देवघर- ग्राम प्रधान मूल रैयत प्रधान संघ की बैठक इनडोर स्टेडियम में की गई।

देवघर: ग्राम प्रधान मूल रैयत प्रधान संघ की बैठक शनिवार को इंडोर स्टेडियम के सभागार जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में की गई। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए प्रधानों ने कहा कि प्रधानो की सम्मान राशि बढ़ोतरी कर संघ के पुराने मांग को पूरा करने का कार्य किया है। वहीं संघ ने मंत्री हफिजूल हसन के प्रति भी आभार जताया कि इनके प्रयास से ही प्रधानों की सम्मान राशि में बढ़ोतरी हुई । वही सम्मान समारोह के लिए मंत्री से मुलाकात कर समय ,स्थान,तिथि तय करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मंत्री हफिजूल हसन को सम्मानित किया जाएगा।बैठक में पुरुषोत्तम मिश्रा, जयप्रकाश तिवारी, मुस्ताक अहमद, रामानंद राय, राजेश्वर नरोने,वशिष्ठ राय,नवल किशोर राय, भोला नाथ सिंह,कृष्ण कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, अविनाश चंद्र राय, महमूद मियां, मोहिब खान, सहित जिले के सभी प्रधान उपस्थित थे।
देवघर- मंत्री हफीजुल हसन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवियों को प्रशस्ति देकर पुरस्कृत किया
देवघर: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य तथा निबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार हफीजुल हसन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आप सभी जिलावासियों जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं तमाम देवघर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। आगे उन्होंने उन सभी अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन है, जिनके त्याग एवं बलिदान के बदौलत हम आज एक सम्प्रभु, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य के नागरिक हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, धरती आबा-बिरसा मुण्डा, सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीर सपूतों, फूलो-झानो जैसी वीरांगणाओं, अमानत अली, सलामत अली एवं शेख हारूण व अन्य अमर महापुरूषों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर अनवरत चलने का प्रण लेते हैं। आगे उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य देश के मानचित्र पर 15 नवम्बर 2000 को 28वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ। अप्रतिम प्राकृतिक सौन्दर्य को समेटे, वन, खनिज सम्पदा से भरपूर इस राज्य का निर्माण यहाँ के किसानों, मेहनतकश मजदूरों, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से हाशिए पर खड़े तबके एवं जनजातीय समुदाय का जीवन स्तर ऊँचा उठाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई। जल, जंगल एवं जमीन के सरोकार से जुड़कर जिले के सर्वांगीण एवं चहुमुखी विकास की परिकल्पना करते हुए विगत 23 वर्षों में हमने कुछ उपलब्धियाँ हासिल की हैं और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। राज्य सरकार द्वारा द्रुत गति से कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावे माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन ने जश्न-ए-आज़ादी के इस स्वर्णिम अवसर पर देवघर जिला में चलाए जा रहे विकास कार्यों तथा उपलब्धियों को संक्षेप में बताते हुए कहा कि झारखण्ड शिक्षा परियोजना के तहत प्रोजेक्ट सम्पूर्णा अन्तर्गत देवघर जिला के तीन विद्यालय क्रमशः 1. आर मित्रा +2 विद्यालय, 2. मातृ मंदिर उच्च विद्यालय एवं 3. कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवधर, को उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल किया गया है। देवघर जिला में नियुक्त 104 में से ग्यारह T.G.T शिक्षकों को तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों में अतिरिक्त प्रतिनियुक्त किया गया है इसके अतिरिक्त 127 P.G.T शिक्षक, 24 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की गई। कक्षा 01 से 12 के सामान्य विद्यार्थियों को वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति कुल लक्ष्य 17381 के विरूद्ध 15383, वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक कक्षा-08 के सामान्य विद्यार्थियों के लिए कुल लक्ष्य 4338 है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 74725 एवं बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर आवास योजना के तहत 1553 सुयोग्य लाभुकों को आवास मुहैया कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना अन्तर्गत 25389 सुयोग्य लाभुकों को आवास मुहैया कराने की कार्रवाई की जा रही है। मृदा एवं जल संरक्षण योजना अन्तर्गत 74 तालाबों का जीर्णाेद्धार, 216 परकोलेशन टैंक, 107 डीप बोरिंग का कार्य कराया गया। झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तहत वैसे घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता जिनके परिवार में मीटर लगे हुए है एवं बिजली यूनिट 200 तक है, उन्हें मुफ्त बिजली दी जा रही है। पथ निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक लगभग 18 कि०मी० पथ तैयार किया जा चुका है 12023-24 एवं 2024-25 में कुल 46 योजनाएँ स्वीकृत है जिसमें 1 योजना पूर्ण हो चुका है, 28 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत वर्ष 2023-24 में कुल 17 पैकेज अन्तर्गत 118 सड़कों का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य जारी है, जिसमें अधिकांश योजनाएँ पूर्ण होने पर है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, देवघर द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत सारवाँ एवं भण्डारो आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना में 11663 अदद एवं देवघर प्रमंडल अन्तर्गत 75316 अद्द घरों में गृह संयोजन किया गया। अपने संबोधन में माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा हुए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1294 नई योजनाएँ स्वीकृत की गई है। उक्त योजत्ता में 100 करोड़ का बजट का प्रावधान है साथ ही पिछले चार सालों में लगभग 3000 कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं सौन्दर्गीकरण कार्य किया जा चुका है। अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण/जीर्णाेद्धार योजना में कुल 91 अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया गया है। 2023-24 में 44 नयी छात्रावास निर्माण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है। अल्पसंख्यकों के आर्थिक क उन्नयन हेतु छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए कियोस्क निर्माण योजना संचालित है। अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए देवघर सहित अन्य जिलों में आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा हुए कार्यों की विवरणी। देवघर जिलान्तर्गत बुद्धा पहाड़ पर विभिन्न पर्यटकीय विकास कार्य प्रगति पर है। देवघर में फुड क्राफ्ट का संचालन इस वर्ष हो जाऐगा। संस्थान के शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने हेतु एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की नियुक्ति कर ली गई है। महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का सफल आयोजन राँची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 08 देशों द्वारा भाग लिया गया। राज्य में झारखण्ड खिलाड़ी पेंशन योजना का प्रारंभ की गई है। झारखण्ड महिला एशियन हॉकी चेम्पियनशीप ट्रोफी-2023 का सफल आयोजन रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 06 देशों द्वारा भाग लिया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेगा स्पोट्स कॉम्प्लेक्स, कुमैठा, देवधर में सभी संरचनाओं के मरम्मति एवं जीर्णाेद्धार कार्य की स्वीकृति दी गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेगा स्पोट्स कॉम्प्लेक्स, कुमैठा, देवघर में 200 बेडेड खेल छात्रावास के मरम्मति एवं जीर्णाेद्धार कार्य की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मधुपुर प्रखण्ड के पंचायत जगदीशपुर के निकट स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई है। राज्य में विभिन्न जिलों में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई है। देवघर जिलान्तर्गत बुद्धा पहाड़ पर विभिन्न पर्यटकीय विकास कार्य प्रगति पर है। राज्य में युवाओं के सामाजिक, मानसिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं खेल विकास हेतु राज्य के सभी गांवों में एक-एक सिद्धो-कान्हु युवा क्लब की स्थापना की जायेगी। झारखण्ड उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी नियुक्ति, (भर्ती एवं सेवाशर्त) नियमावली 2024 का गठन प्रक्रियाधीन है। राज्य प्रशिक्षण केन्द्रों व जिला स्तर के बड़े स्टेडियम में एथलेटिक ट्रैक एवं एस्ट्रोटर्फ अधिष्ठापन का कार्य करया जायेगा ताकि खिलाड़ी अत्याधुनिक खेल संरचना में प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। आगे उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा हुए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ताज होटल के निर्माण हेतु MOU (Lease Agreement) पर हस्ताक्षर हुआ। झारखण्ड सरकार द्वारा राजधानी, राँची के कोर कैपिटल एरिया में 06 एकड़ भूमि पर ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट के साथ आलिशान एवं अत्याधुनिक सुविधाओं वाला 200 कमरों का ताज होटल का निर्माण कराया जायेगा। फ्लाईओवर परियोजना के तहत रॉची शहर के दो व्यस्ततम चौराहें यथा कॉटाटोली चौक एवं बहुबाजार चौक के ऊपर 225 करोड़ की लागत से कुल 2240 मी० लंबे फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में है। राज्य संपोषित मद से कुल 1432 करोड़ रूपये की लागत से मधुपुर, बासुकीनाथ सहित अन्य शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना अंतर्गत अबतक 14,437 परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया गया है। निबंधित श्रमिकों में से 389214 मानवबल दिवस का काम/भुगतान विभिन्न नगर निकायों के माध्यम से किया गया है। पर्यावरण संरक्षण हेतु साहेबगंज जिला में गंगा नदी के तट पर 586 हेक्टेयर भूमि पर कुल 783620 वृक्षारोपन किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य दार्शनिक स्थल यथा बुद्धा पहाड, पनाह कोला मजार, लालगढ़ मजार, गोसुआ मंदिर, जामा शिव मंदिर, सारठ मजार, फागो मंदिर, वभन गामा दुबे मंदिर, लालगढ़ मजार के निकट तालाब घाट, कजरा शिव मंदिर, पिपरा सॉल दुबे मंदिर, नावाडीह-भेड़वा मजार, संघरा मजार, लखना मोहल्ला कर्बला, धर्मराज मंदिर के पर्यटकीय विकास की स्वीकृति झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान की गयी है। साथ्रा ही जिला पुलिस प्रशासन, देवधर का अपराध नियंत्रण में हमेशा से उल्लेखनीय योगदान रहा है। पूरे देश के कई अनसुलझे साईबर अपराध का उद्भेदन किया गया। साईबर अपराध नियंत्रण मामले में देवघर जिला राष्ट्र में सर्वाेपरि रहा है। अन्यान्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, देवघर द्वारा बाया वैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु काँवरियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। अबतक लाखों कॉवरियों द्वारा बाबा वैद्यनाथ का जलार्पण किया गया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि, मिडियाकर्मी एवं जिला देवघर के आम नागरिक धन्यवाद के पात्र है। पुनः एक बार आप सबों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, अध्यक्ष जिला परिषद किरण कुमारी, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा  प्रशांत लायक, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- के सन फ्रांसिस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त
देवघर: बाबा बैद्यनाथ की हृदयस्थली में अवस्थित सन फ्रांसिस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल T.O.R. द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा संदेश में यह कहा गया कि आज के छात्र कल के भविष्य हैं भारत के विकास में इन छात्र-छात्राओं की भूमिका अग्रणी होगी भारत के स्वर्णिक विकास में जाति धर्म सम्प्रदाय ऊंच नीच की संक्रीर्ण दीवारों को ध्वस्त कर अपने उत्तरदायित्व निर्वहण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। ताकि देश का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। इस अवसर पर शहर के काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित थे छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड का अद्भुत नजारा पेश किया गया। जिसे सबों ने काफी पसंद किया। परेड की टुकड़ी का प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा। नन्हे मुन्ने का नृत्य प्रस्तुति काफी आकर्षक का केंद्र रहा ।नटराज सुंदरम गीत पर आधारित भरतनाट्यम की शोभा अद्वितीय थी। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर सबके दिलों को फिर से एक बार देश प्रेम से भर दिया। हिंदी और अंग्रेजी में बच्चों ने जोरदार भाषण देकर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ बच्चों ने ड्रिल डिस्प्ले में भाग लेकर माहौल को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया। और कुछ बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य कर फिर से सबको मोह लिया। साथ ही साथ ताइक्वांडो मैं सम्मिलित छात्र-छात्राओं द्वारा काफी वीरतापूर्ण प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई विद्यालय में प्राचार्य फादर प्रसनजीत टोप्पो T.O.R. द्वारा आने वाले समस्त गणमान्य लोगों का कार्यक्रम सम्मिलित सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
देवघर- भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व महापुरुषों के प्रतिमा स्थल को साफ सफाई किया।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा में स्वच्छता अभियान चलाकर शहर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई की जिसमें टावर चौक पर गांधी जी भी आई पी चौक वीर कुंवर सिंह पटेल चौक पटेल जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित देवघर विधायक नारायण दास जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय विजया सिंह सचिन सुल्तानिया चंद्रशेखर खवाड़े विनय चंद्रवंशी जूनियर बाबूलाल मरांडी धनंजय खवाड़े आशीष दुबे मनोज भार्गव सौरभ पाठक प्रेम शंकर राय पवन पांडे दशरथ दास अनिल कॉल बबलू कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे
देवघर-डिवाईन पब्लिक स्कूल देवघर के द्वारा लगातार 15वें वर्ष सोमवारी पर की गई काँवारियों की सेवा।
देवघर: नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल देवघर के द्वारा बाबा धाम आने वाले काँवारियों के बीच निःशुल्क फल और शरबत वितरण किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यालय के छात्रों का सहयोग रहा। बच्चों ने काफी उत्साह से इसमें भाग लिया और बोल बम के जयकारों से कांवरियों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने जानकारी दी की डिवाइन पब्लिक स्कूल विगत 15 वर्षों से लगातार प्रत्येक सोमवारी पर विद्यालय के पास और कांवरिया पथ खजुरिया स्थित भूत बंगला में देवघर आने वाले कांवरियों की सेवा करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार चारों सोमवारी पर विद्यालय प्रबंधन ने कांवरियों के बीच फल और शरबत का वितरण किया। इस कार्यक्रम में बच्चे भी शामिल रहते हैं जिससे बच्चों के अंदर सेवा भाव का विकास होता है। बच्चे अपनी संस्कृति को भी समझ पाते हैं। ममता किरण ने श्रावण मास में लगने वाले एक माह के श्रावण मेले को देवघरवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात कही क्योंकि देवघरवासियों के पास पूरे एक माह तक शिव भक्तों और दूर-दूर से आए कांवरियों की सेवा करने का अवसर होता है। जिससे वैसे लोग जो कहीं तीर्थ करने बाहर नहीं जा सकते देवघर में रहकर ही शिव भक्तों की सेवा कर चार धाम यात्रा का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए जिनसे जितना हो सके कांवरियों की सेवा करनी चाहिए। ममता किरण ने भगवान शिव से कामना की कि विद्यालय परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे और विद्यालय आगे भी निरंतर ऐसे ही शिव भक्तों की सेवा करता रहे।
देवघर-जिले के सभी 194 पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 15 अगस्त तक सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 तक विशेष कैम्प का होगा आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 12 अगस्त को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखण्डवार तरीके से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवेदनों को ऑनलाईन अपडेट करते हुए योजना से सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित करें। साथ ही निःशुल्क फॉर्म के जगह पैसे मांगे जाने के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निदेश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर अपना आवेदन कैम्प के अलावा सीएससी केन्द्र एवं पंचायत व प्रखण्ड में ऑफलाईन या ऑनलाईन जमा कर सकते हैं। साथ ही कैम्प का आयेाजन जिले के सभी प्रखण्डों, नगर निगम व नगर परिषद के सभी वार्डों में 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। आगे उपायुक्त संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी पंचायतों एवं नगर निगम के वार्डों में संचालित विशेष कैम्प के कार्यों की मॉनिटरिंग सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड स्तर के कार्यों की निगरानी सभी अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे। आगे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है कि फॉर्म निःशुल्क उपलब्ध है। साथ ही ऑनलाइन https://www.Jharkhand.gov.in/wcd वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या पीडीएफ से भी जेरॉक्स कॉपी करा सकते हैं। साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है, ताकि प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से सुयोग्य लाभुकों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में लाभुकों से फॉर्म के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जानी है। फॉर्म के लिए लाभुकों से पैसे मांगे जाने पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में योजना से संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराकर संबंधित आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को निःशुल्क फॉर्म वितरण के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आमजनों से अपील है कि आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से ही निःशुल्क फॉर्म प्राप्त करें, किसी बिचौलिये के माध्यम से पैसे देकर फॉर्म नहीं खरीदें, कोई भी व्यक्ति फॉर्म के लिए पैसा की मांग करता है तो तत्काल अपने प्रखंड के बीडीओ और सीओ को सूचित करें, ऐसे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर आशीष अग्रवाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुधा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरीता भारती, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला के अवसर आज चौथी सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने सम्पूर्ण रुटलाइन का किया पैदल निरीक्षण।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के चौथी सोमवारी को लेकर सम्पूर्ण रुटलाइन पैदल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने नंदन पहाड़, कालीबाड़ी, बरमसिया, सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवराम झा चौक, शिवगंगा सरोवर, क्यू काम्प्लेक्स, नेहरू पार्क व बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आगे उपायुक्त ने रुटलाइन में श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधा की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सोमवारी के जलार्पण को लेकर अपने अभिवावकों के साथ बच्चे के बीच उपायुक्त ने चॉकलेट का वितरण किया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम उपायुक्त श्री विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ रुटलाइन के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभी होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि चौथी सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जा सके। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आखिरी सोमवारी को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम रूप से जलार्पण कराने के उद्देश्य से एक्टिव रहने की आवश्यकता हैं। इस दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं अलावा संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- श्रावणी मेला को लेकर महिला पतंजलि समूह ने भी श्रद्धालु बम की सेवा की।
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी मैं मैं काफी भीड़ देखी गई जहां जिला प्रशासन कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधा की हुई थी वही देवघर के NGO एवं स्वयंसेवी संस्थाएं कॉवरियॉ बंधु की सेवा में लगे हुए थे इसी में महिला पतंजलि समूह के कार्यकर्ता भी बम श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए थे नींबू पानी चाय फल का आदि का वितरण श्रद्धालुओं मैं कर रहे थे इस कार्य में महिला पतंजलि समूह के आरती पाठक अंबिका झा पुष्पा बरनवाल मंजू बरनवाल पुनीता मुन्नी प्रेमलता आदि शामिल थी ।
देवघर- चौथी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देखे गए
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण को लेकर शिव भक्तों का महाकुंभ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उफान मारते रहे। आस्था श्रद्धा भावना और विश्वास की एक अनोखी संगम देखी गई । कांवरियों का भीड़ इस कदर देखी गई की जिला प्रशासन अलर्ट मोड में सभी होल्डिंग पॉइंट पर डटे रहे साथ ही उपायुक्त विशाल सागर पूरी रात पूरे मेले क्षेत्र में अपने नजर बनाऐ हुए थे शिव भक्तों की कतार लगभग 6 किलोमीटर तक लगी रही भक्तों को नंदन पहाड़ B.Ed कॉलेज के रास्ते क्यु कंपलेक्स से गर्भ ग्रह में प्रवेश कराया गया अरघा के माध्यम से काफी सुगमता से  भक्त जनों को कराया गया भक्त जलार्पण कर अपने मनोवांचित फल की कामना करते रहे वही काफी संख्या में भक्तों ने बाय्ह अरघा के माध्यम से भी जलार्पण किया मंदिर प्रांगण सिर्फ भक्तों से पटा रहा जहां बोल बम हर हर महादेव जय शिव का जय घोष पूरे मंदिर परिसर में गूंजता रहा।
देवघर- जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अहम बैठक की गई।
देवघर: जनता दल यूनाइटेड की बैठक होटल सौरभ प्लाजा होटल के सभागार में जिला अध्यक्ष सतीष दास की अध्यक्षता में किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार उपस्थित थे ! आज की हस बैठक में निम्न लिखित प्रस्ताव लिया गया अगामी विधान सभा चुनाव में देवघर जिला एवं संथाल परगना से जद यू दो से तीन सीट लडेगी इसके लिए प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर पार्टी के प्रचार प्रसार कर माहौल बनाया जाय और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को अवगत किया जाय ! वहीं देवघर से कामेश्वर नाथ दास ने दावा पेश किया जर मुंडी से त्रिवेणी वर्मा एवं बबीता राव पटेल ने लिखित रूप से आवेदन देकर दावा पेश किया मधुपुर से जयन्त राव पटेल जन्मजय पांडेय ने लिखित रूप से दावा पेश किया ! इस अवसर पर श्रवण कुमार ने कहा कि हम संथाल परगना से तीन सीट लड़ेंगे देवघर जरमुंडी एवं मधुपुर लड़ेंगे प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार आज से ही शुरू कर दे हम प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर भाजपा गठबंधन के तहत ये तीनो सीट जद यू के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से वार्ता कर दिया जाय ! विधान सभा चुनाव का घोषणा 10 से पन्द्रह दिन में हो जायेगा ! आज की इस बैठक में रंजीत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवा वर्ग ज द यू की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें मुख्य रूप से जयन्त भारती राजहंस कुमार पंचानन वर्णवाल पी युस कुमार सुमन कुमार विजय कुमार मोहन कुमार किशोर यादव आदि युवा वर्ग ने सदस्यता ग्रहण किया ! इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव बेनी माधव झा प्रवक्ता जयन्त राव पटेल मिथिलेश म हथा अनुप कुमार लाल चन्द्रकांत सिंह उदय खवाड़े गोविन्द दास तुलसी पोदार जन्मजय पांडेय इन्द्रावती देवी राम कुमार राव दशरथ राउत मिथिलेश मिश्रा अनवर अली शैलेष झा सहित दर्जनो कार्य कर्ता उपस्थित थे ।