janhitkari.ambari

Aug 19 2024, 17:48

आजमगढ़ : महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
   
   सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कस्बा में भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर वासियों के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को देर शाम बंगाल में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने शंकर तिराहा पर कैंडल मार्च में स्लोगन लिखा दफ्ती लेकर प्रदर्शन किए। कैंडल मार्च भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक विश्वकर्मा की ओर से शंकर तिराहा से निकल कर जगदीशपुर कुवर नदी पुल गया। वहा से शनिचर बाजार, मंगल बाजार, गल्ला मंडी ,घास मंडी , रोडवेज होते हुए नागा बाबा पोखरा पहुंचा जहा इसका समापन हुआ। यहां लोगो ने बहन डाक्टर मौमिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान ने कहा कि बंगाल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार लोगों द्वारा जघन्य अपराध किया गया वह बहुत ही शर्मनाक है। अपराध करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि इस शर्मनाक घटना से पूरा देश मर्माहत है। महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए। कैंडल मार्च लेकर सौरभ सिंह यादव ,भानु चौहान, अबू सहमा , नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, अखिलेश, अतुल जयसवाल किशन सोनकर ,अमन मौर्य ,पवन बिंद ,प्रवेश प्रजापति , योगेश यादव , कैलाश रावत ,विक्रांत यादव , सुजीत यादव ,आशुतोष ,सुनील कुमार ,फुरकान आदित्य विश्वकर्मा , आशीष,आदर्श विश्वकर्मा ,सुंदरम राजभर ,अभय विश्वकर्मा ,दीपक यादव ,मिथिलेश यादव , रिशु यादव ,प्रशांत मिश्रा ,करन सोनकर चल रहे थे।

janhitkari.ambari

Aug 19 2024, 16:58

आजमगढ़ : सावधान? कही रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना न हो जाय ,दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग पर बने गढ्ढो में जल जमाव दुर्घटना को दे रहा दावत
   सिद्धेश्वर पाण्डेय आज़मगढ़ । सावधान कही रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना न हो जाय । ताजा तरीन उदाहरण है फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के क्रासिंग 62 सी पर बने गड्ढों में जलजमाव लोगो के लिए दुर्घटना का कारण बनी हुई है । कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । रेलवे विभाग उदासीन बना हुआ है । अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग पर बनी यू-आकार की 62सी रेलवे क्रासिंग पर बारिश होते ही सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ये गढ्ढे जाम का कारण भी बन रहे हैं। वही रेलवे बिभाग उदासीन बना हुआ है । क्षेत्रीय लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है। वर्तमान समय में क्रासिंग पर गढ्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में में प्रति दिन किसी न किसी वाहन का टायर फट रहा है। वहीं आवागमन के समय इन गढ्ढो की वजह से जाम भी लग रहा है। जाम खुलवाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है। ट्रेनों के आवागमन के समय क्रासिंग के दोनों तरफ चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है। इस दौरान लोगों को काफी झेलना पड़ता है। रेलवे क्रासिंग को यू आकार में परिवर्तित करने के बाद से कई बार रोड की मरम्मत भी हो चुकी है। लेकिन मरम्मत के बाद जैसे ही हल्की सी बारिश होती है रोड फिर से टूट जाता है। इस मार्ग से प्रति दिन दर्जनों की संख्या में बड़े बड़े वाहन के आवागमन के कारण मोड़ पर सड़क टूट जाना स्वाभाविक है। कुछ दिनों में ही बड़े बड़े गढ्ढे बन जाते हैं। इन गढ्ढो में वाहन फंस जाते हैं। महफूज आजमी, मूलचंद मौर्य, राजेश यादव, डा उदयभान यादव, मो कासिफ ,प्यारेलाल यादव, कृष्ण कुमार यादव,डॉ विनय कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, आकाश मौर्य, आदि का कहना कि जब से क्रासिंग को यू-आकार में मोड़ा गया है, तभी से यह समस्या हुई है। इंजीनियरों के फैसले का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वही आये दिन वाहन गड्ढों में फंस जाते है । जिससे और भी मुसीबत खड़ी हो जाती है । क्रासिंग पर सावधानी हटी ,दुघर्टना घटी की कहावत हो गयी है ।

janhitkari.ambari

Aug 18 2024, 09:51

निर्विरोध चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दिलायी शपथ

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़  । फूलपुर ब्लाक के सलाहुद्दीनपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में नूरे आलम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर फूलपुर सभागार में शपथ दिलायी गई ।शनिवार को 4 बजे ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य नूरे आलम को शपथ दिलाई । बता दे कि विगत दिनों सलाहुद्दीनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य मो आमिर के निधन हो गया था । जिसके कारण सलाहुद्दीनपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य की यह सीट रिक्त हो गयी थी । क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में गांव का कोई भी प्रत्याशी नूरे आलम पुत्र गफ्फार के खिलाफ चुनाव मैदान में नही आया । नूरे आलम अपने गांव सलाहुद्दीनपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए । ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने निर्विरोध नव निर्वाचित नूरे आलम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । निर्विरोध नवनिर्वाचित नूरे आलम ने कहा कि सलाहुद्दीनपुर गांव के लोगो ने हमारे ऊपर जिस ढंग से विश्वास करके हमे निर्विरोध चुना है । उस विश्वास को कायम रखूंगा ,और गांव की तरक्की के लिए काम करूंगा । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी लेखाकार राजकुमार ,गौरव यादव,मृगांक यादव ,संदेश ,पवन कुमार ,नीरज यादव ,अखिलेश आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Jul 31 2024, 19:23

आजमगढ़ : निजामपुर से गांजे बाजे के साथ देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था ,हरहर महादेव बोल बम के जयकारे से गूँजा क्षेत्र
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर से देवघर बाबाधाम के लिए कांवरिया का जत्था गांजे बाजे के साथ रवाना हुआ । हर हर महादेव ,बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस दौरान बुधवार को देव घर मेल कांवरिया संघ निजामपुर ,फरीदपुर, मखदुमपुर, रैदा से सैकड़ों शिव भक्तो का जत्था देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ । क्षेत्र का भ्रमण किया । गांव के श्रद्धालु भक्तों ने कावरियों पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी गयी । हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस मौके पर अभिलाष अग्रहरि, सोनू सैनी, नितिन अग्रहरि, प्रदीप गौतम, हनुमान अग्रहरि ,अनिल प्रजापति, सुबह लाल अग्रहरि, आकाश कनौजिया, लालू मोदनवाल ,पंकज अग्रहरि ,मोहन शर्मा ,लालचंद यादव ,प्रदुम मौर्या ,सुजीत अग्रहरि ,रोहित अग्रहरी ,भोला कुमार आदि सैकड़ों कांवरिया रहे ।

janhitkari.ambari

Jul 22 2024, 19:08

आजमगढ़ : तहसील समाधान दिवस में 52प्रकरण में 4 मामले का हुआ निस्तारण
तहसील समाधान दिवस में 52प्रकरण में 4 मामले का हुआ निस्तारण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  आजमगढ़। फूलपुर तहसीलदार चमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को फूलपुर तहसील सभागार में  तहसील समाधान दिवस का  आयोजन किया गया। इस दौरान  कुल 52 प्रकरण आए जिसमें  4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया । 
 तहसील समाधान दिवस में 32 मामले राजस्व ,  16 पुलिस , 2विद्युत , 2 विकास से सम्बंधित मामले आये । 
।कुल 52मामलों में से  4 मामलों का तत्काल निस्तारण  तहसीलदार चमन सिंह के द्वारा किया गया । तहसीलदार चमन सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया । 
 फूलपुर तहसील के इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर बिमला चौधरी ,इशरत रोमिल  विद्युत विभाग जेई मनीष कुमार ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , राजेश पांडेय ,  कानूनगो अशोक सिंह, कुलदीप , प्रकाश यादव ,किरण पाण्डेय, अखिलेश विन्द ,विशाल सिह समेत अन्य लोग रहे  ।

janhitkari.ambari

Jul 08 2024, 19:39

आजमगढ़ : चांद का नमूदार होते ही मजलिसों का दौर हुआ शुरू


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़  । फूलपुर और ग्रामीण इलाको में मोहर्रम का चांद नमूदार होते ही मजलिसों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान रविवार की रात इमाम बारगाहो में कई मजलिसे आयोजित की गई। अज़ाखाने सजा दिए गए है। अजादारों ने नौहा मातम पेश कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया।
 मेजवां  गांव  स्थित इमामबाड़ा में मौलाना  वसी मोहम्मद खां ने  मजलिस को खिताब  किया। अंजुमन अब्बासिया के लोगो ने नौहा मातम   पेश किया। मौलाना  ने कहा कि इमाम हुसैन इंसानियत का नाम है उन्होंने अपनी अजीम कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाया। जनाबे जैनब ने  ही पूरी दुनिया को बताया  था कि करबला में इमाम हुसैन को कुरबानी देने का मकसद क्या था। इमाम हुसैन सिर्फ 72 की फौज लेकर इंसानियत को बचाने के लिये करबला के मैदान में उतरे और 3 लाख की फौज का मुकाबला किये। यहाँ तक कि यज़ीदी फौजो ने नहरे फोरात पर कब्ज़ा कर लिया था।  जिसके चलते लोग पानी के लिये तरस गए। इस दौरान मजलिस में लोग गम का प्रतीक काला लिबास पहन कर आये हुए थे। उधर रसूलपुर गांव  में  महिलाओं ने ताबूत उठाया। जकीरा  ततहीर फातिमा ने मजलिस को खिताब किया। फूलपुर शिया आबादी,  चमावा, दसमडा, शहजेरपुर, मक्खापुर, बहाउद्दीनपुर, कंदरी गांव के इमामबाड़ा में मजलिस आयोजित कर करबला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया। 

janhitkari.ambari

Jul 05 2024, 20:25

आजमगढ़ : फूलपुर के पूर्व चेयरमैन स्व शिव प्रसाद जायसवाल की मनायी गयी तीसरी पूण्य तिथि ,वक्ताओं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा


सिद्धेश्वर पांडेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व, शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि  शुक्रवार उनके   एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में  संयुक्त  रूप से  मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ  पर लाने का कार्य किया है वे फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर  अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम  उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी  उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  

संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया। इस मौके पर प्रतीक जायसवाल, कमला प्रजापति, सोनू ठाकुर, सुनील प्रजापति, चन्द्र कान्त, दीपक, राम शकल, सैय्यद, प्रवीन , राजेश सहित स्कूल के बालक और बालिकाएं थी। जी  एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

janhitkari.ambari

Jul 05 2024, 17:47

पूर्व नगर अध्यक्ष स्व शिव प्रसाद जायसवाल की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व, शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि  शुक्रवार उनके   एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में  संयुक्त  रूप से  मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ  पर लाने का कार्य किया है वे फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर  अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम  उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी  उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  


संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया। इस मौके पर प्रतीक जायसवाल, कमला प्रजापति, सोनू ठाकुर, सुनील प्रजापति, चन्द्र कान्त, दीपक, राम शकल, सैय्यद, प्रवीन , राजेश सहित स्कूल के बालक और बालिकाएं थी। जी  एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

janhitkari.ambari

Jul 01 2024, 19:36

आजमगढ़ : अमनावे गांव के ग्रामीणों के खाद गड्ढ़े पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार को सौपा पत्रक


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।  जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के अमनावें गांव में पट्टा के नाम पर खाद गड्ढ़ा पर अतिक्रमण किया जा रहा है । नाराज ग्रामीणों नें खाद गड्ढ़ा पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर तहसील मार्टिनगंज में तहसीलदार को अपनी मांग से सम्बंधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा सौपा है ।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दशरथ राजभर पुत्र बलिराज , भानुप्रताप राजभर पुत्र बलिराज के द्वारा खाद गड्ढ़ा पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है । मना करने पर फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं , जब कि उक्त घूर गड्ढ़े खाते की जमीन में अगल-बगल के घरों का पानी निकासी का एक मात्र माध्यम है। आराजी संख्या 363 जो 165हेक्टेयर खाद गड्ढ़ा खाते की भूमि सुरक्षित भूमि होने के कारण उक्त आराजी पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना न्याय हित में आवश्यक है। इस अवसर पर प्रार्थना पत्र देने वालों में अंगेज सिंह, रवि राजभर, हरिश्चंद्र, दयाशंकर,लालमन, रामबदन, शर्मीला, सीमा, अवनीश सिंह विक्की आदि थे।

janhitkari.ambari

Jun 30 2024, 20:29

आजमगढ़ : नहर बिभाग के मेट की सदरुद्दीनपुर में भव्य विदाई समारोह



सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर हैट पर नहर विभाग में मेट रहे परवेज अहमद के सेवा निवृति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धीरेंद्र कुमार जेई ,इंद्रजीत यादव जिलेदार,दुर्गा प्रसाद पेशकार जियावन यादव सीजपाल, मोहम्मद खालिद अरविंद राय सीजपाल,ग्राम प्रधान उस्मान अहमद , विंदशेखर चौहान,जुबेर अहमद, अच्छू भाई, पारसनाथ यादव बेलदार घनश्याम यादव पूर्व प्रधान राकेश यादव एडवोकेट,आदि क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । वक्ताओ ने कहा ऐसे ही ईमानदार और कर्मठ कर्मचारी की अपेक्षा करते हैं। ऐसी चर्चा लोगों में बनी रही उनकी ईमानदारी की बात करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की गई, क्षेत्र वासियों ने काफी भावुक मन से उनकी विदाई की ।