*ब्लड कंपोनेट यूनिट तैयार, लाइसेंस का इंतजार*
भदोही- महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट बनकर तैयार हो गई है। लाइसेंस न मिलने के कारण अभी तक संचालन नहीं हो सका है, हालांकि विभाग ने लाइसेंस के लिए शासन को पत्र लिखा है। इसके लिए जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के एक डाॅक्टर और तीन स्वास्थ्यकर्मी वाराणसी के पंडित दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में प्रशिक्षण ले चुके हैं। यूनिट में सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं।
जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सामने ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट बनाया गया है। यूनिट के संचालन के बाद डेंगू मरीजों को जिले में प्लाज्मा उपलब्ध होगा। यूनिट में मशीनें लगा दी गई हैं। शासन से लाइसेंस मिलते ही जांच शुरू होगी। जिसमें प्लाज्मा टेस्टिंग मशीन के साथ एलाइजा जांच करने वाली मशीन और अन्य मशीनें शामिल हैं। 26 जुलाई को सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार और टीम ने यूनिट में टंपरेचर टेस्टिंग की थी। जिसके बाद अब यूनिट संचालन को लगभग तैयार हो चुका है। शासन से आई मशीनों के इंस्टालमेंट की प्रक्रिया पूरी की जानी शेष है। शासन से लाइसेंस मिलते ही मशीन इंस्टालमेंट होगा। इसके लिए शासन को पत्राचार किया गया है। यूनिट शुरू होने से मरीजों को जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। अल्प समय में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी की रिपोर्ट मिलने से दवाएं भी शुरू हो जाएंगी। अस्पताल में प्रतिदिन 800 से एक हजार की ओपीडी होती है।
शासन स्तर से क्रय की गई मशीनें
ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट में शासन स्तर से सारी मशीनें क्रय की गई है। जिसमें प्लेटलेट्स निर्माण, प्लेटलेट्स रखने सहित अन्य मशीने आई है। जिसमें डीप फ्रीजर 80 डिग्री, प्लाज्मा रखने के लिए और सेंटी फ्यूज मशीन, ब्लड प्लाज्मा को मिक्स करने की मशीन, प्लाज्मा ब्लड को अलग करने की मशीन, डेंगू जांच की मशीनें आदि हैं।
जिला चिकित्सालय में पहली एलाइजा टेस्ट
जिला चिकित्सालय में पहली बार एलाईजा टेस्ट किया जाएगा। बीते साल रिकार्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। तमाम मरीजों को प्लाज्मा के लिए गैर जनपदों का रुख करना पड़ा था। लेकिन इस बार ऐसे मरीजों को यहीं पर सुविधाएं मिलेगी। यूनिट का संचालन होने के बाद ही जिला चिकित्सालय में मरीजों को प्लाज्मा मिलेगा।
यूनिट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मशीने लगा दी गई है। शासन से लाइसेंस मिलते ही मशीनों को इंस्टालमेंट कर यूनिट का संचालन शुरु किया जाएगा। यूनिट में प्रशिक्षित कर्मी तैनात होंगे,जो प्रशिक्षिण प्राप्त कर चुके हैं - डॉ. राजेंद्र कुमार, सीएमएस, जिला अस्पताल।
Aug 17 2024, 17:09