पर परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा को लेकर परीक्षा केदो पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर जाना शुरू कर चुके हैं। परीक्षा को लेकर प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी जैमर के साथ-साथ सुरक्षा की काफी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का कोई भी डिजिटल उपकरण ले जाना बिल्कुल प्रतिबंधित कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई का साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है और सभी से अपील की गई है कि कोई भी आपत्तिजनक परीक्षा से संबंधित सामग्री सोशल मीडिया पर ना डालें और अगर कोई डालता है तो इसकी तुरंत जानकारी स्थानीय थाना या एजेंसी को दें। आज की परीक्षा में ढाई लाख से 3 लाख परीक्षार्थीशामिल हो सकते हैं। परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी जिला के जिलाधिकारी और जिला के पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 17 2024, 18:21

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर होम्योपैथी कॉलेज और आयुष चिकित्सकों ने किया जमकर प्रदर्शन

* कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य घटना के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों में खासा आक्रोश है लगातार देश भर में प्रदर्शन किया जा रहे हैं वहीं राजधानी में होम्योपैथी कॉलेज और आयुष चिकित्सकों ने भी जमकर प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की प्रदर्शन कर रही आयुष डॉक्टरों ने बताया कि जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ घटना को अंजाम दिया गया है सरकार को भी दोषी को इस तरह से सजा देनी चाहिए जिससे कि वह फिर इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले एक बार सोचे आयुष की चिकित्सकों ने भी सरकार से करें कानून बनाने की मांग की जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाया जा सके आयुष की चिकित्सकों ने कहा कि हम लोग मरीजों का इलाज करते हैं और हम लोगों की अगर सुरक्षा नहीं हो पाएगी तो फिर हम लोग कैसे इलाज कर पाएंगे और सुरक्षा नहीं रहने के कारण हम लोगों के मां-बाप फिर हम लोगों को बाहर पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे जिससे कि केंद्र सरकार की बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ जैसे अभियान सिर्फ नारो में ही दबकर रह जाएंगे।